scorecardresearch

HDFC Life, STAR Health, Niva Bupa समेत ये इंश्‍योरेंस स्‍टॉक बने ब्रोकरेज की पसंद, GST रिफॉर्म से फोकस में सेक्‍टर

Insurance Sector Outlook : आज के सेशन में इंश्योरेंस कंपनियों के शेयर फोकस में हैं. इनमें आज अच्छी तेजी देखने को मिल रही है. असल में व्यक्तिगत लाइफ इंश्‍योरेंस और हेल्‍थ इंश्‍योरेंस पॉलिसी के प्रीमियम अब सस्ते हो जाएंगे.

Insurance Sector Outlook : आज के सेशन में इंश्योरेंस कंपनियों के शेयर फोकस में हैं. इनमें आज अच्छी तेजी देखने को मिल रही है. असल में व्यक्तिगत लाइफ इंश्‍योरेंस और हेल्‍थ इंश्‍योरेंस पॉलिसी के प्रीमियम अब सस्ते हो जाएंगे.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
insurance stocks, HDFC Life, SBI Life, LIC, Niva Bupa, Max Financial, GST Reform, Life Insurance GST Free, Health Insurance GST Free

Insurance Sector : सेविंग्स प्लान पर भी छूट मिलना एक बड़ा सरप्राइज है. इससे उन कंपनियों को फायदा होगा जो पारंपरिक बिजनेस में मजबूत हैं. (AI Image)

Insurance Stocks in Focus, GST New Rates : आज के सेशन में इंश्योरेंस कंपनियों के शेयर फोकस में हैं. इनमें आज अच्छी तेजी देखने को मिल रही है. असल में व्यक्तिगत लाइफ इंश्‍योरेंस और हेल्‍थ इंश्‍योरेंस पॉलिसी के प्रीमियम अब सस्ते हो जाएंगे. जीएसटी रिफॉर्म के बाद अब इन इंश्‍योरेंस प्रोडक्‍ट को गुड्स एंड सर्विसेज टैक्‍स (जीएसटी) से छूट दे दी गई है. इस खबर के बाद आज इन सेक्टर को लेकर निवेशकों का सेंटीमेंट मजबूत हुआ है. आज ट्रेडिंग में ICICI Lombard, ICICI Prudential, LIC, HDFC Life,SBI Life के शेयर बढ़त के साथ र्टेड कर रहे हैं. ब्रोकरेज हाउस का भी नजरिया सेक्‍टर (Insurance Sector) को लेकर पॉजिटिव है.

New GST Rates 2025-26: कौन-सी चीजें अब होंगी सस्ती, और किन पर बढ़ेगा टैक्स, 75 FAQ के जरिए समझिए न्यू जनरेशन जीएसटी रिफॉर्म

मोतीलाल ओसवाल के टॉप पिक्‍स

Advertisment

सरकार ने अब रिटेल हेल्थ इंश्योरेंस और रिटेल लाइफ इंश्योरेंस पर GST पूरी तरह हटा दिया है. पहले इन पर 18% टैक्स लगता था. मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि अब ITC (इनपुट टैक्स क्रेडिट) नहीं मिलेगा, इसलिए टैक्स छूट का पूरा फायदा ग्राहकों तक पहुंचे, यह जरूरी नहीं है. लेकिन हेल्थ इंश्योरेंस कंपनियों को ज़्यादा कमाई और लाइफ इंश्योरेंस कंपनियों को पॉलिसी जारी रखने से फायदा होगा, जो इस असर को संतुलित कर सकता है.

GST रिफॉर्म : दूध, ब्रेड, कैंसर की दवाओं से स्कूल के सामान तक, 22 सितंबर से ये प्रोडक्‍ट होंगे जीएसटी फ्री, फुल लिस्‍ट

अगर इंश्योरेंस कंपनियां टैक्स छूट का पूरा फायदा ग्राहकों को न भी दें, तब भी प्रीमियम में अच्छी-ख़ासी कमी दिखेगी. इससे पॉलिसी लेने वालों और नए ग्राहकों के लिए बीमा सस्ता होगा और माग बढ़ेगी. नियर टर्म में कुछ चुनौतियां हो सकती हैं, जैसे 22 सितंबर से पहले वाली पॉलिसी रिन्यूअल, पिछले एक महीने में बेची गई पॉलिसियों का कैंसिल होना, और नई पॉलिसियाँ खरीदने में देर करना. इससे कंपनियों के कैया फ्लो पर असर पड़ सकता है.

ब्रोकरेज का कहना है कि आने वाले समय में F&O नियमों की सख़्ती से वॉल्यूम पर असर पड़ सकता है. लेकिन बेहतरढांचा और पारदर्शिता बढ़ने से रिटेल निवेशकों की भागीदारी बढ़ेगी, जिससे मार्केट से जुड़े संस्थानों को फायदा होगा. ब्रोकरेज का कहना है कि जनरल इंश्योरेंस कंपनियों को फायदा होगा क्योंकि गाड़ियों पर GST घटने से गाड़ियों की बिक्री बढ़ेगी. ब्रोकरेज इंश्योरेंस सेक्टर को लेकर पॉजिटिव है.

टॉपपिक्‍स :HDFC Life औरNiva Bupa

GST On Vehicles : कारों, बाइक्स, थ्री-व्हीलर और ट्रैक्टर्स पर अब कितना लगेगा जीएसटी? सवाल-जवाब से दूर होगा कनफ्यूजन

जेएम फाइनेंशियल के टॉप पिक्‍स 

ब्रोकरेज हाउस जेएम फाइनेंशियल का कहना है कि पहले सिर्फ टर्म प्लान और हेल्थ प्लान पर GST घटाने की बात कही जा रही थी, लेकिन सेविंग्स प्लान पर भी छूट मिलना एक बड़ा सरप्राइज है. इससे उन कंपनियों को फायदा होगा जो पारंपरिक बिजनेस में मजबूत हैं,जैसे MAX फाइनेंशियल और HDFC Life. इस छूट के बाद पारंपरिक सेविंग्स प्रोडक्ट्स (इंश्‍योरेंस बेस्‍ड) अब फिक्स्ड डिपॉजिट और म्यूचुअल फंड्स के मुकाबले और भी आकर्षक हो जाएंगे.

ICICI Bank के साथ कमाई का मौका, ये बैंकिंग स्‍टॉक दे सकता है 20% रिटर्न

हेल्थ इंश्योरेंस में मुनाफा मीडियम टर्म में थोड़ा दब सकता है, लेकिन हेल्थकेयर वैल्यू चेन (जैसे दवाइयां, इलाज आदि) पर भी GST घटने या माफ होने से यह असर कम हो जाएगा. लंबे समय में यह फैसला हेल्थ इंश्योरेंस की पहुंचबढ़ाएगा. ब्रोकरेज ने इस सेक्‍टर में STAR Health को टॉप पिक बताया है.

टॉप पिक्‍स :Max Financial Services, HDFC Life, STAR Health

(Disclaimer: स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दिए गए हैं. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Lic Star Health Hdfc Life GST New Rates Insurance Sector Gst