scorecardresearch

Budget 2024-25: बजट के बाद बाजार चढ़ेगा या गिरेगा? पिछले 10 साल में बुल और बियर में रही है टक्कर

Stock Market : मोदी सरकार के 3.0 कार्यकाल का पहला फुल बजट 23 जुलाई 2024 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किया जाएगा. बजट के पहले शेयर बाजार में अच्छी खासी तेजी आई और सेंसक्स 80000 का लेवल पार कर गया.

Stock Market : मोदी सरकार के 3.0 कार्यकाल का पहला फुल बजट 23 जुलाई 2024 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किया जाएगा. बजट के पहले शेयर बाजार में अच्छी खासी तेजी आई और सेंसक्स 80000 का लेवल पार कर गया.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
stock market, BSE, NSE, Sensex, Nifty, share market full updates today

Budget : पिछले 10 साल की बात करें तो बजट के बाद 1 महीने में सेंसेक्स और निफ्टी में 5 बार तेजी रही और 5 बार गिरावट रही है. (Pixabay)

Stock Market Post Budget :  मोदी सरकार के 3.0 कार्यकाल का पहला फुल बजट 23 जुलाई 2024 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किया जाएगा. बजट के पहले शेयर बाजार में अच्छी खासी तेजी आई और सेंसक्स 80000 का लेवल पार कर गया. हालांकि बजट के ठीक पहले नए या फ्रेश ट्रिगर की तलाश में 2 दिनों से बाजार में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. बता दें कि इस साल सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में डबल डिजिट में तेजी आ चुकी है.

इस साल बजट मंथ में बाजार मजबूत

इस साल की बात करें तो 23 जुलाई को बजट से पहले 1 महीने में सेंसेक्स और निफ्टी मजबूत हुए हैं. बीते 1 महीने में सेंसेक्स करीब 3160 अंक या 4 फीसदी मजबूत हुआ है. वहीं निफ्टी भी 970 अंक या 4.15 फीसदी मजबूत हुआ है.

Advertisment

Wipro Alert: आईटी शेयर पर ब्रोकरेज ने किया सावधान, कमजोर नतीजों से 10% टूटा स्टॉक, कहां तक आ सकती है गिरावट

बीते 2 दिन बाजार टूटा

19 जुलाई यानी शुक्रवार को सेंसेक्स में 739 अंकों की कमजोरी देखने को मिली और यह 80605 के लेवल पर बंद हुआ था. जबकि निफ्टी 270 अंक टूटकर 24,531 के लेवल पर बंद हुआ. 

वहीं 22 जुलाई यानी सोमवार को सेंसेक्स में 103 अंकों की कमजोरी देखने को मिली और यह 80502 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि निफ्टी 22 अंक टूटकर 24,509 के लेवल पर बंद हुआ है.

अब सवाल उठता है कि बजट के बाद यानी पोस्ट बजट शेयर बाजार का क्या हाल रहेगा. वैसे बीते 10 साल का ट्रेड देखें तो प्री बजट मंथ में बाजार पर कुछ दबाव का ट्रेंड रहा है. लेकिन बजट के बाद के पहले बुल और बियर का रेश्यो 50:50 रहा है. 

IPO : साल 2024 के 5 ब्लॉकबस्टर आईपीओ, 6 महीने के दायरे में 100 से 270% मिला रिटर्न

पोस्ट बजट मंथ : 2014 से 2023 का हाल

बजट के बाद 1 महीने में देखें तो सेंसेक्स और निफ्टी में 5 बार तेजी रही और 5 बार गिरावट रही है.

2023: साल 2023 में पोस्ट बजट मंथ में बाजार में गिरावट रही. 1 फरवरी को बजट के बाद 1 महीने में सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों में 1 फीसदी और 1.5 फीसदी के करीब गिरावट आई.

2022: साल 2022 में पोस्ट बजट बाजार में गिरावट रही. हालांकि गिरावट के पीछे कोरोना वायरस समेत कुछ ग्लोबल फैक्‍टर थे. 1 फरवरी को बजट के बाद 1 महीने में सेंसेक्‍स 2616 अंक या 4.5 फीसदी कमजोर हुआ.

