scorecardresearch

SIP Return : ICICI प्रू की इस स्कीम ने 1100 रुपये की SIP को बनाया 1 करोड़, 2 लाख का एकमुश्त निवेश हुआ 1.40 करोड़ रुपये से ज्यादा

High Return on SIP : ICICI प्रूडेंशियल मल्टीकैप फंड ने सिस्टमैटिक इनवेस्टमेंट प्लान (SIP) के साथ ही साथ एकमुश्त निवेश करने वालों को भी शानदार रिटर्न दिए हैं.

High Return on SIP : ICICI प्रूडेंशियल मल्टीकैप फंड ने सिस्टमैटिक इनवेस्टमेंट प्लान (SIP) के साथ ही साथ एकमुश्त निवेश करने वालों को भी शानदार रिटर्न दिए हैं.

author-image
Viplav Rahi
New Update
SIP return, ICICI Prudential Multicap Fund, high return SIP, SIP investment, mutual fund SIP, best SIP for long term, ICICI प्रू मल्टीकैप फंड, SIP में बेस्ट रिटर्न

ICICI प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड की 30 साल से भी ज्यादा पुरानी मल्टी कैप स्कीम ने अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिए हैं. (Image : Pixabay)

ICICI Prudential Multicap Fund : आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल मल्टीकैप फंड (ICICI Prudential Multicap Fund) एक डायवर्सिफाइड इक्विटी स्कीम है, जो ICICI प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड की सबसे पुरानी स्कीम्स में शामिल है. इस स्कीम को लॉन्च हुए 30 साल से भी ज्यादा समय हो चुका है. इतनी लंबी अवधि के दौरान भी इस स्कीम के रेगुलर प्लान का औसत सालाना रिटर्न (CAGR) 15 फीसदी से अधिक रहा है. जिसकी बदौलत इस स्कीम ने अपने निवेशकों को काफी आकर्षक रिटर्न दिए हैं. फिर चाहे वो एकमुश्त निवेश (Lump Sum Investment) हो या फिर सिस्टमैटिक इनवेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिये किस्तों में लगाए गए पैसे. 

ICICI प्रू मल्टीकैप फंड : 2 लाख के बने 1.40 करोड़ 

ICICI प्रूडेंशियल मल्टीकैप फंड के रेगुलर प्लान ने 1 अक्टूबर 1994 को लॉन्च के बाद से अब तक 15.29 फीसदी की दर से सालाना रिटर्न दिया है. इस हिसाब से देखें, तो अगर किसी ने इस स्कीम में 30 साल पहले 2 लाख रुपये लगाए होंगे तो उसकी फंड वैल्यू बढ़कर 1.40 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गई होगी.

Advertisment

Also read : HDFC म्यूचुअल फंड की एक ही दिन लॉन्च हुई 2 स्कीम ने अब तक दिया 47% तक सालाना रिटर्न, किसकी क्या है खूबी, किनके लिए सही है इनमें निवेश?

ICICI प्रू मल्टीकैप फंड : 1100 रुपये की SIP से जुटे 1 करोड़ 

ICICI प्रूडेंशियल मल्टीकैप फंड में अगर किसी ने 30 साल पहले सिस्टमैटिक इनवेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिये हर महीने सिर्फ 1100 रुपये लगाने शुरू किए होंगे, तो उसके निवेश की मौजूदा फंड वैल्यू 1 करोड़ रुपये से अधिक हो चुकी होगी. स्कीम के SIP रिटर्न का पूरा कैलकुलेशन (SIP Returns Calculation) आप यहां देख सकते हैं : 

ICICI Prudential Multicap Fund (Regular Plan)

  • मंथली SIP : 1100 रुपये
  • निवेश की अवधि : 30 साल
  • 30 साल में निवेश की गई कुल रकम : 3,96,000 रुपये (3.96 लाख रुपये)
  • 30 साल में मंथली SIP पर एन्युलाइज्ड रिटर्न : 17.63%
  • SIP इनवेस्टमेंट की 30 साल बाद फंड वैल्यू : 1,06,10,160 रुपये (1.06 करोड़ रुपये)

Also read : Tata Mutual Fund की 30 साल पुरानी स्कीम का धमाकेदार प्रदर्शन, 2000 की SIP से जुटे 2 करोड़ रुपये, 1 लाख का लंपसम बन गया 3.5 करोड़

