/financial-express-hindi/media/member_avatars/WhatsApp Image 2024-03-20 at 5.16.35 PM (1).png )
/financial-express-hindi/media/media_files/2025/05/16/TQQJPbjQRbSmEBMioL9Y.jpg)
HDFC Mutual Fund Best Schemes: एचडीएफसी म्यूचुअल फंड की टॉप इक्विटी स्कीम ने 5 साल में 1 लाख को 5 लाख करके दिखाया है. (Image : Pixabay)
HDFC Mutual Fund Best Equity Schemes : देश के सबसे बड़े फंड हाउस में शामिल एचडीएफसी म्यूचुअल फंड की सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाली स्कीम ने पिछले 5 साल में निवेशकों की दौलत को 5 गुना करके दिखाया है.इसके अलावा फंड हाउस की 6 और इक्विटी स्कीम्स ने भी निवेशकों को शानदार रिटर्न देकर उनकी दौलत 5 साल में पौने चार गुना से पौने पांच गुना तक कर दी है. कुल मिलाकर देखें, तो HDFC MF के टॉप 7 इक्विटी फंड्स अपने निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुए हैं.
कौन है 1 लाख को 5 लाख बनाने वाली टॉपर स्कीम
HDFC म्यूचुअल फंड की टॉप 7 इक्विटी स्कीम में सबसे ज्यादा रिटर्न एचडीएफसी इंफ्रास्ट्र्क्चर फंड (HDFC Infrastructure Fund) ने दिया है. इस स्कीम में अगर आपने 5 साल पहले 1 लाख रुपये लगाए होते तो अब तक आपकी फंड वैल्यू 5 लाख रुपये से ज्यादा हो गई होती. इसके अलावा बाकी टॉप 7 में शामिल बाकी स्कीम्स ने भी निवेशकों की दौलत को 5 साल में लगभग पौने चार गुना से पौने 5 गुना तक कर दिया है. इन सातों स्कीम्स ने एकमुश्त निवेश (Lump Sum Investment) पर पिछले 5 साल में 31 से 38% तक औसत सालाना रिटर्न दिया है. आइए देखते हैं इन स्कीम्स के पिछले 5 साल के रिटर्न के आंकड़े.
1. HDFC Infrastructure Fund - Direct Plan
5 साल का औसत सालाना रिटर्न : 38.17 %
1 लाख का निवेश 5 साल में हो गया : 5,03,580 रुपये (5.03 लाख रुपये)
कुल मुनाफा : 4,03,580 रुपये (4.03 लाख रुपये)
वैल्यू रिसर्च की रेटिंग : 3 स्टार
2. HDFC Small Cap Fund - Direct Plan
5 साल का औसत सालाना रिटर्न : 37.36 %
1 लाख का निवेश 5 साल में हो गया : 4,88,991 रुपये (4.89 लाख रुपये)
कुल मुनाफा : 3,88,991.61 रुपये (3.89 लाख रुपये)
वैल्यू रिसर्च की रेटिंग : 3 स्टार
3. HDFC Mid-Cap Opportunities Fund - Direct Plan
5 साल का औसत सालाना रिटर्न : 35.23 %
1 लाख का निवेश 5 साल में हो गया : 4,52,236 रुपये (4.52 लाख रुपये)
कुल मुनाफा : 3,52,236 रुपये (3.52 लाख रुपये)
वैल्यू रिसर्च की रेटिंग : 5 स्टार
4. HDFC Focused 30 Fund - Direct Plan
5 साल का औसत सालाना रिटर्न : 33.60 %
1 लाख का निवेश 5 साल में हो गया : 4,25,630 रुपये (4.26 लाख रुपये)
कुल मुनाफा : 3,25,630 रुपये (3.26 लाख रुपये)
वैल्यू रिसर्च की रेटिंग : 5 स्टार
5. HDFC Flexi Cap Fund - Direct Plan
5 साल का औसत सालाना रिटर्न : 32.85 %
1 लाख का निवेश 5 साल में हो गया : 4,13,816 रुपये (4.14 लाख रुपये)
कुल मुनाफा : 3,13,816 रुपये (3.13 लाख रुपये)
वैल्यू रिसर्च की रेटिंग : 5 स्टार
6. HDFC Large and Mid Cap Fund - Direct Plan
5 साल का औसत सालाना रिटर्न : 31.66 %
1 लाख का निवेश 5 साल में हो गया : 3,95,612 रुपये (3.96 लाख रुपये)
कुल मुनाफा : 2,95,612 रुपये (2.96 लाख रुपये)
वैल्यू रिसर्च की रेटिंग : 4 स्टार
7. HDFC Retirement Savings Fund Equity Plan - Direct Plan
5 साल का औसत सालाना रिटर्न : 31.17 %
1 लाख का निवेश 5 साल में हो गया : 3,88,305 रुपये (3.88 लाख रुपये)
कुल मुनाफा : 2,88,305 रुपये (2.88 लाख रुपये)
वैल्यू रिसर्च की रेटिंग : 5 स्टार
निवेश से पहले किन बातों का रखें ध्यान
HDFC म्यूचुअल फंड की इन टॉप इक्विटी स्कीम्स की खास बात यह है कि सभी ने लंबी अवधि में मजबूत ग्रोथ और भरोसेमंद ट्रैक रिकॉर्ड दिखाया है. वैल्यू रिसर्च से इन फंड्स को 3 से लेकर 5 स्टार तक की रेटिंग भी मिली है. जो निवेशक इक्विटी में लॉन्ग टर्म इनवेस्टमेंट के जरिये वेल्थ क्रिएशन करना चाहते हैं, वे इन फंड्स में पैसे लगाने के बारे में सोच सकते हैं. लेकिन उन्हें यह बात ध्यान में रखनी होगी कि इक्विटी फंड्स के साथ मार्केट रिस्क जुड़ा होता है और इनमें पिछला रिटर्न आगे भी जारी रहने की गारंटी नहीं होती. इसीलिए रिस्कोमीटर पर इन सभी स्कीम को बहुत अधिक जोखिम (Very High Risk) की रेटिंग मिली हुई है. हालांकि लंबी अवधि में एसआईपी (SIP) के जरिये निवेश करने पर इस रिस्क को कुछ हद तक कम किया जा सकता है.
(डिस्क्लेमर : इस आर्टिकल का उद्देश्य सिर्फ जानकारी देना है, किसी स्कीम में निवेश की सलाह देना नहीं. निवेश का कोई भी फैसला पूरी जानकारी हासिल करने और अपने इनवेस्टमेंट एडवाइजर की सलाह लेने के बाद ही करें.)