/financial-express-hindi/media/media_files/ewiml1s1PwQ2iNsT7xke.jpg)
Hyundai Motor IPO GMP : हुंडई मोटर इंडिया के आईपीओ को लेकर ग्रे मार्केट में क्रेज घट रहा है. ग्रे मार्केट में अनलिस्टेड स्टॉक 15 रुपये के प्रीमियम पर है. (Freepik)
Hyundai Motor IPO Subscription Status / GMP : देश का सबसे बड़ा आईपीओ हुंडई मोटर इंडिया (Hyundai Motor India) को आखिरी दिन निवेशकों का कुछ बेहतर रिस्पांस मिला है. यह अपने आखिरी दिन श्यााम 4:15 बजे तक 236 फीसदी या 2.36 गुना सब्सक्राइब हो गया है. यह आईपीओ 2 दिन में सिर्फ 42 फीसदी ही भरा था. हुंडई मोटर इंडिया का आईपीओ 15 अक्टूबर को खुला था, जो आज यानी 17 अक्टूबर को बंद हो रहा है. आईपीओ का साइज 27,870 करोड़ रुपये है. कंपनी ने इसके लिए प्राइस बैंड 1865-1960 रुपये प्रति शेयर फिक्स किया है. 18 अक्टूबर को आईपीओ में शेयर अलॉट होंगे, जबकि 22 अक्टूबर को हुंडई का शेयर बीएसई और एनएसई पर (Hyundai India IPO Listing date) लिस्ट होगा.
Mutual Fund : दिवाली के पहले म्यूचुअल फंड ने खरीदे ये 10 स्टॉक, टॉप Buy और Sell की फुल लिस्ट
GMP : अबतक 226% सब्सक्राइब
हुंडई मोटर इंडिया के आईपीओ में क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए 50 फीसदी हिस्सा रिजर्व है और यह तीसरे दिन शाम 4:15 बजे तक 6.97 गुना भरा है. वहीं इसमें नॉन इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए 15 फीसदी हिस्सा रिजर्व है और यह अबतक 0.60 गुना भरा है. रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व 35 फीसदी कोटा अबतक 0.49 गुना भरा है. जबकि कर्मचारियों के लिए रिजर्व कोटा 1.72 गुना भरा है. ओवरआल यह आईपीओ अबतक 2.26 गुना या 226 फीसदी भर पाया है.
Hyundai Motor India IPO GMP
हुंडई मोटर इंडिया के आईपीओ को लेकर ग्रे मार्केट में क्रेज घटता जा रहा है. ग्रे मार्केट में कंपनी का अनलिस्टेड स्टॉक 15 रुपये के प्रीमियम पर है. अपर प्राइस बैंड 1960 रुपये के लिहाज से यह प्रीमियम करीब 1 फीसदी से भी कम है. इस लिहाज से 1960 रुपये आईपीओ प्राइस की तुलना में यह शेयर 1975 रुपये के भाव पर लिस्ट हो सकता है. पिछले हफ्ते इसका प्रीमियम 175 रुपये यानी 9 फीसदी था. ऐसा लगता है कि एलआईसी और पेटीएम जैसे दिग्गज आईपी का हाल देखकर निवेशक बहुत जल्दबाजी नहीं करना चाहते हैं.
ब्रोकरेज हाउस की क्या है रेटिंग
ICICI Direct : सब्सक्राइब
केआर चौकसे : सब्सक्राइब
अरिहंत कैपिटल : लंबी अवधि के लिए सब्सक्राइब
आनंद राठी : लंबी अवधि के लिए सब्सक्राइब
IDBI Capital : सब्सक्राइब
SBI सिक्योरिटीज : सब्सक्राइब
LKP सिक्योरिटीज : लंबी अवधि के लिए सब्सक्राइब
कर्मचारियों को मिलेगा डिस्काउंट
हुंडई मोटर इंडिया के आईपीओ का साइज 27,870 करोड़ रुपये है. इसमें 14.2 करोड़ इक्विटी शेयरों (142,194,700) का आफर फॉर सेल है. आईपीओ में कोई फ्रेश इश्यू कंपोनेंट नहीं है. यानी आईपीओ से मिलने वाली रकम प्रमोटर्स के पास जाएगी. इस आईपीओ में रिटेल निवेशकों के लिए 35 फीसदी हिस्सा रिजर्व है, जबकि क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए 50 फीसदी और नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए 15 फीसदी हिस्सा रिजर्व है. कर्मचारियों के लिए 778,400 इक्विटी शेयर रिजर्व हैं और उन्हें प्रति शेयर 186 रुपये का डिस्काउंट भी मिलेगा.
(Disclaimer: शेयर पर व्यू या सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)