scorecardresearch

NFO Alert : इस नए Nifty नेक्स्ट 50 इंडेक्स फंड में सब्सक्रिप्शन आज से खुला, बंधन MF के एनएफओ में क्या है खास, किनके लिए सही है ये ऑप्शन

NFO Alert : बंधन म्यूचुअल फंड ने Nifty Next 50 इंडेक्स फंड लॉन्च किया है, जिसमें सब्सक्रिप्शन आज से शुरू हो गया है. क्या आपको इसमें निवेश करना चाहिए?

NFO Alert : बंधन म्यूचुअल फंड ने Nifty Next 50 इंडेक्स फंड लॉन्च किया है, जिसमें सब्सक्रिप्शन आज से शुरू हो गया है. क्या आपको इसमें निवेश करना चाहिए?

author-image
Viplav Rahi
New Update
Tata BSE Quality Index Fund NFO, Tata Mutual Fund new scheme, Tata AMC BSE Quality Fund, best index fund India

NFO Alert : बंधन म्यूचुअल फंड ने एक नया इंडेक्स फंड लॉन्च किया है, जो Nifty Next 50 Index को ट्रैक करेगा. (Image : Pixabay)

Bandhan Mutual Fund launches Nifty Next 50 Index Fund NFO : बंधन म्यूचुअल फंड ने एक नया इंडेक्स फंड लॉन्च करने का एलान किया है. निफ्टी नेक्स्ट 50 इंडेक्स फंड (Nifty Next 50 Index Fund) के नाम से पेश इस NFO में सब्सक्रिप्शन आज यानी 13 फरवरी से ही शुरू हो गया है. यह एक ओपन-एंडेड इंडेक्स फंड है, जो निफ्टी नेक्स्ट 50 इंडेक्स को ट्रैक करेगा. यानी इस NFO में सब्सक्राइब करने पर निवेशकों Nifty 50 से बाहर की उन 50 कंपनियों में निवेश का मौका मिलेगा, जो निफ्टी 50 में शामिल होने की कतार में शामिल मानी जाती हैं. Nifty Next 50 इंडेक्स उन 50 कंपनियों को कवर करता है जो Nifty 50 इंडेक्स से बाहर हैं लेकिन देश की टॉप 100 कंपनियों में शामिल हैं. 

NFO की खासियत और निवेश की रणनीति

बंधन म्यूचुअल फंड के इस नए फंड का उद्देश्य निफ्टी नेक्स्ट 50 टोटल रिटर्न इंडेक्स (Nifty Next 50 Total Return Index) में शामिल कंपनियों के शेयरों में उसी रेशियो में निवेश करना है, जिसमें उन्हें इस इंडेक्स में जगह दी गई है. यानी इस फंड का रिटर्न इस इंडेक्स के टोटल रिटर्न को ही फॉलो करेगा. फंड के मैनेजर नमिश सेठ (Nemish Sheth) हैं, लेकिन एक पैसिव फंड होने की वजह से इसमें कोई एक्टिव फंड मैनेजमेंट नहीं होगा, बल्कि यह पूरी तरह से इंडेक्स को फॉलो करेगा. बंधन म्यूचुअल फंड के CEO विशाल कपूर का कहना है कि Nifty Next 50 Index के जरिये निवेशकों को हाई ग्रोथ पोटेशियल वाली कंपनियों में निवेश का मौका मिलता है. साथ ही इस इंडेक्स में शामिल कंपनियों में आगे चलकर Nifty 50 का हिस्सा बनने की संभावना होती है."

Advertisment

Also read : Home Loan Rate Cut : कम हुई आपके होम लोन की EMI, इन प्रमुख बैंकों ने घटाई ब्याज दर, RBI के फैसले का असर

NFO से जुड़ी जरूरी जानकारी

NFO में सब्सक्रिप्शन खुलने की तारीख : 13 फरवरी 2025

NFO NFO में सब्सक्रिप्शन बंद होने की तारीख : 25 फरवरी 2025

कम से कम लंपसम निवेश : 1,000 रुपये से शुरू

कम से कम SIP इनवेस्टमेंट : 100 रुपये से शुरू (कम से कम 6 इंस्टॉलमेंट)

एग्जिट लोड : 15 दिनों के भीतर रिडेम्प्शन करने पर 0.25% का एग्जिट लोड, इसके बाद कोई चार्ज नहीं

स्कीम की री-ओपनिंग : 3 मार्च 2025 

Also read : New Income Tax Bill 2025: नए इनकम टैक्स बिल की 10 बड़ी बातें, टैक्स स्लैब, TDS से लेकर टैक्स फाइलिंग डेडलाइन तक, क्या है नया?

