scorecardresearch

Motilal Oswal Stock Tips: कोटक महिंद्रा, PNB हाउसिंग और Paytm समेत इन 5 स्टॉक्स में निवेश की सलाह, मोतीलाल ओसवाल ने स्मार्ट बास्केट में दी जगह

Motilal Oswal Stock Picks: मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने 5 फाइनेंशियल स्टॉक्स की एक खास लिस्ट पेश की है, जिनमें ब्रोकरेज हाउस को 10.15% रिटर्न की संभावना दिख रही है.

Motilal Oswal Stock Picks: मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने 5 फाइनेंशियल स्टॉक्स की एक खास लिस्ट पेश की है, जिनमें ब्रोकरेज हाउस को 10.15% रिटर्न की संभावना दिख रही है.

author-image
Viplav Rahi
New Update
Motilal Oswal stock picks, Kotak Mahindra Bank, Paytm, Poonawalla Fincorp, PNB Housing Finance

Motilal Oswal Stock Picks: मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने 5 फाइनेंशियल स्टॉक्स की एक बास्केट पेश की है. (Motilal Oswal Report)

Motilal Oswal Financial Stock Picks : मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने 5 फाइनेंशियल स्टॉक्स की एक खास लिस्ट पेश की है, जिसमें ब्रोकरेज हाउस को अगले एक साल में बेहतर रिटर्न की उम्मीद नजर आ रही है. स्मार्ट बास्केट - फिनराइज मार्केट (Smart Basket - FinRise Market) के नाम से पेश इस लिस्ट में कोटक महिंद्रा बैंक, चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट एंड फाइनेंस, पेटीएम (वन97 कम्युनिकेशंस), पूनावाला फिनकॉर्प और पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस के स्टॉक्स शामिल हैं. रिपोर्ट के अनुसार अगले 12 महीनों में इन शेयरों से 10-15% रिटर्न मिलने की संभावना है. मोतीलाल ओसवाल ने इन सभी स्टॉक्स को बराबर वेटेज दिया है. आइए जानते हैं कि रिपोर्ट में इन स्टॉक्स को सेलेक्ट करने की क्या वजह बताई गई है.

कोटक महिंद्रा बैंक 

मोतीलाल ओसवाल की रिपोर्ट के मुताबिक कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) ने बीते एक साल में अच्छा प्रदर्शन किया है, खासकर मार्जिन और मुनाफे के मामले में. हाल ही में आरबीआई द्वारा इस बैंक पर लगी बड़ी रेगुलेटरी पाबंदियों को हटाए जाने से इसके बिजनेस और प्रोफिटेबिलिटी में तेजी आने की संभावना है. खासतौर पर कंज्यूमर बैंकिंग सेगमेंट में मजबूत ट्रैक्शन देखने को मिल सकता है.

Advertisment

Also read : Investment Ideas: उठते-गिरते बाजार में प्योर इक्विटी से लग रहा डर? हाइब्रिड फंड्स में भी हैं निवेश के कई विकल्प

चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट एंड फाइनेंस 

चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट एंड फाइनेंस (Cholamandalam Investment & Finance) एक डायवर्सिफाइड NBFC है, जो व्हीकल, पर्सनल और बिजनेस लोन के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म पर फोकस कर रही है. कंपनी ने FY24 से FY27 के बीच 24% AUM CAGR का टारगेट रखा है. साथ ही, ब्याज दरों में नरमी से नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) में सुधार की उम्मीद है.

Also read : SGB Redemption : सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड को मैच्योरिटी से पहले भुनाने का मौका, क्या आपको समय से पहले निकालने चाहिए पैसे?

पेटीएम (One97 Communications)

रिपोर्ट में कहा गया है कि पेटीएम (Paytm - One 97 Communications) ने रेगुलेटरी परेशानियों के बावजूद अपना 4.3 करोड़ का मर्चेंट बेस बरकरार रखा है. कंपनी FLDG पार्टनरशिप के जरिए अपने लोन डिस्ट्रीब्यूशन बिजनेस को स्केल-अप कर रही है. FY25 से FY27 के बीच पेटीएम 24% GMV CAGR और 25% रेवेन्यू CAGR का अनुमान लगा रही है, जो इसकी फाइनेंशियल सर्विसेस ग्रोथ को बताता है.

Also read : NFO Alert : निप्पॉन इंडिया के दो नए इंडेक्स फंड में सब्सक्रिप्शन आज से शुरू, किनके लिए सही हैं ये एनएफओ

पूनावाला फिनकॉर्प (Poonawalla Fincorp) 

रिपोर्ट के मुताबिक पूनावाला फिनकॉर्प अब चार की जगह दस फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स ऑफर करने की योजना बना रही है और FY26 की पहली तिमाही से 400 नई शाखाएं खोलने जा रही है. यह विस्तार FY26-27 के दौरान 30-40% AUM ग्रोथ को सपोर्ट करेगा. कंपनी का ट्रांसफॉर्मेशन इसे NBFC स्पेस में एक स्ट्रॉन्ग प्लेयर बना सकता है.

Also read : Income Tax : आयकर विभाग AI की मदद से रख रहा है सब पर नजर, आपके लिए क्या है इसका मतलब

पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस (PNB Housing Finance)

मोतीलाल ओसवाल के मुताबिक PNB हाउसिंग फाइनेंस FY27 तक अपनी रिटेल लोन बुक को 1 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचाने का लक्ष्य लेकर चल रही है. इसमें प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) जैसी सरकारी योजनाएं भी मदद कर रही हैं. बेहतर प्रोडक्ट मिक्स की वजह से कंपनी का NIM FY27 तक लगभग 4% पर पहुंचने की उम्मीद है. मोतीलाल ओसवाल ने इस FinRise बास्केट में शामिल सभी 5 स्टॉक्स को 20% का समान वेटेज दिया है. यानी ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि इन सभी में समान रूप से बेहतर रिटर्न की संभावना है.

(Disclaimer: स्‍टॉक पर सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Motilal Oswal Stock Tips