scorecardresearch

ITC Q3 Results : आईटीसी का नेट प्रॉफिट बढ़कर 5,638 करोड़ रुपये हुआ, 6.50 रुपये का डिविडेंड घोषित

ITC Q3 Results : आईटीसी लिमिटेड का नेट प्रॉफिट 31 दिसंबर 2024 को समाप्त तिमाही में मामूली बढ़त के साथ 5,638 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो पिछले साल की समान अवधि में 5,572 करोड़ रुपये था.

ITC Q3 Results : आईटीसी लिमिटेड का नेट प्रॉफिट 31 दिसंबर 2024 को समाप्त तिमाही में मामूली बढ़त के साथ 5,638 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो पिछले साल की समान अवधि में 5,572 करोड़ रुपये था.

author-image
Viplav Rahi
New Update
ITC Q3 results, ITC net profit, ITC dividend, ITC stock update, ITC financial results, आईटीसी नतीजे, आईटीसी नेट प्रॉफिट, आईटीसी डिविडेंड, आईटीसी शेयर अपडेट, आईटीसी वित्तीय रिपोर्ट

ITC Q3 results : आईटीसी लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में संतोषजनक प्रदर्शन किया है. Photograph: (File Photo : Reuters)

ITC Ltd Q3FY25 Results : आईटीसी लिमिटेड ने दिसंबर 2024 को समाप्त तीसरी तिमाही (Q3) के नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी का नेट प्रॉफिट मामूली बढ़त के साथ 5638.25 करोड़ रुपये तक पहुंच गया, जो पिछले साल की समान अवधि में 5572.07 करोड़ रुपये था. कंपनी ने निवेशकों के लिए 6.50 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है. कंपनी ने डिविडेंड पेमेंट के लिए रिकॉर्ड डेट का एलान भी कर दिया है. नतीजों के एलान से पहले गुरुवार को आईटीसी लिमिटेड के शेयर 5.40 रुपये यानी 1.20% की गिरावट के साथ 442.75 रुपये पर बंद हुए. 

रेवेन्यू और प्रॉफिट में इजाफा

आईटीसी ने चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में स्टैंडअलोन ऑपरेशनल रेवेन्यू में 8% की ग्रोथ दर्ज की. कंपनी का टोटल रेवेन्यू 18,290 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान अवधि में 16,864 करोड़ रुपये था. यह ग्रोथ मुख्य रूप से एफएमसीजी, एग्री बिजनेस और पेपरबोर्ड्स जैसे सेगमेंट के बेहतर प्रदर्शन से संभव हुई.

Advertisment

Also read : Gold Rate Today: सोने में रिकॉर्डतोड़ तेजी जारी, पार किया 86 हजार का स्तर, अब इन आंकड़ों पर रहेगी नजर

नेट प्रॉफिट में मामूली बढ़ोतरी

कंपनी का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट 1% बढ़कर 5,638 करोड़ रुपये हो गया. पिछली तिमाही के मुकाबले कंपनी के मुनाफे में स्थिरता बनी रही. हालांकि, यह विश्लेषकों के अनुमानों को पीछे छोड़ने में सफल रहा. आईटीसी के मजबूत ब्रांड पोर्टफोलियो और डायवर्सिफाइड बिजनेस स्ट्रैटजी ने कंपनी को यह ग्रोथ दिलाने में मदद की.

Also read : Bharti Airtel Q3 Results: भारती एयरटेल के शानदार नतीजे, मुनाफा 5 गुना बढ़कर 16,134 करोड़ हुआ, 245 रुपये रहा ARPU

डिविडेंड पेमेंट और रिकॉर्ड डेट

आईटीसी ने 6.5 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है, जो 31 मार्च 2025 को समाप्त होने वाले वित्त वर्ष के लिए दिया जाएगा. यह डिविडेंड 6 मार्च 2025 से 8 मार्च 2025 के बीच एलिजिबल शेयरहोल्डर्स में डिस्ट्रीब्यूट किया जाएगा. एलिजिबिलिटी के लिए रिकॉर्ड डेट 12 फरवरी 2025 तय की गई है. नतीजों के एलान से पहले गुरुवार को आईटीसी लिमिटेड के शेयर्स का भाव (ITC Share Price) 5.40 रुपये यानी 1.20% की गिरावट के साथ 442.75 रुपये पर बंद हुआ. 

Also read : HDFC म्यूचुअल फंड की एक ही दिन लॉन्च हुई 2 स्कीम ने अब तक दिया 47% तक सालाना रिटर्न, किसकी क्या है खूबी, किनके लिए सही है इनमें निवेश?

FMCG और सिगरेट कारोबार

आईटीसी के प्रमुख रेवेन्यू सोर्सेज में से एक, एफएमसीजी- सिगरेट सेगमेंट, ने इस तिमाही में अच्छी ग्रोथ दर्ज की. सिगरेट कारोबार का रेवेन्यू बढ़कर 8,136 करोड़ रुपये पहुंच गया, जबकि एफएमसीजी- अन्य सेगमेंट ने 5,418 करोड़ रुपये का योगदान दिया.

Also read : NFO Alert : बजाज फिनसर्व के मल्टी कैप फंड में सब्सक्रिप्शन शुरू, निवेश की कॉन्ट्रैरियन स्ट्रैटजी का वादा, क्या है इसका मतलब

एग्री एंड पेपरबोर्ड्स बिजनेस

एग्री बिजनेस में आईटीसी की मजबूत पकड़ बनी रही, और इस सेगमेंट का रेवेन्यू 3,350 करोड़ रुपये रहा. वहीं, पेपरबोर्ड्स, पैकेजिंग और अन्य सेगमेंट ने भी स्थिर प्रदर्शन किया. कुल मिलाकर आईटीसी लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में संतोषजनक प्रदर्शन किया है. नेट प्रॉफिट में मामूली ग्रोथ के बावजूद, कंपनी की टोटल रेवेन्यू बढ़ी है, और निवेशकों के लिए 6.5 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड भी घोषित किया गया है. कंपनी के डायवर्सिफाइड पोर्टफोलियो और मजबूत ब्रांड रणनीति से आने वाले समय में भी स्टेबल ग्रोथ की संभावना बनी हुई है.

Dividend Payment ITC ITC Profit