/financial-express-hindi/media/media_files/UjGjnG3gBXwl9Z6nZTPr.jpg)
Multibagger : इस साल लिस्ट होने वाले कुछ स्टॉक 6 महीने के अंदर ही निवेशकों के लिए मल्टीबैगर बन गए. (Freepik)
Blockbuster IPO : साल 2024 आईपीओ मार्केट के लिहाज से सुपरहिट बीत रहा है. इस साल लॉन्च हुए कुल 40 में 5 आईपीओ निवेशकों के लिए ब्लॉकबस्टर साबित हुए हैं. इनमें 2 से 6 महीने के भीतर ही निवेशकों को 100 फीसदी से 270 फीसदी रिटर्न मिल गया है. 2024 में कुल 40 कंपनियों के स्टॉक बीएसई (BSE) और एनएसई (NSE) पर लिस्ट हुए हैं, जिनमें 32 का प्रदर्शन पॉजिटिव रहा है, सिर्फ 8 ही शेयर आईपीओ प्राइस से नीचे हैं. जानते हें उन 5 नए लिस्ट होने वाले शेयरों के बारे में जो निवेशकों के लिए मल्टीबैगर (Multibagger Stocks) बन गए.
1. ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन (Jyoti CNC Automation IPO)
रिटर्न : 270%
साल 2024 का पहला आईपीओ ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन 9 जनवरी 2024 से 11 जनवरी 2024 तक खुला था. गुजरात बेस्ड ऑटो कंपनी ने इसके लिए प्राइस बैंड 315-331 रुपये प्रति शेयर तय किया था. इस स्टॉक की लिस्टिंग 16 जनवरी को हुई और यह उस दिन 433 रुपये पर बंद हुआ, यानी लिस्टिंग गेंस 31 फीसदी मिला. वहीं अब शेयर का भाव 1225 रुपये है जो आईपीओ प्राइस का 270 फीसदी है. इस लिहाज से शेयर ने 270 फीसदी रिटर्न दिया है.
2. एक्सिकॉम टेली-सिस्टम्स (Exicom Tele-Systems IPO)
रिटर्न: 225%
इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल्स के चार्जर बनाने वाली कंपनी एक्सिकॉम टेली-सिस्टम्स का आईपीओ 27 फरवरी 2024 से 29 फरवरी 2024 तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था. कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 135-142 रुपये प्रति शेयर तय किया था. आईपीओ का साइज 430 करोड़ रुपये था.
एक्सिकॉम टेली-सिस्टम्स का आईपीओ 5 मार्च को लिस्टिंग डे पर 226 रुपये पर बंद हुआ था, यानी इसमें लिस्टिंग गेंस 59 फीसदी था. वहीं अब यह शेयर 462 रुपये पर है जो आईपीओ प्राइस से 225 फीसदी ज्यादा है. यह आईपीओ ओवरआल 133.56 गुना सब्सक्राइब हुआ था.
3. भारती हेक्साकॉम (Bharti Hexacom IPO)
रिटर्न: 100%
भारती हेक्साकॉम हेक्साकॉम का आईपीओ 3 से 5 अप्रैल 2024 तक खुला था. इसके लिए प्राइस बैंड 542 रुपये से 570 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था. यह शेयर 12 अप्रैल को लिस्टिंग डे पर 814 रुपये पर बंद हुआ था. यानी लिस्टिंग गेंस 43 फीसदी था. अभी शेयर 1141 रुपये पर है. यह आईपीओ प्राइस का डबल है. इस लिहाज से इस शेयर ने ओवरआल रिटर्न 100 फीसदी दिया है. भारती हेक्साकॉम का आईपीओ ओवरआल 29.88 गुना सब्सक्राइब हुआ था.
भारती हेक्साकॉम में स्थापित लीडरशिप और बड़ा कस्टमर बेस, हाई ग्रोथ पोटेंशियल वाले बाजारों में उपस्थिति, मजबूत पैरेंटेज और स्थापित ब्रांड, भविष्य के लिए तैयार नेटवर्क का निर्माण, व्यापक डिस्ट्रीब्यूशन और सर्विस नेटवर्क और अनुभवी प्रबंधन टीम इसे और मजबूत बनाता है.
4. टीबीओ टेक (TBO TEK IPO)
रिटर्न: 95%
ट्रैवल डिस्ट्रीब्यूशन प्लेटफॉर्म टीबीओ टेक का आईपीओ 8 मई 2024 से 10 मई 2024 तक सब्सक्राइब किया गया. आईपीओ का साइज 1551 करोड़ रुपये था. जबकि कंपनी ने 875-920 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड तय किया था. TBO TEK का आईपीओ ओवरआल 86.69 गुना सब्सक्राइब हुआ था.
टीबीओ टेक का स्टॉक 15 मई को 53 फीसदी लिस्टिंग गेंस के साथ 1405 रुपये पर बंद हुआ. वहीं अभी शेयर का भाव 1798 रुपये है, जो आईपीओ प्राइस से 95 फीसदी ज्यादा है.
निवेश के लिए ब्रोकरेज ने दिया मॉडल पोर्टफोलियो, लिस्ट में 8 लार्जकैप और 6 मिडकैप स्टॉक
5. मुक्का प्रोटीन्स (Mukka Proteins IPO)
रिटर्न : 93%
मुक्का प्रोटीन्स का आईपीओ 29 फरवरी से 4 मार्च तक सब्सक्राइब किया गया. आईपीओ का साइज 224 करोड़ रुपए था. जबकि कंपनी ने इसके लिए प्राइस बैंड 26 से 28 रुपए प्रति शेयर तय किया था. आईपीओ को निवेशकों ने हाथों हाथ लिया था और इसे ओवरआल 1376 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था.
मुक्का प्रोटीन्स का स्टॉक 7 मार्च को लिस्टिंग के दिन 42 रुपये पर बंद हुआ और लिस्टिंग वाले दिन 51 फीसदी रिटर्न मिला. अभी शेयर 54 रुपये पर है यानी ओवरआल रिटर्न 93 फीसदी है.