scorecardresearch

निवेश के लिए मजबूत शेयरों की है तलाश, ये है आज ब्रोकरेज हाउस की फेवरेट लिस्ट

Invest in Strong Stocks : एक्सपर्ट उन्हीं शेयरों में पैसा लगाने की सलाह दे रहे हैं, जिनके फंडामेंटल मजबूत हैं. अगर आप भी कुछ ऐसे ही शेयरों की तलाश में हैं तो ब्रोकरेज हाउस की लेटेस्ट लिस्ट पर नजर रख सकते हैं.

Invest in Strong Stocks : एक्सपर्ट उन्हीं शेयरों में पैसा लगाने की सलाह दे रहे हैं, जिनके फंडामेंटल मजबूत हैं. अगर आप भी कुछ ऐसे ही शेयरों की तलाश में हैं तो ब्रोकरेज हाउस की लेटेस्ट लिस्ट पर नजर रख सकते हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
stocks to watch today in intraday

Stocks to Buy : ब्रोकरेज हाउस किसी भी शेयर के फंडामेंटल पर बकायदा रिसर्च कर उसे खरीदने या दूर रहने की सलाह देते हैं. (Pixabay)

Stocks to Buy, Sell or Hold : चुनावी नतीजों के बाद अब शेयर बाजार धीरे धीरे स्टेबल हो गया है. इस बीच आज सेंसेक्स और निफ्टी ने रिकॉर्ड हाई बना दिया है. हालांकि बाजार में अच्छी खासी तेजी आ चुकी है और वैल्युएशन कुछ बढ़ा हुआ लग रहा है. ऐसे में बाजार की नजर अब किसी पॉजिटिव ट्रिगर पर है. नया मजबूत ट्रिगर मिलने तक बाजार में वोलेटिलिटी देखने को मिल सकती है. इसलिए एक्सपर्ट उन्हीं शेयरों में पैसा लगाने की सलाह दे रहे हैं, जिनके फंडामेंटल मजबूत हैं. अगर आप भी कुछ ऐसे ही शेयरों की तलाश में हैं तो ब्रोकरेज हाउस की लेटेस्ट लिस्ट (Brokerage Latest Recommendations) पर नजर रख सकते हैं.

Ixigo का आईपीओ 98 गुना सब्सक्राइब, सफल निवेशकों को 13 जून को मिलेंगे शेयर, 18 जून को लिस्टिंग

Advertisment

दिग्गज ब्रोकरेज हाउस ने कुछ शेयरों में नए सिरे से निवेश की सलाह (Brokerage Houses Favourite Stocks) दी है.  एक्सपर्ट स्टॉक स्पेसिफिक रहने की सलाह दे रहे हैं. ब्रोकरेज हाउस किसी भी शेयर के फंडामेंटल पर बकायदा रिसर्च कर अपनी राय बनाते हैं और आधार पर शेयर खरीदने या उससे दूर रहने की सलाह देते हैं. ब्रोकरेज की पॉजिटिव राय मिलने का फायदा यह होता है कि शेयर को लेकर सेंटीमेंट बेहतर होता है.  

SBI Life

ब्रोकरेज हाउस सिटी ने इंश्योरेंस सेक्टर की कंपनी एसबीआई लाइफ के शेयर पर Buy रेटिंग दी है और शेयर के लिए 1950 रुपये का बड़ा टारगेट प्राइस रखा है. शेयर का करंट प्राइस 1452 रुपये है. ब्रोकरेज हाउस एमके ग्लोबल ने भी एसबीआई लाइफ पर Buy रेटिंग देते हुए 1800 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है.

Tata Motors: टाटा ग्रुप के दिग्गज स्टॉक में आ सकती है गिरावट, ब्रोकरेज ने भी किया अलर्ट, आपके पोर्टफोलियो में है

Infosys

ब्रोकरेज हाउस मॉर्गन स्टैनले ने इंफोसिस के स्टॉक पर ओवरवेट रेटिंग दी है और शेयर के लिए टारगेट प्राइस 1650 रुपये रखा है. शेयर का करंट प्राइस 1485 रुपये है.

