scorecardresearch

Stock Market: आज बाजार की कैसी होगी ओपनिंग? इन 10 स्टॉक्स पर रख सकते हैं नजर

Stock Market : शेयर बाजार में कई बड़े बदलाव हो रहे हैं. जोमैटो लिमिटेड का नाम बदलकर अब इटर्नल होने वाला है. इसके अलावा, आईटीसी फ्रोजन फूड में दिलचस्पी दिखा रहा है, जो कंपनी के विस्तार की ओर इशारा करता है.

Stock Market : शेयर बाजार में कई बड़े बदलाव हो रहे हैं. जोमैटो लिमिटेड का नाम बदलकर अब इटर्नल होने वाला है. इसके अलावा, आईटीसी फ्रोजन फूड में दिलचस्पी दिखा रहा है, जो कंपनी के विस्तार की ओर इशारा करता है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Power Finance Corporation, PFC, PFC Stock Price Today, PFC Results

आज सुबह के कारोबार में, GIFT निफ्टी संकेत दे रहा है कि आज भारतीय शेयर बाजार में गिरावट आ सकती है. Photograph: (Freepik)

Here are 10 stocks to watch out for February 07 : आज शेयर बाजार थोड़ा नीचे खुल सकता है. GIFT निफ्टी संकेत दे रहा है कि BSE सेंसेक्स और NSE निफ्टी 50 में गिरावट आ सकती है. यहां कुछ खास स्टॉक हैं जिन पर नज़र रखनी चाहिए.

GIFT निफ्टी 55 प्वॉइंट नीचे 23,668.50 पर कारोबार कर रहा था, जिससे पता चलता है कि NSE निफ्टी 50 और BSE सेंसेक्स शुक्रवार को लाल निशान में खुलेंगे. कल, गुरुवार को भी बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ था. BSE सेंसेक्स 213.12 पॉइंट या 0.27% गिरकर 78,058.16 पर बंद हुआ, जबकि NSE निफ्टी 50 70.15 पॉइंट या 0.3% गिरकर 23,626.15 पर बंद हुआ.

Advertisment

Also read : RBI MPC : क्या आज होगा ब्याज दर घटाने का एलान? क्यों खास है इस बार की बैठक

इन स्टॉक्स पर रखें नजर (Stocks to watch on February 07)

आईटीसी (ITC)

ITC फ्रोजन फ़ूड के बाजार में उतर रहा है. इसके लिए, वह धीरे-धीरे "Prasuma" नाम की कंपनी को खरीदेगा, जो रेडी-टू-कुक फ़ूड बनाती है. अभी तुरंत 43.8% हिस्सेदारी खरीदी जाएगी, और जून 2028 तक पूरी कंपनी ITC की हो जाएगी.

इसके साथ ही, ITC ने 6 फरवरी को अपने तिमाही नतीजे भी बताए, जिसमें उसकी कमाई पिछले साल के मुकाबले 8.45% बढ़कर 18,290.24 करोड़ रुपये हो गई. उसका मुनाफा भी 1.18% बढ़कर 5,638.25 करोड़ रुपये हो गया. ITC ने 6.50 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम लाभांश (dividend) भी घोषित किया है, जिसके लिए 12 फरवरी रिकॉर्ड डेट है. इसका भुगतान 6 मार्च से 8 मार्च, 2025 के बीच किया जाएगा.

Also read : SIP Return : ICICI प्रू की इस स्कीम ने 1100 रुपये की SIP को बनाया 1 करोड़, 2 लाख का एकमुश्त निवेश हुआ 1.40 करोड़ रुपये से ज्यादा

जोमैटो (Zomato)

फ़ूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो अपना नाम बदल रही है. अब यह "Eternal Ltd" के नाम से जानी जाएगी. कंपनी के बोर्ड ने 6 फरवरी, 2025 को इस फैसले को मंजूरी दे दी है, लेकिन अभी शेयरधारकों और सरकार की मंजूरी मिलना बाकी है.

भारती एयरटेल (Bharti Airtel)

टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल का मुनाफा पिछले साल के मुकाबले 121% बढ़कर 5,514 करोड़ रुपये हो गया है. हालांकि, 31 दिसंबर, 2024 को समाप्त तिमाही के लिए उसका कुल मुनाफा 14,781 करोड़ रुपये रहा.

ऑरोबिंदो फार्मा (Aurobindo Pharma)

ऑरोबिंदो फार्मा टेरजेन बायोटेक में 80% हिस्सेदारी खरीदेगी, जिससे यह उसकी सहायक कंपनी बन जाएगी.

Also read : ITC Q3 Results : आईटीसी का नेट प्रॉफिट बढ़कर 5,638 करोड़ रुपये हुआ, 6.50 रुपये का डिविडेंड घोषित

अपोलो टायर्स (Apollo Tyres)

अपोलो टायर्स का मुनाफा पिछले साल के मुकाबले 32.1% गिरकर 337.2 करोड़ रुपये हो गया, जो बाजार की उम्मीदों से कम है. हालांकि, राजस्व 5% बढ़कर 6,928 करोड़ रुपये हो गया.

रामको सीमेंट्स (Ramco Cements)

रामको सीमेंट्स का राजस्व 6.1% गिरकर 1,976.6 करोड़ रुपये रहा, जो बाजार के अनुमान से थोड़ा कम है.

टाटा पावर (Tata Power)

टाटा पावर ने ट्रॉम्बे थर्मल पावर स्टेशन में अपनी 500 मेगावाट यूनिट 5 को सफलतापूर्वक ठीक कर लिया है, जो सितंबर 2024 में आग लगने से क्षतिग्रस्त हो गई थी.

एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी (NTPC Green Energy)

एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी ने आंध्र प्रदेश की अक्षय ऊर्जा एजेंसी के साथ मिलकर AP NGEL हरित अमृत नाम से एक कंपनी शुरू की है. यह कंपनी 25 गीगावाट तक की क्षमता वाले सौर, पवन, हाइब्रिड और ग्रीन हाइड्रोजन प्रोजेक्ट बनाएगी.

महिंद्रा लॉजिस्टिक्स और एशियन पेंट्स (Mahindra Logistics & Asian Paints)

महिंद्रा लॉजिस्टिक्स ने एशियन पेंट्स के साथ मिलकर सप्लाई चेन में कम दूरी के परिवहन को बेहतर बनाने के लिए साझेदारी की है.

पीआई इंडस्ट्रीज (PI Industries)

पीआई इंडस्ट्रीज का मुनाफा 16.9% गिरकर 372.7 करोड़ रुपये हो गया. राजस्व 1,900.8 करोड़ रुपये पर स्थिर रहा, जबकि EBITDA 7.5% गिरकर 511.9 करोड़ रुपये हो गया, जिससे मार्जिन में कमी आई.

Stock Market Indian Stock Market