scorecardresearch

Budget Portfolio : मोदी 3.0 में पेश होगा ड्रीम बजट! ये स्टॉक कर सकते हैं आउटपरफॉर्म

Dream Budget 2024! बजट में स्ट्रक्चरल रिफॉर्म फ्रेमवर्क जारी रहने का अनुमान है. सरकार अपनी पुरानी नीतियों को आगे बढ़ाने पर फोकस करेगी. लगातार बढ़ रहा टैक्स और नॉन-टैक्स रेवेन्यू एक ड्रीम बजट पेश करने के लिए पर्याप्त गुंजाइश प्रदान कर रहा है.

Dream Budget 2024! बजट में स्ट्रक्चरल रिफॉर्म फ्रेमवर्क जारी रहने का अनुमान है. सरकार अपनी पुरानी नीतियों को आगे बढ़ाने पर फोकस करेगी. लगातार बढ़ रहा टैक्स और नॉन-टैक्स रेवेन्यू एक ड्रीम बजट पेश करने के लिए पर्याप्त गुंजाइश प्रदान कर रहा है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Stock Investment Ideas for upcoming Budget

Budget Expectations : माना जा रहा है कि मोदी की अगुवाई में नई सरकार अपने पहले फुल बजट में लोक लुभावन टच दे सकती है. (File Photo FE)

Investment Ideas for upcoming Budget 2024-2025 : नरेंद्र मोदी की पीएम के रूप में तीसरी पारी कल यानी 9 जून 2024 को शपथ ग्रहण के साथ शुरू हो गई है. अब बाजार की निगाहें बजट 2024 (Union Budget 2024) पर हैं जो नई सरकार के गठन के बाद पेश किया जाना है. यह नई सरकार का पहला फुल बजट होगा और माना जा रहा है कि इस बार के बजट में लोक लुभावन टच हो सकता है. नरेंद्र मोदी सरकार 3.0 में मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए बजट 2024:25 में कुछ बड़े ऐलान किए जा सकते हैं. 

ब्रोकरेज हाउस लोच सिक्योरिटीज के अनुसार बजट में स्ट्रक्चरल रिफॉर्म फ्रेमवर्क जारी रहने का अनुमान (Union Budget Expectations) है और यह भी अनुमान है कि सरकार अपनी पुरानी नीतियों को आगे बढ़ाने पर फोकस करेगी. लगातार बढ़ रहा टैक्स और नॉन-टैक्स रेवेन्यू एक ड्रीम बजट पेश करने के लिए पर्याप्त गुंजाइश प्रदान कर रहा है. ऐसे में बजट एलान से कुछ सेक्टर को जबरदस्त बूस्ट मिल सकता है. इस आधार पर ब्रोकरेज ने 10 स्टॉक (Investment Ideas for upcoming Budget) की जानकारी दी है, जिनमें आगे ग्रोथ देखने को मिल सकती है. यहां हमने पहले पार्ट में 5 स्टॉक का जिक्र किया है. रिकमेंडेशन 1 साल के लक्ष्य के साथ है.

मोदी चलाएंगे गठबंधन की सरकार, बदले हालात में कैसे बनाएं पोर्टफोलियो

Rail Vikas Nigam Ltd (RVNL) 

CMP : 369 रुपये

Advertisment

रेल विकास निगम रेलवे इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर स्‍पेस में एक प्रमुख कंपनी है. गवर्नमेंट का फोकस रेलवे इंफ्रास्‍टकच्‍र पर होने से कंपनी के पास कई बड़े ऑर्डर हैं. कंपनी के फाइनेंशियल मजबूत हैं और पिछले 5 साल से कंपाउंडिंग प्रॉफिट 18 फीसदी आरैर रेवेन्‍यू करीब 17 फीसदी है. ROE 20 फीसदी से ज्‍यादा और ऑपरेटिंग मार्जिन 6 फीसदी से ज्‍यादा है. कंपनी का ऑर्डरबुक करीब 85,000 करोड़ रुपये का है. वहीं कंपनी का टारगेट FY25 और FY26 में ऑर्डरबुक को 3 गुना से 4 गुना बढ़ाना है. मैनेजमेंट को उम्‍मीद है कि FY25 में ऑर्डरबुक 1 लाख करोड़ रुपये पहुंच जाएगा. जबकि टॉप लाइन 23,000 करोड़ और बॉटम लाइन 1600-1700 करोड़ होगी. 

इंटरिम बजट 2024-25 में वित्त वर्ष 2024-25 के लिए भारतीय रेलवे को 2.55 लाख करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं, जो पिछले वर्ष की तुलना में 5.8 फीसदी अधिक है. यह बढ़ी हुई राशि आधुनिक वंदे भारत ट्रेनें खरीदने, नई पटरियां बिछाने, मौजूदा मार्गों पर लाइनें दोहरी करने और राष्ट्रीय ट्रांसपोर्टर पर स्वचालित ट्रेन सुरक्षा टेक-कवच तैनात करने के काम आएगी. इन सबका फायदा कंपनी को मिलेगा. 

