/financial-express-hindi/media/media_files/2024/12/03/10oMrswa8YDMG4MvSvSy.jpg)
Swiggy Q2 FY25 results: स्विगी ने वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही के नतीजे घोषित किए हैं. (Image: Reuters)
Swiggy Q2 FY25 results: फूड और क्विक-कॉमर्स प्लेटफॉर्म स्विगी ने वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर 2024) के नतीजे घोषित किए हैं. स्विगी ने पिछले महीने अपना IPO लाने के बाद पहली बार तिमाही नतीजे जारी किए हैं. इस अवधि में कंपनी का घाटा बढ़कर 625.53 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछली तिमाही के 611 करोड़ रुपये से अधिक है. हालांकि, साल-दर-साल के आधार पर घाटा कम हुआ है, जो Q2 FY24 में 657 करोड़ रुपये था. दूसरी ओर, कंपनी ने रेवेन्यू में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की. तिमाही-दर-तिमाही (QoQ) 12% और साल-दर-साल (YoY) 30% की बढ़ोतरी के साथ इसका रेवेन्यू 3,601.45 करोड़ रुपये तक पहुंच गया.
कंपनी ने अपने ग्रॉस ऑर्डर वैल्यू (GOV) में भी 30% की सालाना वृद्धि देखी, जो 11,306 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. साथ ही, औसत मंथली ट्रांजैक्टिंग यूजर्स (MTU) की संख्या 19.2% बढ़कर 1.71 करोड़ हो गई है. कंपनी के प्रदर्शन में आए सुधार में Instamart और नई 10-मिनट डिलीवरी सर्विस Bolt ने अहम भूमिका निभाई है. Bolt लॉन्च के सिर्फ आठ हफ्तों में कुल फूड डिलीवरी का 5% हिस्सा बन गया है. Instamart ने भी क्विक-कॉमर्स में 24% QoQ ग्रोथ दर्ज की है.
Swiggy Q2 Results की 5 बड़ी बातें
1. घाटे में बढ़ोतरी
Swiggy का कन्सॉलिडेटेड (Consolidated) घाटा इस तिमाही में 625.53 करोड़ रुपये रहा, जो कि पिछली तिमाही के 611 करोड़ रुपये के घाटे से अधिक है. हालांकि, पिछले वर्ष की समान अवधि (Q2 FY24) के मुकाबले घाटा कम हुआ है, जो उस समय 657 करोड़ रुपये था.
2. रेवेन्यू में इजाफा
Swiggy ने तिमाही दर तिमाही (QoQ) में 11.77% और साल दर साल (YoY) में 30.33% की वृद्धि के साथ, 3,601.45 करोड़ रुपये की रेवेन्यू (Revenue) दर्ज की है.
Q1 FY25 में रेवेन्यू: 3,222.22 करोड़ रुपये
Q2 FY25 में रेवेन्यू: 3,601.45 करोड़ रुपये
Also read : NFO Alert: SBI MF का क्वांट फंड लॉन्च, इस स्कीम में क्या है खास, कब खुलेगा सब्सक्रिप्शन?
3. ऑर्डर वैल्यू और यूजर्स की संख्या बढ़ी
Swiggy की ग्रॉस ऑर्डर वैल्यू (Gross Order Value - GOV) में सालाना 30% की वृद्धि हुई और यह 11,306 करोड़ रुपये तक पहुंच गया.
औसत मंथली ट्रांजैक्टिंग यूजर्स (MTU): 19.2% YoY वृद्धि के साथ 1.71 करोड़
नई सर्विस "Bolt" का असर: यह 10 मिनट में फूड डिलीवरी सर्विस है, जो लॉन्च के आठ सप्ताह में कुल फूड डिलीवरी का 5% हिस्सा बन गई.
4. Instamart का शानदार प्रदर्शन
Swiggy की क्विक-कॉमर्स सेवा Instamart ने 24% QoQ की वृद्धि दर्ज की, और इसका GOV 3,382 करोड़ रुपये तक पहुंच गया.
ऑर्डर में 21% की वृद्धि
हर एक डार्क स्टोर से औसत ऑर्डर में 10% की बढ़ोतरी
5. EBITDA में सुधार
Swiggy के एडजस्टेड EBITDA घाटे में 30% YoY की कमी आई. फूड डिलीवरी बिजनेस की प्रॉफिटेबिलिटी लगभग दोगुनी हो गई, जहां EBITDA 112 करोड़ रुपये के साथ 1.6% के मार्जिन पर पहुंच गया.
Swiggy के MD और ग्रुप CEO श्रीहर्ष माजेटी ने कहा, "हमारा फूड बिजनेस मजबूत इन्नोवेशन और बेहतरीन एग्जीक्यूशन के कारण बेहतर प्रदर्शन कर रहा है. Bolt और Instamart जैसी सेवाओं ने उपभोक्ताओं के अनुभव को और बेहतर बनाया है. Instamart के जरिये 54 शहरों में 13 मिनट के औसत डिलीवरी समय के साथ 32,000 प्रोडक्ट उपलब्ध कराए जाते हैं."
बढ़त के साथ बंद हुए शेयर
Swiggy के शेयरों में Q2 नतीजों के दिन 9.44% की तेजी आई और यह 542.10 रुपये के रिकॉर्ड स्तर तक पहुंचा. हालांकि, दिन का अंत 501.30 रुपये पर हुआ, जो 1.20% की बढ़त है. Swiggy ने रेवेन्यू और ऑर्डर वॉल्यूम में सुधार के बावजूद घाटे में वृद्धि देखी है. Instamart और Bolt जैसे नए इनोवेशन इसके ग्रोथ ड्राइवर हैं. निवेशकों और उपभोक्ताओं के लिए यह संकेत है कि कंपनी लंबी अवधि में प्रॉफिटेबिलिटी हासिल करने के करीब है.