scorecardresearch

Mutual Fund : दिवाली के पहले म्यूचुअल फंड ने खरीदे ये 10 स्टॉक, टॉप Buy और Sell की फुल लिस्ट

Mutual Funds Investment : म्‍यूचुअल फंड समय समय पर पोर्टफोलियो का आकलन करते हैं और इस आधार पर किसी स्‍टॉक में वेटेज बढ़ाते या कम करते हैं. पोर्टफोलियो में नया स्‍टॉक शामिल करते हैं और पहले से मौजूद किसी स्‍टॉक को बाहर करते हैं.

Mutual Funds Investment : म्‍यूचुअल फंड समय समय पर पोर्टफोलियो का आकलन करते हैं और इस आधार पर किसी स्‍टॉक में वेटेज बढ़ाते या कम करते हैं. पोर्टफोलियो में नया स्‍टॉक शामिल करते हैं और पहले से मौजूद किसी स्‍टॉक को बाहर करते हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
SIP Battle, HDFC Flexi Cap Fund, Parag Parikh Flexi Cap Fund, Flexi Cap Fund, एसआईपी, एसआईपी की जंग, पराग पारिख फ्लेक्सी कैप फंड, एचडीएफसी फ्लेक्सी कैप फंड

MF AUM : म्‍यूचुअल फंड इंडस्‍ट्री का एयूएम सितंबर 2024 के अंत तक बढ़कर 67.1 लाख करोड़ रुपये हो गया. (Pixabay)

Mutual Fund Stock Market Strategy : निवेश के विकल्‍प के रूप में इक्विटी म्‍यूचुअल फंड देश में दिनों दिन पॉपुलर हो रहा है. इसमें मिलने वाला हाई रिटर्न इसके पीछे प्रमुख वजह है. म्‍यूचुअल फंड इंडस्‍ट्री का कुल एसेट अंडर मैनेजमेंट सितंबर 2024 के अंत तक बढ़कर 67.1 लाख करोड़ रुपये हो गया. यह बताता है कि निवेशकों का भरोसा किस तरह से म्‍यूचुअल फंड पर बढ़ रहा है. इक्विटी म्‍यूचुअल फंड लंबी अवधि में वेल्‍थ क्रिएशन का एक बेहतर विकल्‍प है, जहां सीधे स्‍टॉक मार्केट में पैसे लगाने की तुलना में सुरक्षा मिलती है. म्‍यूचुअल फंड किसी एक स्‍टॉक पर फोकस नहीं करते, बल्कि उनकी एक स्‍कीम के पोर्टफोलियो में कई कंपनियों के स्‍टॉक शामिल होते हैं. उस स्‍कीम का रिटर्न इस बात पर निर्भर करता है कि पोर्टफोलियो में शामिल स्‍टॉक का प्रदर्शन कैसा है. 

SIP Losers : 10 ईयर एसआईपी रिटर्न में सबसे पीछे रहे ये 5 इक्विटी म्यूचुअल फंड, मंथली 5000 रुपये निवेश की कितनी हुई वैल्यू

Advertisment

इसी वजह से म्‍यूचुअल फंड समय समय पर अपने पोर्टफोलियो का आकलन करते हैं और इस आधार पर किसी स्‍टॉक में वेटेज बढ़ाते हैं या कम करते हैं. या पोर्टफोलियो में कोई नया स्‍टॉक शामिल करते हैं और पहले से मौजूद किसी स्‍टॉक को बाहर करते हैं. यह निर्णय वे बाजार के मौजूद मूड व माहौल, किसी कंपनी के फंडामेंटल और आउटलुक के बारे में रिसर्च कर लेते हैं. इससे पोर्टफोलियो के बेहतर प्रदर्शन करने के चांस बढ़ जाते हैं. हमने ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल की लेटेस्‍ट रिपोर्ट के आधार पर म्‍यूचुअल फंड की हालिया स्‍ट्रैटेजी की जानकारी दी है.  

