scorecardresearch

अमेरिकी कंपनी Nvidia की सुपर जर्नी में 8 इंडियन म्यूचुअल फंड को जमकर फायदा, आपने किसी में किया है निवेश

Nvidia Stock : एआई की जबरदस्त डिमांड ने एनवीडिया के रेवेन्‍यू और मुनाफे में भारी बढ़ोतरी की है. जब किसी कंपनी के मुनाफे और रेवेन्‍यू में इस गति से बढ़ोतरी होगी तो उसके शेयर प्राइस में तेजी आना वाजिब है.

Nvidia Stock : एआई की जबरदस्त डिमांड ने एनवीडिया के रेवेन्‍यू और मुनाफे में भारी बढ़ोतरी की है. जब किसी कंपनी के मुनाफे और रेवेन्‍यू में इस गति से बढ़ोतरी होगी तो उसके शेयर प्राइस में तेजी आना वाजिब है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Mutual Funds India

Indian MF : एनवीडिया की शानदार जर्नी में 8 इंडियन म्यूचुअल फंड को जमकर फायदा हुआ है और उनका रिटर्न जबरदस्त रहा है. (Reuters)

Nvidia Remarkable Growth : एआई चिप बनाने वाली अमेरिकी कंपनी एनवीडिया (Nvidia) की जर्नी चौंकाने वाली रही है. इस महीने 20 जून को जब कंपनी का स्टॉक 140 डॉलर पर पहुंचा तो कंपनी का मार्केट कैप  एप्पल (Apple) और माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) जैसी टॉप ग्लोबल कंपनियों से ज्यादा हो गया और एनवीडिया दुनिया की सबसे वैल्युएबल ग्लोबल पब्लिक कंपनी (Most Valuable Company) बन गई. हालांकि अभी टॉप लेवल के कंपनी के स्टॉक और मार्केटकैप (Nvidia Market Cap) में कुछ कमी आई है और अभी भी यह टॉप 3 कंपनियों में शामिल है. फिलहाल एनवीडिया की इस शानदार जर्नी में 8 इंडियन म्यूचुअल फंड को जमकर फायदा हुआ है और उनका रिटर्न जबरदस्त रहा है. 

Allied Blenders : शराब बनाने वाली कंपनी के IPO में पैसे लगाएं? ब्रोकरेज ने दी Avoid रेटिंग

Nvidia स्टॉक मूवमेंट

Advertisment

इस साल रिटर्न: 145%
1 साल में रिटर्न : 191%
5 साल में रिटर्न : 2774%
लिस्टिंग के बाद से रिटर्न: 447570%

रिटर्न करंट प्राइस 118 डॉलर पर है. अगर 20 जून की प्राइस 140 डॉलर पर कैलकुलेट करें तो यह और ज्यादा होगा. 

Nifty 100 : 3 साल में 40% लार्जकैप स्टॉक बन गए मल्टीबैगर, लेकिन इन शेयरों का रहा बुरा हाल

कई म्यूचुअल फंड को फायदा

एनवीडिया की इस जर्नी से कई म्यूचुअल फंड (Indian Mutual Funds) को फायदा हुआ है. वैल्यू रिसर्च ने नैस्डैक और एसएंडपी 500 इंडेक्‍स को ट्रैक करके ऐसे 8 म्‍यूचुअल फंड की पहचान की है. 

Fund Name

VR Category

Nvidia Holdig (%)

Avg Nvidia Holdig (%)

Stock Return

Mirae Asset NYSE FANG+ ETF

Interrnational

11.5

10.6

736%

Mirae Asset S&P 500 Top 50 ETF

Interrnational

10.5

4.2

556%

ICICI Prudential NASDAQ 100 Index Fund

Interrnational

7.5

4.4

431%

Motilal Oswal NASDAQ 100 ETF

Interrnational

7.5

1.7

31929%

Motilal Oswal S&P 500 Index

Interrnational

6.1

1.9

1762%

Edelweiss Technology

Sectoral-Technology

4.9

4.5

50%

Axis Growth Opportunities

Large & MidCap

1.1

1

190%

Axis InnovationThematic

Thematic

1.1

0.7

221%

(Source: value research)

ओल्ड बना गोल्ड : 5000 रुपये की SIP से मिले 5 करोड़, 31 साल पुरानी टाटा ग्रुप स्कीम का कमाल

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से मिला बूस्ट

वैल्‍यू रिसर्च के अनुसार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) को टेक सेक्‍टर में नया गोल्‍ड कहा जाता है. OpenAI ने नवंबर 2022 में ChatGPT लॉन्च किया और वहीं से AI रेस शुरू हुई. एआई की बेहतर परिस्थितियों ने एनवीडिया के रेवेन्‍यू और मुनाफे में भारी बढ़ोतरी की है. साल 2022 (पूरे साल) में कंपनी का रेवेन्‍यू 26.9 बिलियन डॉलर था, लेकिन लेटेस्‍ट तिमाही परिणामों पर नजर डालें तो कंपनी ने एक ही तिमाही में 26 बिलियन डॉलर कमाए. इस बीच, नेट प्रॉफिट 2022 (पूरे साल) में 4.4 बिलियन डॉलर से बढ़कर एक ही तिमाही में 14.9 बिलियन डॉलर हो गया. जब किसी कंपनी के मुनाफे और रेवेन्‍यू में इस गति से बढ़ोतरी होगी तो उसके शेयर प्राइस में तेजी आना वाजिब है.

Nvidia Market Cap Indian Mutual Funds Most Valuable Company Nvidia Remarkable Growth