scorecardresearch

Infosys Q4 Results : इंफोसिस के उम्मीद से खराब नतीजे, नेट प्रॉफिट करीब 12% घटकर 7033 करोड़ रुपये, 22 रुपये का डिविडेंड घोषित

Infosys Q4FY Results 2025: इंफोसिस के तिमाही नतीजे घोषित, नेट प्रॉफिट 12% घटकर 7,033 करोड़ रुपये हुआ, 22 रुपये का डिविडेंड घोषित

Infosys Q4FY Results 2025: इंफोसिस के तिमाही नतीजे घोषित, नेट प्रॉफिट 12% घटकर 7,033 करोड़ रुपये हुआ, 22 रुपये का डिविडेंड घोषित

author-image
Viplav Rahi
New Update
INFOSYS Results

Infosys Q4FY25 Results : इंफोसिस ने 17 अप्रैल को अपने नतीजों का एलान कर दिया.(File Photo : Reuters)

Infosys Q4FY25 Results : इंफोसिस ने वित्त वर्ष 2025 की जनवरी-मार्च तिमाही के लिए 7,033 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया है. यह वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में दर्ज 7,969 करोड़ रुपये के नेट प्रॉफिट से 11.7 प्रतिशत की गिरावट दर्शाता है. साथ ही 7,278 करोड़ रुपये के अनुमानों की तुलना में भी यह कम रहा है. हालांकि तिमाही आधार पर कंपनी का मुनाफा मामूली रूप से बढ़ा है. इंफोसिस ने 17 अप्रैल 2025 को दायर रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया कि पिछली तिमाही के मुकाबले इस बार कंपनी का मुनाफा 3.3% बढ़ा है. कंपनी ने बताया कि उसकी ऑपरेशन्स से होने वाली कमाई 40,925 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल की इसी तिमाही (FY24) में 37,923 करोड़ रुपये थी. यानी कमाई में सालाना आधार पर 7.92% की बढ़ोतरी हुई है.

रेवेन्यू ग्रोथ गाइडेंस 0 से 3% तक

वित्त वर्ष 2025-26 के लिए इंफोसिस ने अपना रेवेन्यू ग्रोथ गाइडेंस (Revenue Growth Guidance) 0 से 3% तक रहने का अनुमान जाहिर किया है, जो ‘कॉनस्टेंट करेंसी’ (Constant Currency) पर आधारित है. यह भी 2-4% रेवेन्यू ग्रोथ गाइडेंस के अनुमानों की तुलना में कम है.जनवरी में कंपनी ने FY25 (2024-25) के लिए अपनी कमाई के अनुमान को लगातार तीसरी तिमाही में बढ़ाते हुए 4.5% से 5% तक कर दिया था. इससे पहले यह अनुमान 3.75% से 4.5% के बीच रहा था. मार्च तिमाही में कंपनी की कन्सॉलिडेटेड रेवेन्यू (Consolidated Revenue) 40,925 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल की इसी तिमाही से 7.9% ज्यादा है. हालांकि यह आंकड़ा बाजार विश्लेषकों के अनुमान (42,133 करोड़ रुपये) से कम रहा. 

Advertisment

Also read : Motilal Oswal Stock Tips: कोटक महिंद्रा, PNB हाउसिंग और Paytm समेत इन 5 स्टॉक्स में 15% तक रिटर्न के संकेत, मोतीलाल ओसवाल ने स्मार्ट बास्केट में दी जगह

कैसे रहे पूरे वित्त वर्ष के आंकड़े

पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी का नेट प्रॉफिट 1.8% बढ़कर 26,713 करोड़ रुपये रहा. वहीं, रेवेन्यू 6.06% बढ़कर 1,62,990 करोड़ रुपये पर पहुंच गयी. इंफोसिस के CEO और MD सलिल पारेख ने कहा, "हमने एक मजबूत ऑर्गनाइजेशन बनाया है जो ग्राहकों की ज़रूरतों पर फोकस करता है और बाजार की स्थिति के अनुसार तेज़ी से प्रतिक्रिया देता है." उन्होंने आगे कहा, "साल भर की परफॉर्मेंस देखें तो रेवेन्यू, ऑपरेटिंग मार्जिन में सुधार और सबसे ज्यादा फ्री कैश फ्लो जैसी चीज़ों में हमारा प्रदर्शन अच्छा रहा है."

Also read : Investment Ideas: उठते-गिरते बाजार में प्योर इक्विटी से लग रहा डर? हाइब्रिड फंड्स में भी हैं निवेश के कई विकल्प

34,000 करोड़ रुपये का कैश फ्लो

कंपनी की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक, 2024-25 में इंफोसिस ने 4.1 बिलियन डॉलर (करीब 34,000 करोड़ रुपये) का कैश फ्लो जेनरेट किया, जो अब तक का सबसे ज्यादा है. कंपनी के CFO जयेश संघराजका ने इसे इंफोसिस के इतिहास का सबसे ऊंचा आंकड़ा बताया. FY25 के अंत में इंफोसिस में कुल 3,23,578 कर्मचारी थे.

Also read : Stock Market : निवेशकों ने कमाए 4 लाख करोड़, सेंसेक्स 1509 अंक मजबूत होकर बंद, निफ्टी 23852 पर, ETERNAL टॉप गेनर

22 रुपये फाइनल डिविडेंड देने का प्रस्ताव

कंपनी के बोर्ड ने 22 रुपये का फाइनल डिविडेंड प्रस्तावित किया है, जो कि अंतरिम डिविडेंड मिलाकर पिछले साल की तुलना में 13.2% ज्यादा है. कंपनी के नतीजे मार्केट क्लोजिंग के बाद जारी किए गए. नतीजों से पहले इंफोसिस के शेयरों में 1% से ज्यादा की तेजी आई और NSE पर ये 1,427.7 रुपये पर बंद हुए. 

Infosys Q4 Results की बड़ी बातें 

  • कॉन्स्टेंट करंसी (CC) के आधार पर रेवेन्यू में साल-दर-साल (YoY) आधार पर 4.8% की बढ़ोतरी, लेकिन पिछली तिमाही की तुलना में (QoQ) 3.5% की गिरावट.

  • कुल रिपोर्टेड रेवेन्यू 40,925 करोड़ रुपये रहा, पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 7.9% ज्यादा है.

  • ऑपरेटिंग मार्जिन 21.0% रहा, जो पिछले साल की समान अवधि से 0.9% ज्यादा है, लेकिन पिछली तिमाही की तुलना में 0.3% कम हुआ है.

  • प्रति शेयर आय (EPS) 16.98 रुपये रही, जो पिछले साल से 11.8% कम है.

  • फ्री कैश फ्लो (FCF) 7,737 करोड़ रुपये रहा, जिसमें 10% की सालाना बढ़ोतरी हुई है. यह कंपनी के नेट प्रॉफिट का 109.9% है, यानी मुनाफे से ज्यादा कैश फ्लो बना है.

  • कंपनी ने 22 रुपये का फाइनल डिविडेंड देने का प्रस्ताव किया है.

Infosy Infosys Profit Infosys