/financial-express-hindi/media/media_files/hFL9zSjXs2HgU6hHvEn5.jpg)
Stock Tips: कुछ शेयर टेक्निकल चार्ट पर मजबूत दिख रहे हैं और महज 3 से 4 हफ्तों में हाई रिटर्न दे सकते हैं. (Pixabay)
Stocks Tips for Short Term: शेयर बाजार में उतार चढ़ाव बना हुआ है. आगे भी वोलेटिलिटी का अनुमान है और ऐसे में निवेशक के लिए समझदारी यही है कि वे सोच समझकर सिर्फ मजबूत फंडामेंटल वाले स्टॉक में पैसे लगाएं. बाजार में कभी भारी तेजी तो कभी भारी गिरावट देखने को मिल रही है. बाजार का वैल्युएशन हालिया रैली के बाद बढ़ गया है. हालांकि बहुत से शेयर अभी अंडरवैल्यूड हैं या लंबे समय बाद कंसोलिडेशन के रेंज से बाहर निकलने में कामयाब हुए हैं. ब्रोकरेज हाउस एक्सिस सिक्योरिटीज ने भी ऐसे कुछ शेयरों (Stocks to Buy) की लिस्ट दी है, जिनमें हाल फिलहाल में ब्रेकआउट देखने को मिला है. ये शेयर (Stock Tips) टेक्निकल चार्ट पर मजबूत दिख रहे हैं और महज 3 से 4 हफ्तों में 15 से 18 फीसदी रिटर्न (Short Term Investment) दे सकते हैं.
Indus Towers
CMP: 240 रुपये
Buy Range: 238-233 रुपये
Stop loss: 216 रुपये
Upside: 17% – 21%
इंडस टॉवर ने वीकली चार्ट पर 230 के लेवल के आस पास से मल्टीपल रकजस्टेंस जोन का ब्रेकआउट किया है. यह मिड टर्म में अपट्रेंड का मजबूत संकेत है. यह ब्रेकआउट अच्छे खासे वॉल्यूम के साथ हुआ था, जो इसमें पार्टिसिपेशन बढ़ने का इशारा करता है. स्टॉक अभी वीकली चार्ट पर हायर हाई लो फॉर्मेशन प्रदर्शित कर रहा है. वहीं यह मिड टर्म अपवार्ड स्लोपिंग ट्रेंडलाइन के पार बना हुआ है. वीकली स्ट्रेंथ इंडीकेटर RSI बुलिश मोड में है. शेयर 3 से 4 हफ्ते के अंदर 275-285 रुपये का लेवल दिखा सकता है.
JSW Energy
CMP: 507 रुपये
Buy Range: 507-497 रुपये
Stop loss: 474 रुपये
Upside: 11% –14%
JSW Energy ने डेली चार्ट पर 505 के लेवल पर सिमेट्रिकल ट्राएंगुलर पैटर्न के पार एक बुलिश ब्रेकआउट किया है, जो मिड टर्म में अपट्रेंड का मजबूत संकेत दे रहा है. यह ब्रेकआउट अच्छे खासे वॉल्यूम के साथ हुआ था, जो इसमें पार्टिसिपेशन बढ़ने का संकेत है. वीकली स्ट्रेंथ इंडीकेटर RSI बुलिश मोड में है. शेयर 3 से 4 हफ्ते के अंदर 558-573 रुपये का लेवल दिखा सकता है.
Godrej Properties
CMP: 2457 रुपये
Buy Range: 2450-2402 रुपये
Stop loss: 2265 रुपये
Upside: 13% –17%
गोदरेज इंडस्ट्रीज ने 2400-2170 के बीच स्मॉल कंसोलिडेशन जोन का का ब्रेकआउट किया है. यह मिड टर्म में अपट्रेंड का मजबूत संकेत है. यह ब्रेकआउट अच्छे खासे वॉल्यूम के साथ हुआ था, जो इसमें पार्टिसिपेशन बढ़ने का इशारा करता है. स्टॉक अपवार्ड स्लोपिंग चैनल के भीतर ट्रेंड कर रहा है और हाल ही में इसने लोअर बैंड पर सपोर्ट हासिल किया है और अपर बैंड क ओर बढ़ रहा है. स्टॉक अपने 20, 50, 100 और 200 डे एसएमए के पार बना हुआ है जो इसमें तेजी का संकेत है. वीकली स्ट्रेंथ इंडीकेटर RSI बुलिश मोड में है. शेयर 3 से 4 हफ्ते के अंदर 2750-2830 रुपये का लेवल दिखा सकता है.
Indiabulls Housing Finance
CMP: 208 रुपये
Buy Range: 206-202 रुपये
Stop loss: 187 रुपये
Upside: 17%–21%
इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस ने 202-160 के लेवल के बीच कंसोलिडेशन जोन का ब्रेकआउट किया है. यह मिड टर्म में अपट्रेंड का मजबूत संकेत है. यह ब्रेकआउट अच्छे खासे वॉल्यूम के साथ हुआ था, जो इसमें पार्टिसिपेशन बढ़ने का संकेत है. प्रीवियस रेजिस्टेंस लेवल 202 अब सपोर्ट लेवल के रूप में काम कर रहा है. वीकली स्ट्रेंथ इंडीकेटर RSI बुलिश मोड में है. शेयर 3 से 4 हफ्ते के अंदर 238-246 रुपये का लेवल दिखा सकता है.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)