scorecardresearch

ICICI Bank के साथ कमाई का मौका, ये बैंकिंग स्‍टॉक दे सकता है 20% रिटर्न

Buy ICICI Bank : निवेश के लिए मजबूत बैंकिंग स्‍टॉक की तलाश में हैं तो आईसीआईसीआई बैंक पर नजर रख सकते हैं. मोतीलाल ओसवाल ने इस बैंक स्‍टॉक में खरीदारी की सलाह देते हुए 20 फीसदी रिटर्न की उम्‍मीद जताई है

Buy ICICI Bank : निवेश के लिए मजबूत बैंकिंग स्‍टॉक की तलाश में हैं तो आईसीआईसीआई बैंक पर नजर रख सकते हैं. मोतीलाल ओसवाल ने इस बैंक स्‍टॉक में खरीदारी की सलाह देते हुए 20 फीसदी रिटर्न की उम्‍मीद जताई है

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
ICICI Bank, ICICI Bank Stock Price, Buy ICICI Bank, Banking Stock, आईसीआईसीआई बैंक, motilal oswal on icici bank, ICICI Bank Stock Target Price

ICICI Bank : बैंक के टेक्नोलॉजी में निवेश से लगातार प्रोडक्टिविटी बढ़ी है और खर्च भी सुधरे हैं. एसेट क्वालिटी कंट्रोल में है (Reuters)

ICICI Bank Stock Price : अगर आप निवेश के लिए किसी मजबूत बैंकिंग स्‍टॉक की तलाश में हैं तो आईसीआईसीआई बैंक पर नजर रख सकते हैं. ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने इस बैंक स्‍टॉक में खरीदारी की सलाह देते हुए 20 फीसदी रिटर्न की उम्‍मीद जताई है. ब्रोकरेज ने शेयर के लिए 1,670 रुपये टारगेट प्राइस तय किया है. जबकि शेयर कल 1,394 रुपये पर बंद हुआ था. ब्रोकरेज का कहना कि सेक्‍टर में मौजूद कई चुनौतियों के बाद भी बैंक का मजबूत प्रदर्शन जारी है. साथ ही ऐसे कई फैक्‍टर हैं जो आगे भी बैंक की ग्रोथ को सपोर्ट कर रहे हैं.  

Mazagon Dock ने 3 साल में दिया 1,375% रिटर्न, मल्‍टीबैगर स्‍टॉक में अभी भी कमाई का मौका, 41% तेजी की उम्‍मीद

ब्रोकरेज क्‍यों है बैंक पर बुलिश 

Advertisment

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) का मजबूत प्रदर्शन जारी है. पिछले कुछ सालों से बैंक लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है, भले ही सेक्टर में कई चुनौतियां रही हों, जैसे अनसिक्‍योर्ड लोन की क्‍वालिटी से जुड़ी दिक्कतें, सिस्टम में धीमी ग्रोथ, लायबिलिटी की बढ़ोतरी, या NIM (नेट इंटरेस्ट मार्जिन) पर दबाव. FY26 की पहली तिमाही में बैंक का NIM सिर्फ 7 बेसिस प्‍वॉइंट घटा, जबकि बाकी बैंकों में डबल डिजिट गिरावट देखने को मिली.

Vikran Engineering के शेयर में ट्रेडिंग शुरू, आईपीओ प्राइस से 3% बढ़कर हुआ लिस्ट, क्या करें निवेशक?

बैंक के एसेट मिक्स में सुधार है और बिजनेस बैंकिंग व चुनिंदा रिटेल सेगमेंट में अच्छी ग्रोथ है. इन सबने बैंक को मजबूत मुनाफा कमाने की स्थिति में रखा है. बैंक के टेक्नोलॉजी में निवेश से लगातार प्रोडक्टिविटी बढ़ी है और खर्च (कास्‍ट रेश्‍यो) भी सुधरे हैं. एसेट क्वालिटी कंट्रोल में है और बैंक के पास अभी भी 13,100 करोड़ रुपये (कुल लोन का 1%) का अतिरिक्त प्रोविजंस मौजूद है.

अनुमान है कि FY27 में बैंक का RoA (रिटर्न ऑन एसेट्स) 2.3% और RoE (रिटर्न ऑन इक्विटी) 16.7% रहेगा. इसी आधार पर, ब्रोकरेज ने बैंक स्‍टॉक पर BUY रेटिंग (Buy ICICI Bank) दी है और टारगेट प्राइस 1,670 रुपये तय किया है. 

GST काउंसिल मीटिंग आज से, कौन से प्रोडक्‍ट हो सकते हैं सस्‍ते और कौन से महंगे, हर डिटेल

बैंक के साथ पॉजिटिव फैक्‍टर्स 

लोन ग्रोथ बेहतर है : FY26 से FY28 तक लगभग 16% की सालाना औसत ग्रोथ (CAGR) का अनुमान.

बिजनेस बैंकिंग : बैंक की ग्रोथ का मुख्य इंजन बनकर उभरा है.

रिटेल बिजनेस पर फोकस : छोटे-छोटे रिटेल ग्राहकों पर ध्यान, CASA (करंट अकाउंट – सेविंग अकाउंट) की गिरावट बाकी बैंकों से कम रही.

NIM : नेट इंटरेस्ट मार्जिन पर थोड़ा दबाव है, लेकिन बैंक ने फंडिंग कॉस्ट (पैसे जुटाने की लागत) पर सख्त नियंत्रण रखा है.

खर्च (Opex) : अभी भी खर्च में ग्रोथ, रेवेन्‍यू की ग्रोथ से कम है, जिससे कॉस्ट-टू-इनकम रेश्यो घटकर 37.8% पर आ गया.

निवेश के लिए मोतीलाल ओसवाल ने चुने 5 दमदार स्‍टॉक, 1 साल में दे सकते हैं 27 से 48% रिटर्न

डिजिटल प्लेटफॉर्म : भविष्य की अगली पीढ़ी की ग्रोथ को आगे बढ़ा रहे हैं.

एसेट क्वालिटी स्थिर : मजबूत अंडरराइटिंग से क्रेडिट कॉस्ट पर नियंत्रण बना रहेगा.

कैपिटल रेश्यो : पूंजी अनुपात मजबूत है और अलग-अलग सेगमेंट का प्रदर्शन संतुलित है.

MD&A : समझदारी से की गई ग्रोथ और मजबूत सेफ्टी बफर बैंक के प्रदर्शन को टिकाऊ बनाए रखते हैं.

(Disclaimer: स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दिए गए हैं. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

ICICI Bank Stock Price Buy ICICI Bank Icici Bank