/financial-express-hindi/media/media_files/2025/02/13/5VeVgfP8Tn8ok2d1R2M5.jpg)
मुंबई में एल्युमीनियम स्मेल्टिंग फैक्ट्री के बाहर काम करता एक वर्कर. Photograph: (File Photo : Reuters)
Hindalco Industries Q3 Results : हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में शानदार प्रदर्शन किया है. कंपनी का कन्सॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 60% बढ़कर 3,735 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 2,331 करोड़ रुपये था. यह ग्रोथ मुख्य रूप से भारत के कारोबार की मजबूत प्रदर्शन के कारण हुई है. कंपनी की कुल आय भी बढ़कर 58,899 करोड़ रुपये हो गई, जबकि पिछले साल यह 53,088 करोड़ रुपये थी.
ऑपरेशनल एफीशिएंसी में सुधार
हिंडाल्को के एल्यूमिनियम अपस्ट्रीम कारोबार ने रिकॉर्ड 4,222 करोड़ रुपये का EBITDA दर्ज किया, जो सालाना आधार पर 73% की ग्रोथ दिखाता है. EBITDA मार्जिन भी 42% तक पहुंच गया, जो पूरी इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा है. वहीं, कॉपर बिजनेस ने भी 18% की ग्रोथ के साथ 777 करोड़ रुपये का EBITDA हासिल किया. एल्यूमिनियम ऊंची कीमतों के कारण नोवेलिस की रेवेन्यू बढ़कर 4.1 बिलियन डॉलर हो गई, हालांकि इसका EBITDA 19% गिरकर 367 मिलियन डॉलर रह गया.
टोटल एक्सपेंडीचर बढ़ा, फाइनेंस कॉस्ट घटी
दिसंबक तिमाही में कंपनी का टोटल एक्सपेंडीचर बढ़कर 53,563 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल की समान तिमाही में 49,761 करोड़ रुपये था. लेकिन फाइनेंस कॉस्ट (Finance Cost) 944 करोड़ रुपये से घटकर 817 करोड़ रुपये रह गई, जिससे मुनाफे में और सुधार हुआ.
मीनाक्षी कोल माइंस का अधिग्रहण
हिंडाल्को ने इस तिमाही के दौरान मीनाक्षी कोल माइंस का अधिग्रहण किया है, जिससे इसकी कोयले की सप्लाई में मजबूती बनी रहेगी. इसके अलावा, कंपनी की एल्यूमिना रिफाइनरी, एल्यूमिनियम स्मेल्टर एक्सपेंशन और कॉपर स्मेल्टर के एक्सपेंशन की योजनाएं भी सही ढंग से आगे बढ़ रही हैं.
हिंडाल्को इंडस्ट्रीज के मैनेजिंग डायरेक्टर, सतीश पाई ने कहा, “इस तिमाही के दौरान हमारी भारतीय इकाई के शानदार प्रदर्शन ने हमें मजबूत कन्सॉलिडेटेड रिजल्ट घोषित करने में मदद की है. एल्यूमिनियम अपस्ट्रीम बिजनेस ने रिकॉर्ड EBITDA हासिल किया और कॉपर बिजनेस में भी अच्छी ग्रोथ हुई. हमारी मजबूत बैलेंस शीट और असरदार ESG रणनीति लॉन्ग टर्म ग्रोथ के लिए अच्छे संकेत हैं.”
हिंडाल्को ने हाल ही में ‘कॉपर मार्क - JDDS’ सर्टिफिकेशन भी हासिल किया है, जिससे कंपनी के प्रोडक्शन में बेहतर टेक्नॉलजी का इस्तेमाल किए जाने का पता चलता है. इसके अलावा हिंडाल्को को S&P ग्लोबल सस्टेनेबिलिटी ईयरबुक 2025 में टॉप 1% कंपनियों में जगह दी गई है और यह एल्यूमिनियम इंडस्ट्री में दुनिया की सबसे ऊंची ESG स्कोर वाली कंपनियों में शामिल हो गई है.