Tata Consumer

ब्रोकरेज हाउस मॉर्गन स्टैनले ने टाटा कंज्यूमर के स्टॉक पर भी ओवरवेट रेटिंग दी है और शेयर के लिए टारगेट प्राइस 1288 रुपये रखा है. शेयर का करंट प्राइस 1110 रुपये है.

Nykaa

ब्रोकरेज हाउस जेफरीज ने Nykaa के शेयर में Buy रेटिंग दी है और शेयर के लिए 220 रुपये का बड़ा टारगेट प्राइस रखा है. शेयर का करंट प्राइस 169 रुपये है. वहीं ब्रोकरेज हाउस मॉर्गन स्टैनले ने भी Nykaa के स्टॉक पर भी ओवरवेट रेटिंग दी है और शेयर के लिए टारगेट प्राइस 198 रुपये रखा है.

Monsoon Basket 2024 : पोर्टफोलियो में शामिल करें ये स्टॉक, बेहतर मॉनसून का मिलेगा फायदा, कराएंगे कमाई

Mankind

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने फार्मा कंपनी मैनकाइंड के शेयर में Buy रेटिंग दी है और शेयर के लिए 2650 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है. शेयर का करंट प्राइस 2225 रुपये है.

LIC

ब्रोकरेज हाउस सिटी ने इंश्योरेंस सेक्टर की कंपनी एलआईसी के शेयर पर Buy रेटिंग दी है और शेयर के लिए 1255 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है. शेयर का करंट प्राइस 1000 रुपये के आस पास है. ब्रोकरेज हाउस एमके ने एलआईसी के शेयर पर Add रेटिंग दी है और शेयर के लिए 1200 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है.

Varun Beverages

ब्रोकरेज हाउस मॉर्गन स्टैनले ने वरुण बेवरेजेज के स्टॉक पर ओवरवेट रेटिंग दी है और शेयर के लिए टारगेट प्राइस 1701 रुपये रखा है. शेयर का करंट प्राइस 1558 रुपये है.

HDFC Life

ब्रोकरेज हाउस एमके ने एचडीएफसी लाइफ पर Buy रेटिंग देते हुए 725 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है. ब्रोकरेज हाउस सिटी ने इंश्योरेंस सेक्टर की कंपनी एचडीएफसी लाइफ के शेयर पर Buy रेटिंग दी है और शेयर के लिए 710 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है. शेयर का करंट प्राइस 572 रुपये के करीब है. 

Budget Portfolio : मोदी 3.0 में पेश होगा ड्रीम बजट! ये स्टॉक कर सकते हैं आउटपरफॉर्म

ICICI Pru Life

ब्रोकरेज हाउस सिटी ने इंश्योरेंस सेक्टर की कंपनी ICICI Pru Life के शेयर पर Buy रेटिंग दी है और शेयर के लिए 645 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है. शेयर का करंट प्राइस 580 रुपये के करीब है. ब्रोकरेज हाउस एमके ने भी ICICI Pru Life पर Buy रेटिंग देते हुए 700 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है. 

MTAR Tech

ब्रोकरेज हाउस Incred ने MTAR Tech के शेयर पर Buy रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 2644 रुपये रखा है. शेयर का करंट प्राइस 1781 रुपये के करीब है.

Havells

ब्रोकरेज हाउस जेपी मॉर्गन ने हैवेल्स के शेयर पर Neutral रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 1750 रुपये रखा है. शेयर का करंट प्राइस 1830 रुपये है.

IIFL Finance

ब्रोकरेज हाउस जेफरीज ने IIFL Finance के शेयर पर Buy रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 465 रुपये रखा है. 

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश या बिकवाली की सलाह एक्सपर्ट व ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Brokerage Houses Favourite Stocks Brokerage Latest Recommendations