Nifty Next 50 Index क्यों है खास?

Nifty Next 50 Index भारत के टॉप 100 कंपनियों में 51 से 100वीं रैंक की कंपनियों को शामिल करता है. यह इंडेक्स इस बात का संकेत भी देता है कि आने वाले दिनों में बाजार की कौन सी कंपनियां टॉप 50 में शामिल होने की संभावना रखती हैं. पिछले 9 साल के दौरान इस इंडेक्स की 24 कंपनियां Nifty 50 में शामिल भी हो चुकी हैं.

इस इंडेक्स में FMCG, आईटी, कंज्यूमर डिस्क्रेशनरी (Consumer Discretionary), हेल्थकेयर समेत कई अहम सेक्टर्स की बड़ी कंपनियां शामिल हैं. लिहाजा, इसमें निवेश करने पर डायवर्सिफिकेशन का पूरा फायदा मिलने की उम्मीद रहती है. यह इंडेक्स बीते कई मार्केट साइकिल में Nifty 50 से बेहतर प्रदर्शन कर चुका है. हाल ही में बाजार में 20% तक की गिरावट के चलते यह इंडेक्स अपने 5 साल के औसत से नीचे ट्रेड कर रहा है, जिससे इसमें निवेश करने का यह सही समय हो सकता है.

Also read : Negative Return : इन इक्विटी फंड्स ने 6 महीने में दिया 17 से 22% तक निगेटिव रिटर्न, कई दिग्गज फंड हाउस की स्कीम शामिल

किन निवेशकों के लिए सही है यह फंड?

यह फंड उन निवेशकों के लिए बेहतर विकल्प हो सकता है जो लंबी अवधि के लिए निवेश करके वेल्थ क्रिएशन करना चाहते हैं और बड़ी कंपनियों के अलावा अन्य उभरती कंपनियों में भी पैसे लगाने का इरादा रखते हैं. चूंकि यह इंडेक्स फंड है, इसलिए इसका एक्सपेंस रेशियो भी कम होगा, जिससे यह कम लागत पर निवेश करने वाले निवेशकों के लिए सही विकल्प हो सकता है. जो निवेशक बड़ी कंपनियों के मुकाबले ज्यादा ग्रोथ पोटेंशियल वाले स्टॉक्स में निवेश करना चाहते हैं, लेकिन पूरी तरह से स्मॉल या मिडकैप फंड्स का जोखिम नहीं लेना चाहते, उनके लिए भी यह फंड सही साबित हो सकता है.

Also read : Stable Return : बाजार की उथल-पुथल के बीच स्टेबल रिटर्न का दम, मल्टी एसेट फंड की यही है खूबी, 1 और 5 साल में कैसा रहा टॉप स्कीम्स का हाल

क्या इस NFO में निवेश करना चाहिए?

अगर आप कम लागत वाले इंडेक्स फंड में निवेश करके लंबी अवधि में ग्रोथ चाहते हैं और Nifty 50 से बाहर की संभावित लीडिंग कंपनियों में पैसा लगाना चाहते हैं, तो बंधन Nifty Next 50 Index Fund एक अच्छा विकल्प हो सकता है. हालांकि, इक्विटी फंड होने के कारण इस पर बाजार की उथल-पुथल का पूरा असर पड़ेगा और इसीलिए इस फंड को रिस्कोमीटर पर वेरी हाई रिस्क (Very High Risk) की रेटिंग दी गई है. इसलिए निवेशकों को अपने रिस्क लेने की क्षमता, निवेश की अवधि और आर्थिक लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए ही फैसला करना चाहिए.

(डिस्क्लेमर : इस आर्टिकल का उद्देश्य सिर्फ जानकारी देना है, किसी स्कीम में निवेश की सिफारिश करना नहीं. निवेश का कोई भी फैसला स्कीम के बारे में पूरी जानकारी हासिल करने और इनवेस्टमेंट एडवाइजर की राय लेने के बाद ही करें.)

New Fund Offer Nfo Nifty Nifty 100