Safe SIP : 3500 रुपये मंथली एसआईपी से बने परफेक्ट 5 करोड़, एचडीएफसी एमएफ की सेफ स्कीम, बाजार में आईसीआईसी प्रू से लेकर निप्पॉन के भी प्लान मौजूद

MF AUM बढ़कर 67.1 लाख करोड़ रुपये

म्‍यूचुअल फंड इंडस्‍ट्री का एसेट अंडर मैनेजमेंट सितंबर 2024 के अंत तक मंथली बेसिस पर 0.6 फीसदी बढ़कर 67.1 लाख करोड़ रुपये हो गया. सितंबर में इक्विटी फंड का एयूएम (1074 बिलियन रुपये), बैलेंस्ड फंड का एयूएम (167 बिलियन रुपये) और अन्य ETF का एयूएम (159 बिलियन रुपये) इस दौरान बढ़ा है. हालांकि लिक्विड फंड और इनकम फंड के एयूएम में इस दौरान गिरावट आई है.

घरेलू म्‍यूचुअल फंड (ELSS और इंडेक्स फंड सहित) का इक्विटी एसेट अंडर मैनेजमेंट सितंबर 2024 में मंथरली बेसिस पर 3.3 फीसदी बढ़कर 33.8 लाख करोड़ रुपये हो गया. मार्केट इंडेक्‍स में ग्रोथ (निफ्टी 2.3% MoM ऊपर) और इक्विटी योजनाओं की बिक्री में ग्रोथ (3.7 ऊपर) के कारण घरेलू म्‍यूचुअल फंड के एयूएम में ग्रोथ देखने को मिली. हालांकि, रिडेम्‍पशन की गति बढ़कर 474 बिलियन रुपये (20.6% MoM तक) हो गई. जिसके चलते सितंबर 2024 में नेट इनफ्लो 12.3 फीसदी घटकर 364 बिलियन रुपये हो गया.

Highest SIP Return : सिर्फ 3000 रुपये की एसआईपी से मिला 6 करोड़, HDFC Mutual Fund की टैक्स सेविंग स्कीम का कमाल, रिटर्न चार्ट पर किया टॉप

किस सेक्‍टर में बढ़ाया निवेश, किसमें घटाया

सितंबर 2024 की बात करें तो म्‍यूचुअल फंड ने मंथली बेसिस पर प्राइवेट बैंकिंग सेक्‍टर, मेटल्‍स, रिटेल सेक्‍टर, ऑटोमोबाइल्‍स, कंज्‍यूमर सेक्‍टर, यूटिलिटीज और कंज्‍यूमर ड्यूरेबल्‍स में अपना निवेश बढ़ाया है. जबकि टेक्‍नोलॉजी, ऑयल एंड गैस, कैपिटल गुड्स, हेल्‍थकेयर और पीएसयू बैंक सेक्‍टर में निवेश मंथली बेसिस पर घटाया है. 

 प्राइवेट बैंक में म्‍यूचुअल फंड का वेटेज सितंबर 2024 के अंत तक 16.1% (+20bp MoM, -260bp YoY) हो गया.

 मेटल सेक्‍टर में म्‍यूचुअल फंड का वेटेज सितंबर 2024 के अंत तक बढ़कर 2.7% (+20bp MoM, 40bp YoY) हो गया. 

 टेक्‍नोलॉजी सेक्‍टर में म्‍यूचुअल फंड का वेटेज सितंबर 2024 के अंत तक घटकर 8.8% (-40bp MoM, -60bp YoY) रह गया.

 ऑयल एंड गैस में म्‍यूचुअल फंड का वेटेज सितंबर 2024 के अंत तक घटकर 6.2% (-30bp MoM, +40bp YoY) रह गया. 

SIP King : 10 हजार मंथली निवेश की 21 करोड़ रुपये तक हो गई वैल्‍यू, देश के सबसे बड़े 5 म्यूचुअल फंड एसआईपी में भी कर रहे कमाल

Top Buy : इन 10 शेयरों में खरीदारी

HDFC Bank 
Bharti Airtel 
M&M 
Axis Bank 
Maruti Suzuki 
ICICI Bank 
Samvardhana Motherson 
GE T&D India 
Trent 
Zomato

Top Sell : इन 10 शेयरों में बिकवाली

Tata Motors 
TCS 
ONGC 
Vodafone Idea 
SBI 
PFC 
Infosys 
Oil India 
CG Consumer Elect. 
Bharat Forge

Mutual Funds Stock Strategy Equity Funds Investment Mutual Fund