scorecardresearch

Gold Rate Today: सोना 140 रुपये बढ़कर फिर हुआ 88 हजार के पार, चांदी में 800 रुपये का उछाल, कहां टिकी है निवेशकों की नजर

Gold Rate Today : सोने का भाव गुरुवार को 140 रुपये की तेजी के साथ एक बार फिर से 88,000 रुपये के स्तर को पार कर गया, वहीं चांदी 800 रुपये बढ़कर 98,000 प्रति किलो तक पहुंच गई.

Gold Rate Today : सोने का भाव गुरुवार को 140 रुपये की तेजी के साथ एक बार फिर से 88,000 रुपये के स्तर को पार कर गया, वहीं चांदी 800 रुपये बढ़कर 98,000 प्रति किलो तक पहुंच गई.

author-image
Viplav Rahi
New Update
Gold Rate Today, Silver Rate Today, gold price hike, सोने की कीमत, चांदी की कीमत, gold price in India, सोने की कीमत में तेजी, चांदी का रेट, investment in gold, current gold price trends, सोने का भविष्य

Gold Rate Today: सोने का भाव गुरुवार को एक बार फिर से 88 हजार के पार चला गया. (Image : Pixabay)

Gold Rate Today : सोने ने एक बार फिर से 88 हजार रुपये का स्तर पार कर लिया. गुरुवार को सोने की कीमतों में 140 रुपये की तेजी देखने को मिली, जिससे यह 88,000 रुपये से ऊपर चला गया. चांदी में भी निवेशकों की काफी दिलचस्पी रही और यह 800 रुपये की तेजी के साथ 98,000 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई. ग्लोबल मार्केट्स में मजबूती और सेफ हेवन एसेट्स के प्रति निवेशकों के रुझान से इस उछाल को सपोर्ट मिल रहा है. पिछले कुछ अरसे के दौरान सोने में निवेशकों की बढ़ी दिलचस्पी के कारण भारतीय बाजार में गोल्ड ईटीएफ (Gold ETF) में फंड का नेट इनफ्लो भी रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गया है.  

अंतरराष्ट्रीय बाजारों का असर

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी सोने और चांदी की कीमतों में मजबूती देखी गई. कॉमेक्स (Comex) गोल्ड फ्यूचर्स में अप्रैल डिलीवरी के लिए 15.90 डॉलर प्रति औंस की बढ़त दर्ज की गई, जिससे यह 2,944.60 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. स्पॉट गोल्ड में भी 12.72 डॉलर प्रति औंस या 0.44% की बढ़ोतरी हुई और यह 2,916.76 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करता नजर आया.

Advertisment

ग्लोबल ट्रेड में टैरिफ वॉर से जुड़ी चिंताओं और सुरक्षित निवेश की ओर झुकाव को इस उछाल की मुख्य वजह बताया जा रहा है. HDFC सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट - कमोडिटीज, सौमिल गांधी ने कहा, "सोना अपने हाल के निचले स्तर से उबरकर मजबूत हुआ है, क्योंकि अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा घोषित कई टैरिफ लागू होने वाले हैं, जिससे सेफ हेवन एसेट्स में निवेश की डिमांड बनी हुई है."

Also read : New Income Tax Bill : नया इनकम टैक्स बिल लोकसभा में पेश, अब सेलेक्ट कमेटी करेगी समीक्षा, नियमों में क्या होंगे बड़े बदलाव

डोमेस्टिक मार्केट में सोने-चांदी का हाल

अखिल भारतीय सर्राफा संघ (All India Sarafa Association) के अनुसार दिल्ली सर्राफा बाजार में 99.9% की प्योरिटी यानी शुद्धता वाले सोने की कीमत 140 रुपये बढ़कर 88,100 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. इससे पहले बुधवार को यह 87,960 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. वहीं, 99.5% शुद्धता वाले सोने का भाव 140 रुपये की बढ़त के साथ 87,700 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. चांदी की कीमतों में भी जबरदस्त उछाल देखा गया. यह 800 रुपये की तेजी के साथ 98,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई, जबकि पिछले कारोबारी सेशन में यह 97,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.

Also read : NFO Alert : इस नए Nifty नेक्स्ट 50 इंडेक्स फंड में सब्सक्रिप्शन आज से खुला, बंधन MF के एनएफओ में क्या है खास, किनके लिए सही है ये ऑप्शन

वायदा बाजार में सोने-चांदी की चाल

मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर वायदा कारोबार (Futures Trading) में भी तेजी देखी गई. अप्रैल डिलीवरी वाले गोल्ड फ्यूचर्स 364 रुपये चढ़कर 85,845 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहे थे. चांदी वायदा में भी 191 रुपये की बढ़त देखने को मिली और इसका भाव 95,693 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गया. LKP सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट रिसर्च एनालिस्ट (कमोडिटी एंड करेंसी), जतिन त्रिवेदी ने बताया, "अमेरिकी कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI) डेटा में ज्यादा बढ़ोतरी नहीं होने और फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में जल्द कटौती के संकेत न देने के बावजूद, सोने की कीमतों में तेजी बनी हुई है."

Also read : Modi in US: पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप की मुलाकात पर टिकी हैं सारी नजरें, साझा बयान में होंगे अहम एलान? ये है पूरा कार्यक्रम

इन संभावनाओं पर टिकी हैं निवेशकों की नजरें 

जानकारों के अनुसार निवेशकों की नजरें अब प्रोड्यूसर प्राइस इंडेक्स (PPI) डेटा पर टिकी हैं, जो गुरुवार को देर से जारी होगा. यह डेटा मॉनेटरी पॉलिसी और बुलियन प्राइसेज के मामले में आगे का रुझान तय करने में अहम भूमिका निभा सकता है. कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) की एवीपी - कमोडिटी रिसर्च, कायनात चैनवाला ने कहा, "निवेशक अब PPI डेटा और दूसरे इकनॉमिक इंडिकेटर्स का इंतजार कर रहे हैं, जिससे यह तय होगा कि सोने और चांदी की कीमतों में आगे का रुख क्या रहेगा."

कुल मिलाकर सोने और चांदी की कीमतों में दिख रही मजबूती के पीछे ग्लोबल लेवल पर जारी उथल-पुथल से जुड़ी चिंताओं और व्यापार से जुड़े टेंशन का असर है. निवेशक अब आने वाले आर्थिक आंकड़ों और फेडरल रिजर्व की नीतियों पर नजर बनाए हुए हैं. अगर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अस्थिरता बनी रहती है, तो सोने और चांदी की कीमतों में आगे भी तेजी देखने को मिल सकती है. 

Gold Price In India Gold Price Today In India Gold Gold Price