ICICI प्रू मल्टीकैप फंड के बारे में जरूरी जानकारी 

ICICI प्रूडेंशियल मल्टीकैप फंड एक मल्टी कैप इक्विटी फंड है. लिहाजा, सेबी के नियमों के तहत इस फंड के पोर्टफोलियो में किसी भी वक्त लार्ज कैप, मिड कैप और स्मॉल कैप, तीनों की अलग-अलग हिस्सेदारी कम से कम 25-25 फीसदी रहनी जरूरी है. यानी इस स्कीम में किसी भी समय इक्विटी एक्सपोजर कम से कम 75 फीसदी रहना अनिवार्य है. बाकी 25 फीसदी निवेश को फंड मैनेजर अपनी मर्जी से किसी और एसेट क्लास या अलग-अलग सेगमेंट के इक्विटी शेयर्स में भी लगा सकते हैं. हर सेगमेंट के शेयर में निवेश के कारण मल्टी कैप फंड्स को काफी अच्छी तरह डायवर्सिफाइड इक्विटी फंड माना जाता है. ICICI प्रूडेंशियल मल्टीकैप फंड की लेटेस्ट टॉप शेयर होल्डिंग, एसेट एलोकेशन के डिटेल समेत कई जरूरी बातें आप यहां देख सकते हैं. इस स्कीम को वैल्यू रिसर्च ने 4 स्टार रेटिंग दी हुई है.

- स्कीम का रिस्क लेवल : बहुत अधिक (Very High)

- स्कीम का एक्सपेंस रेशियो : 1.75% (रेगुलर प्लान), 0.98% (डायरेक्ट प्लान)

- एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) : 13,987.97 करोड़ रुपये (5 फरवरी 2025) 

- बेंचमार्क इंडेक्स : Nifty 500 Multicap 50:25:25 TRI

- स्कीम की लॉन्च डेट : 1 अक्टूबर 1994

- मिनिमम लम्प सम इनवेस्टमेंट : 5000 रुपये

- कम से कम मंथली SIP : 100 रुपये

Also read : HDFC Bank UPI Downtime : एचडीएफसी बैंक की यूपीआई सर्विस 3 घंटे तक नहीं करेगी काम, क्या है डाउनटाइम की वजह और समय

ICICI प्रू मल्टीकैप फंड का एसेट एलोकेशन

  • इक्विटी : 91.6%
  • डेट (Debt) : 1.84%
  • अन्य : 6.56%

 (31 दिसंबर 2024 को अपडेटेड)

ICICI प्रूडेंशियल मल्टीकैप फंड की टॉप 5 स्टॉक होल्डिंग्स

  • ICICI Bank : 5.49%
  • HDFC Bank : 3.89%
  • Reliance Industries : 3.57%
  • Axis Bank : 2.98%
  • Infosys : 2.23%

Also read : NFO Alert : बजाज फिनसर्व के मल्टी कैप फंड में सब्सक्रिप्शन शुरू, निवेश की कॉन्ट्रैरियन स्ट्रैटजी का वादा, क्या है इसका मतलब

निवेश से पहले इन बातों को ध्यान में रखें 

ICICI प्रूडेंशियल मल्टीकैप फंड उन निवेशकों के लिए निवेश का अच्छा विकल्प हो सकती है, जो इक्विटी में डायवर्सिफाइड म्यूचुअल फंड के जरिये लॉन्ग टर्म इनवेस्टमेंट करना चाहते हैं. यह फंड अपने निवेशकों को एक ही स्कीम में लार्ज कैप, मिड कैप और स्मॉल कैप, तीनों सेगमेंट में इनवेस्टमेंट का लाभ देने की क्षमता रखता है. लेकिन इक्विटी में ज्यादा एक्सपोजर की वजह से इसमें रिस्क अधिक रहता है. यही वजह है कि इस स्कीम को ‘बहुत अधिक जोखिम’ (Very High Risk) की कैटेगरी में रखा गया है. इस स्कीम ने भले ही पिछले 30 साल में आकर्षक रिटर्न दिए हों, लेकि यह बात हमेशा ध्यान में रखनी चाहिए कि इक्विटी म्यूचुअल फंड के पिछले रिटर्न को भविष्य में वैसे ही प्रदर्शन की गारंटी नहीं माना जा सकता. इसलिए निवेश का फैसला अपनी रिस्क लेने की क्षमता को ध्यान में रखकर ही करें. हालांकि SIP के जरिये निवेश करने पर लंबी अवधि में रिस्क कम करने में मदद मिलती है. 

(डिस्क्लेमर : इस आर्टिकल का उद्देश्य सिर्फ जानकारी देना है, किसी स्कीम में निवेश की सिफारिश करना नहीं है.इक्विटी म्यूचुअल फंड के पिछले रिटर्न को भविष्य में वैसे ही प्रदर्शन की गारंटी नहीं माना जा सकता. निवेश का कोई भी फैसला पूरी जानकारी हासिल करने और अपने निवेश सलाहकार की राय लेने के बाद ही करें.)

Icici Pru Hdfc Bank Multi Cap Funds Best Mutual Funds Icici Bank