scorecardresearch

Hero MotoCorp Result: हीरो मोटोकॉर्प का नेट प्रॉफिट 50% बढ़ा, 100 रुपये का अंतरिम डिविडेंड घोषित

Hero MotoCorp Q3 Results: हीरो मोटोकॉर्प ने तीसरी तिमाही में 1093 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है. कंपनी की टोटल इनकम भी 20% से ज्यादा बढ़ी है.

Hero MotoCorp Q3 Results: हीरो मोटोकॉर्प ने तीसरी तिमाही में 1093 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है. कंपनी की टोटल इनकम भी 20% से ज्यादा बढ़ी है.

author-image
Viplav Rahi
New Update
Hero MotoCorp, Hero MotoCorp Result, हीरो मोटोकॉर्प, तिमाही नतीजे

Hero MotoCorp Q3FY24 Results: देश की प्रमुख टू-व्हीलर बनाने वाली कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने शानदार तिमाही नतीजों का एलान किया है. (File Photo: Reuters)

Hero MotoCorp Q3FY24 Results: देश की प्रमुख टू-व्हीलर बनाने वाली कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने शानदार तिमाही नतीजों का एलान किया है. 31 दिसंबर को खत्म तीसरी तिमाही के दौरान कंपनी के नेट प्रॉफिट में करीब 50 फीसदी का उछाल देखने को मिला है. इसी दौरान कंपनी की कुल आय (Total Income) भी 20 फीसदी से ज्यादा बढ़ी है. हीरो मोटोकॉर्प ने बताया है कि तीसरी तिमाही के दौरान उसकी बिक्री में चौतरफा उछाल आया है. 

कुल आय और मुनाफे में शानदार इजाफा 

अक्टूबर से दिसंबर 2023 के दौरान हीरो मोटोकॉर्प ने 1,093 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया, जबकि पिछले साल की समान अवधि में कंपनी का शुद्ध लाभ 726 करोड़ रुपये रहा था. इस हिसाब से कंपनी के नेट प्रॉफिट में सालाना आधार पर 50 फीसदी से ज्यादा का उछाल दर्ज किया गया है. 31 दिसंबर 2023 को खत्म तिमाही के दौरान हीरो मोटोकॉर्प की कुल आय 10,031 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 8,300 करोड़ रुपये रही थी. इस हिसाब से कंपनी की टोटल इनकम में सालाना आधार पर 20.85 फीसदी का इजाफा हुआ है.

Advertisment

Also read : Home Loan EMI: क्या इस साल कम होगी आपकी ईएमआई? अगले कुछ महीनों में क्यों सस्ता हो सकता है होम लोन

100 रुपये / शेयर का अंतरिम डिविडेंड

कंपनी ने तीसरी तिमाही में 14.6 लाख मोटरसाइकिलें और स्कूटर बेचे जो सालाना आधार पर 18 फीसदी की वृद्धि को दर्शाता है. कंपनी के निदेशक मंडल ने 75 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम लाभांश (interim dividend) और 25 रुपये प्रति शेयर का स्पेशल डिविडेंड घोषित किया है.दोनों को मिला दें तो कंपनी ने 100 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंट घोषित किया है. कंपनी ने कहा है कि यह डिविडेंड उसके चेयरमैन एमेरिटस (Chairman Emeritus) बृजमोहन लाल मुंजाल के शताब्दी वर्ष के मौके पर जारी किया गया है. 

Also read : LIC: बीमारू नहीं अब मल्टीबैगर है ये स्टॉक, RIL-TCS के साथ टॉप 5 क्लब में हुआ शामिल

अपर प्रीमियम मॉडलों की उत्पादन क्षमता बढ़ाएगी कंपनी

हीरो मोटोकॉर्प ने अपने पार्ट्स एक्सेसरीज एंड मर्चेंडाइज (PAM) कारोबार का विस्तार करने की योजना का भी एलान किया है, जिसके लिए 600 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा. कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) निरंजन गुप्ता ने कहा, 'प्रीमियम सेगमेंट में हमारे हाल में लांच प्रोडक्ट्स को शुरुआती दौर में काफी सफलता मिली है. हम अपने अपर प्रीमियम मॉडलों की उत्पादन क्षमता को और बढ़ाने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम बेस्ट इन क्लास फिजिटल (phygital) कस्टमर एक्सपीरियंस पर खास ध्यान दे रहे हैं, जिसके जरिए कंपनी अपने प्रीमियम पोर्टफोलियो और ब्रांड को और मजबूत करना जारी रखेगी. गुप्ता ने उम्मीद जताई कि भविष्य में कंपनी के मार्जिन और बेहतर होंगे, जिससे ग्रोथ को रफ्तार मिलेगी.

Also read : Bharat Ratna: पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह, पीवी नरसिम्हा राव और वैज्ञानिक एमएस स्वामीनाथन को मिलेगा भारत रत्न, पीएम मोदी ने किया एलान

100 शहरों तक हुआ कंपनी के EV बिजनेस का विस्तार

उन्होंने कहा कि हीरो मोटोकॉर्प के ईवी बिजनेस का विस्तार देश के 100 शहरों तक हो चुका है. इसके अलावा कंपनी एथर एनर्जी के साथ मिलकर चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण भी तेजी से कर रही है. उन्होंने कहा, 'आने वाले वित्त वर्ष के दौरान हम मिड और अफोर्डेबल सेगमेंट में भी नए प्रोडक्ट लॉन्च करेंगे. गुप्ता ने उम्मीद जताई कि आने वाले दिनों में कंपनी की ग्रोथ तेज होगी और बाजार हिस्सेदारी भी बढ़ेगी. उन्होंने यह भी कहा कि सरकार ने अपने हालिया अंतरिम बजट में बुनियादी ढांचे के विकास पर काफी जोर दिया है, जिससे कारोबार के लिए बेहतर आर्थिक माहौल बना है. इससे ग्रोथ रेट बढ़ेगी और नए रोजगार भी मिलेंगे. शुक्रवार को हीरो मोटोकॉर्प का शेयर बीएसई पर 2.05 प्रतिशत बढ़कर 4,908.50 रुपये पर बंद हुआ.

Hero Motocorp