/financial-express-hindi/media/media_files/9phKbPs6wUjRhXIRUpyf.jpeg)
SIP Low Performance : हमने यहां ऐसे 5 इक्विटी फंडों की जानकारी दी है, जो 10 साल में SIP रिटर्न देने में सबसे पीछे रह गए. (Image : Microsoft copilot)
Low Performing Equity Funds : इक्विटी म्यूचुअल फंड हाई रिटर्न देने के लिए जाने जाते हैं. इसमें भी सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिए लंबी अवधि यानी 5 साल से 10 साल में किया गया निवेश तो हाई रिटर्न की गारंटी माना जात है. फाइनेंशियल एडवाइजर भी सलाह देते हैं कि कंपाउंडिंग का जितना अधिक फायदा उठाना है, निवेश को उतना लंबी बनाए रखें. वैसे इक्विटी फंडों का रिटर्न चार्ट देखें तो यह बात हर बार सही साबित नहीं होती है. बाजार में ऐसे कुछ इक्विटी फंड हैं, जिनमें 10 साल तक SIP के जरिए निवेश बनाए रखने पर भी ये बहुत मुश्किल से रिटर्न को डबल डिजिट तक ले जा पाए हैं, या कह सकते हैं कि डेट फंडों की तरह ही रिटर्न दे पाए हैं. हमने यहां ऐसे 5 इक्विटी फंडों की जानकारी दी है, जो 10 साल में SIP रिटर्न देने में सबसे पीछे रह गए.
LIC MF Children's Fund
एलआईसी म्यूचुअल फंड चिल्ड्रेंस फंड ने 10 साल में SIP करने वालों को 12 फीसदी एनुअलाइज्ड रिटर्न दिया है. 5000 रुपये मंथली SIP करने वालों का पैसा 10 साल बाद 11,22,218 रुपये हो गया.
10 साल SIP का रिटर्न : 12.04% सालाना
मंथली SIP अमाउंट : 5000 रुपये
10 साल में कुल निवेश : 6,00,000 रुपये
10 साल बाद SIP की कुल वैल्यू : 11,22,218 रुपये
वहीं 10 साल में इस फंड ने एकमुश्त निवेश करने वालों को 10 फीसदी सालाना की दर से रिटर्न दिया है. यानी 1 लाख रुपये का निवेश 10 साल में 2.60 लाख रुपये के करीब हो गया. यह स्कीम 12 नववंबर 2001 को लॉन्च हुई थी और तबसे इसका रिटर्न 5.56 फीसदी सालाना रहा है.
ABSL MNC Fund
एबीएसएल एमएनसी फंड ने 10 साल में SIP करने वालों को 12.7 फीसदी एनुअलाइज्ड रिटर्न दिया है. 5000 रुपये मंथली SIP करने वालों का पैसा 10 साल बाद 11,62,532 रुपये हो गया.
10 साल SIP का रिटर्न : 12.7% सालाना
मंथली SIP अमाउंट : 5000 रुपये
10 साल में कुल निवेश : 6,00,000 रुपये
10 साल बाद SIP की कुल वैल्यू : 11,62,532 रुपये
वहीं 10 साल में इस फंड ने एकमुश्त निवेश करने वालों को 13.40 फीसदी सालाना की दर से रिटर्न दिया है. यानी 1 लाख रुपये का निवेश 10 साल में 3.50 लाख रुपये के करीब हो गया. यह स्कीम 22 अप्रैल 1994 को लॉन्च हुई थी और तबसे इसका रिटर्न 17.75 फीसदी सालाना रहा है.
UTI Banking and Financial Services Fund
यूटीआई बैंकिंग एंड फाइनेंशियल सर्विसेज फंड ने 10 साल में SIP करने वालों को 12.73 फीसदी एनुअलाइज्ड रिटर्न दिया है. 5000 रुपये मंथली SIP करने वालों का पैसा 10 साल बाद 11,64,664 रुपये हो गया.
10 साल SIP का रिटर्न : 12.73% सालाना
मंथली SIP अमाउंट : 5000 रुपये
10 साल में कुल निवेश : 6,00,000 रुपये
10 साल बाद SIP की कुल वैल्यू : 11,64,664 रुपये
वहीं 10 साल में इस फंड ने एकमुश्त निवेश करने वालों को 11.69 फीसदी सालाना की दर से रिटर्न दिया है. यानी 1 लाख रुपये का निवेश 10 साल में 3 लाख रुपये के करीब हो गया. यह स्कीम 7 अप्रैल 2004 को लॉन्च हुई थी और तबसे इसका रिटर्न 15 फीसदी सालाना रहा है.
PGIM India Large Cap Fund
पीजीआईएम इंडिया लार्जकैप फंड ने 10 साल में SIP करने वालों को 13.11 फीसदी एनुअलाइज्ड रिटर्न दिया है. 5000 रुपये मंथली SIP करने वालों का पैसा 10 साल बाद 11,88,256 रुपये हो गया.
10 साल SIP का रिटर्न : 13.11% सालाना
मंथली SIP अमाउंट : 5000 रुपये
10 साल में कुल निवेश : 6,00,000 रुपये
10 साल बाद SIP की कुल वैल्यू : 11,88,256 रुपये
वहीं 10 साल में इस फंड ने एकमुश्त निवेश करने वालों को 11.75 फीसदी सालाना की दर से रिटर्न दिया है. यानी 1 लाख रुपये का निवेश 10 साल में 3 लाख रुपये के करीब हो गया. यह स्कीम 21 जनवरी 2003 को लॉन्च हुई थी और तबसे इसका रिटर्न 17.62 फीसदी सालाना रहा है.
Nippon India ETF Nifty Bank BeES
निप्पॉन इंडिया ईटीएफ निफ्टी बैंक बीईईएस ने 10 साल में SIP करने वालों को 13.24 फीसदी एनुअलाइज्ड रिटर्न दिया है. 5000 रुपये मंथली SIP करने वालों का पैसा 10 साल बाद 11,96,860 रुपये हो गया.
10 साल SIP का रिटर्न : 13.24% सालाना
मंथली SIP अमाउंट : 5000 रुपये
10 साल में कुल निवेश : 6,00,000 रुपये
10 साल बाद SIP की कुल वैल्यू : 11,96,860 रुपये
वहीं 10 साल में इस फंड ने एकमुश्त निवेश करने वालों को 12.89 फीसदी सालाना की दर से रिटर्न दिया है. यानी 1 लाख रुपये का निवेश 10 साल में 3.36 लाख रुपये के करीब हो गया. यह स्कीम 27 मई 2004 को लॉन्च हुई थी और तबसे इसका रिटर्न 16.62 फीसदी सालाना रहा है.
(source : value research)
(नोट : किसी भी इक्विटी फंड में पुराना रिटर्न आगे भी जारी रहेगा या नहीं, इसकी गारंटी नहीं है. यह भविष्य में कायम भी रह सकता है और नहीं भी. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की सलाह लें.)