2021: साल 2021 में पोस्ट बजट मंथ में सेंसेक्स में 2.6 फीसदी तेजी आई थी.

2020: साल 2020 में बजट के बाद 1 महीने में सेंसेक्स में करीब 3.5 फीसदी की गिरावट आई है.

2019: साल 2019 में बजट के बाद 1 महीने में सेंसेक्स में 4.6 फीसदी की तेजी रही है.

2018: साल 2018 में बजट के बाद एक महीने में सेंसेक्स में 5.18 फीसदी गिरावट दर्ज की गई.

2017: साल 2017 में पोस्ट बजट बाजार में मजबूती आई और 1 महीने में सेंसेक्स 3 फीसदी मजबूत हुआ.

2016: साल 2016 में भी बजट के बाद बाजार में तेजी रही. पोस्ट बजट मंथ में सेंसेक्स 6.5 फीसदी मजबूत हुआ.

2015: साल 2015 में बजट के बाद 1 महीने में सेंसेक्‍स 4.7 फीसदी टूट गया.

2014: साल 2014 में बजट के बाद 1 महीने में सेंसेक्स करीब 6.69 फीसदी मजबूत हुआ.

Infosys : इंफोसिस पर एक साथ कई ब्रोकरेज बुलिश, शेयर के लिए ज्यादातर ने बढ़ाए टारगेट प्राइस, क्या आप खरीदेंगे

10 साल : प्री बजट 7 बार बाजार टूटा 

प्री बजट की बात करें तो बीते 10 साल में यानी 2015 से 2024 के बीच ऐसा 3 बार हुआ है, जब मोदी सरकार में बजट पेश होने के पहले 1 महीने में शेयर बाजार मजबूत हुआ. 2024 में बजट मंथ में बाजारों में 4 फीसदी तेजी रही. 2017 में बजट मंथ में शेयर बाजार में 4 फीसदी तेजी रही थी. वहीं साल 2018 में शेयर बाजार 5.5 फीसदी मजबूत हुए थे. 

2024: बीते 1 महीने में सेंसेक्स करीब 3160 अंक या 4 फीसदी मजबूत हुआ है. वहीं निफ्टी भी 970 अंक या 4.15 फीसदी मजबूत हुआ है.

2023: प्री बजट मंथ में सेंसेक्स करीब 1300 अंक या 2 फीसदी गिरकर बंद हुआ तो निफ्टी भी 2.5 फीसदी या 445 अंक कमजोर हुआ है.

2022: 1 जनवरी 2022 से 31 जनवरी 2022 के बीच सेंसेक्स 59183 के स्तर से टूटकर 58014 के स्तर पर आ गया था. सेंसेक्स में 2 फीसदी की गिरावट आई.

2021: साल 2021 के प्री बजट मंथ में सेंसेक्‍स 47868 के स्तर से टूटकर 46286 के स्तर पर आ गया. सेंसेक्स में 1582 अंकों यानी 3.3 फीसदी की गिरावट आई थी.

2020: प्री बजट मंथ में सेंसेक्‍स 1.28 फीसदी टूटा था.

2019: साल 2019 में नरेंद्र मोदी सरकार के दोबारा सत्ता में आने के बाद बजट 5 जुलाई को पेश हुआ था. 5 जून से 4 जुलाई के बीच सेंसेक्‍स 0.04 फीसदी कमजोर हुआ था.

2016: सेंसेक्स करीब 6.1 फीसदी कमजोर हुआ था.

2015: प्री बजट मंथ में सेंसेक्स 1.15 फीसदी टूटा.

2014: साल 2014 में एनडीए सरकार बनने के बाद बजट जुलाई में पेश हुआ. उसके पहले 1 महीने में सेंसेक्स करीब आधा फीसदी कमजोर हुआ.

Stock Market Budget 2024-25 Union Budget Budget 2024