/financial-express-hindi/media/media_files/2025/05/16/QHJdQRxVx4i4DiSnWQvV.jpg)
CIBIL Score: अपना सिबिल स्कोर आप फ्री में ऑनलाइन चेक कर सकते हैं. (Image : Pixabay)
How to Check Your Cibil Score Online For Free: अगर आप होम लोन, कार लोन या पर्सनल लोन लेने की योजना बना रहे हैं, तो उससे पहले एक जरूरी काम करना बिल्कुल न भूलें – अपना CIBIL स्कोर चेक करना. सिबिल स्कोर आपकी क्रेडिट योग्यता का आइना होता है और बैंकों या फाइनेंशियल संस्थानों के लिए यह तय करने का आधार बनता है कि आपको लोन देना चाहिए या नहीं. अब सवाल है कि सिबिल स्कोर क्या होता है, और इसे चेक करना इतना जरूरी क्यों है?
सिबिल स्कोर क्या है और क्यों जरूरी है
दरअसल भारत में 4 प्रमुख क्रेडिट ब्यूरो हैं - ट्रांसयूनियन सिबिल (TransUnion CIBIL), एक्सपेरियन (Experian), इक्विफैक्स (Equifax), और क्रिफ हाई मार्क (CRIF High Mark). इन सभी को रिजर्व बैंक (RBI) से इंडीविजुअल्स की कर्ज लेने की क्षमता का आंकलन करने का लाइसेंस मिला है. इसके लिए ये क्रेडिट ब्यूरो लोगों के बारे में कर्ज से जुड़ी जानकारियां इकट्ठा करके उन्हें क्रेडिट स्कोर देते हैं. यह स्कोर आपकी लोन चुकाने की आदतों, क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल, समय पर पेमेंट करने जैसी बातों के आधार पर बनता है. इस स्कोर को ध्यान में रखकर कर्ज देने वाले बैंक या दूसरे वित्तीय संस्थान फैसले करते हैं. ऊपर बताए गए क्रेडिट ब्यूरो में ट्रांसयूनियन सिबिल ज्यादा पॉपुलर है, जिसके द्वारा दिए जाने वाले क्रेडिट स्कोर को ही सिबिल स्कोर करते हैं. सिबिल (CIBIL) स्कोर एक तीन अंकों का नंबर होता है जो 300 से 900 के बीच होता है.
700 से ऊपर का सिबिल स्कोर अच्छा माना जाता है.
750+ स्कोर मिलने पर लोन जल्दी अप्रूव होने की संभावना बढ़ जाती है.
स्कोर कम होने पर लोन रिजेक्ट होने या ऊंची ब्याज दर वसूले जाने की आशंका रहती है.
यही वजह है कि लोन के लिए अप्लाई करने से पहले अपना सिबिल स्कोर देख लेने से आपको यह समझने में आसानी रहेगी कि आपकी क्रेडिट प्रोफाइल कितनी मजबूत है. अगर आपका क्रेडिट स्कोर काफी बढ़िया है, तो आपको बेहतर शर्तों और कम ब्याज दर पर कर्ज मिल सकता है.
फ्री में कैसे चेक करें सिबिल स्कोर : स्टेप-बाय-स्टेप गाइड
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 2017 से सभी नागरिकों को अपनी क्रेडिट स्कोर रिपोर्ट साल में एक बार मुफ्त में पाने का अधिकार दिया है. इससे लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं:
स्टेप 1: CIBIL की आधिकारिक वेबसाइट (cibil.com) पर जाएं और “Get Your CIBIL Score” सेक्शन पर क्लिक करें.
स्टेप 2: अपना नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल भरें और “Continue to Step 2” पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अपना PAN नंबर भरें – यह बहुत जरूरी है क्योंकि इसी से आपकी रिपोर्ट जेनरेट होती है.
स्टेप 4: आपसे आपके पुराने लोन और क्रेडिट कार्ड से जुड़े कुछ सवाल पूछे जाएंगे. सही-सही जवाब दें.
स्टेप 5: आपको पेड सब्सक्रिप्शन का ऑप्शन मिलेगा, लेकिन नीचे दिए गए “No Thanks” पर क्लिक करें.
स्टेप 6: आपके ईमेल पर एक OTP और लिंक आएगा. OTP डालें और पासवर्ड सेट करें.
स्टेप 7: फिर से लॉग इन करें और अगर डिटेल्स ऑटो-फिल नहीं हैं, तो मैन्युअली भरें.
स्टेप 8: अब आपका CIBIL स्कोर और फुल क्रेडिट रिपोर्ट डैशबोर्ड पर दिखेगा. चाहें तो रिपोर्ट डाउनलोड भी कर सकते हैं.
क्यों जरूरी है सिबिल स्कोर चेक करना?
सिबिल स्कोर चेक करने से आपको किसी गलत जानकारी का पता चल सकता है. अगर आपकी रिपोर्ट में कोई गलती है, तो उसे आप समय रहते सुधार सकते हैं. साथ ही ऐसा करने से आपकी क्रेडिट हेल्थ ट्रैक होती है. EMI या क्रेडिट कार्ड पेमेंट में देरी से स्कोर घट सकता है. इसकी जानकारी मिलने पर आप सही कदम उठाकर स्कोर में सुधार कर सकते हैं. जब आप स्कोर बेहतर बनाए रखते हैं, तो बैंक आपको लोन आसानी से मिलता है और बैंक कम ब्याज दर पर लोन ऑफर कर सकते हैं.
Also read : 5 साल में 1 लाख के बन गए 5 लाख, एचडीएफसी म्यूचुअल फंड की बेस्ट इक्विटी स्कीम का कमाल
सिबिल स्कोर चेक करने की आदत डालें
सिबिल स्कोर केवल लोन पास कराने का जरिया नहीं, बल्कि आपकी पूरी फाइनेंशियल हेल्थ का इंडिकेटर भी होता है. इसलिए साल में कम से कम एक बार इसे जरूर चेक करें. और अगर लोन लेने की सोच रहे हैं, तो एप्लीकेशन देने से पहले यह छोटा सा स्टेप आपके लिए बड़ा फायदेमंद साबित हो सकता है. ध्यान रखें – मजबूत क्रेडिट स्कोर आपके बेहतर फाइनेंशियल फ्यूचर की कुंजी हो सकता है.