कमाल की स्कीम : इस म्यूचुअल फंड ने 3000 रु SIP को बना दिया 9.5 करोड़, 28 साल में 23% CAGR का ट्रैक रिकॉर्ड

Ircon International 

CMP : 249 रुपये

इरकॉन इंटरनेशन का ऑर्डरबुक 31 मार्च 2024 तक 27,208 करोड़ के साथ मजबूत है. हालांकि सालाना आधार पर यह 22.7 फीसदी कम हुआ है. कंपनी के फाइनेंशियल भी मजबूत दिख रहे हैं और पिछले 5 साल में मुनाफा 16 फीसदी सीएजीआर और रेवेन्‍यू 21 फीसदी सीएजीआर से बढ़ा है. ROE 17 फीसदी और ऑपरेटिंग मार्जिन 7 फीसदी से 10 फीसदी रहा है. सरकार द्वारा इकोनॉमी को ग्रोथ देने के लिए इंफास्‍ट्रक्‍चर इन्‍वेस्‍टमेंट बढ़ाया जा रहा है. 2014 के बाद से रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाईवे बजट अलोकेशन में 500 फीसदी ग्रोथ रही है. गवर्नमेंट का हाईवे, रोड, ब्रिज, एयरपोर्ट  सहित ट्रांसपोर्ट सेक्‍टर पर फोक्‍स है. इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर रिलेटेड मिनिस्‍ट्री को बजट अलोकेशन में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. इन सबका फायदा कंपनी को मिलेगा.

आपका बच्चा एडल्ट होते ही होगा करोड़पति, निवेश के लिए अपनाएं 18x15x10 स्ट्रैटेजी

Hindustan Aeronautics (HAL)

CMP : 4667 रुपये

एचएएल डिफेंस सेक्‍टर की प्रमुख कंपनी है और  मेक इन इंडिया की बड़ी बेनेफिशियरी भी. इंटरिम बजट 2024-25 के कुल आवंटन 47,65,768 करोड़ रुपये में से रक्षा मंत्रालय (MoD) को 6,21,541 करोड़ आवंटित किए गए थे. यह पिछले आवंटन की तुलना में 4.7 फीसदी की बढ़ोतरी है. कंपनी का ऑर्डरबुक करीब 94,000 करोड़ रुपये का है, जो सालाना आधार पर 15 फीसदी बढ़ा है. नई पाइपलाइन भी मजबूत है. रक्षा मंत्रालय ने 2025 तक एयरोस्पेस और डिफेंस मैन्‍युफैक्‍चरिंग में 1.75 लाख करोड़ रुपये का कारोबार हासिल करने का लक्ष्य रखा है, जिसमें 35,000 करोड़ रुपये का निर्यात शामिल है. कंपनी ने जनरल इलेक्ट्रिक (यूएसए), सफ्रान हेलीकॉप्टर इंजन (फ्रांस) और एयरबस के साथ स्‍ट्रैटेजिक अलायंस स्थापित किया. कंपनी डेट फ्री है और कंपनी के पास प्रति शेयर करीब 395 रुपये का कैश है. कंपनी का फाइनेंशिरयल भी मजबूत है. पिछले 5 साल में मुनाफा 27 फीसदी सीएजीआर से बढ़ा है. 

बैंक की बजाए इस स्‍कीम में जमा करें पैसे, हर महीने 40 हजार रुपये होगी इनकम, मैच्‍योरिटी के बाद पूरा डिपॉजिट भी वापस

DCX Systems 

CMP : 288 रुपये

डीसीएक्‍स सिस्‍टम का कैश फ्लो मजबूत है और प्रति शेयर 74 रुपये का कैश है. कंपनी के नए टाईअप भी इसे मजबूती देंगे. कंपनी का डिफेंस, एयरोस्‍पेस और इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स मैन्‍युफैक्‍चरिंग सेक्‍टर में बिजनेस है. आत्मनिर्भर भारत पहल का उद्देश्य रक्षा उत्पादन में आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देना, सालाना डिफेंस एक्‍सपोर्ट में 5 बिलियन अमेरिकी डॉलर का लक्ष्य रखना और अगले 5-10 साल में इंडियन इंडस्‍ट्री के लिए महत्वपूर्ण ऑर्डर की सुविधा प्रदान करना है. 

डीसीएक्‍स सिस्‍टम को स्वदेशी उत्पादन को प्राथमिकता देने वाली नीतियों, रक्षा बजट आवंटन में बढ़ोतरी और वित्त वर्ष 2023-24 में घरेलू उद्योगों के लिए 75 फीसदी कैपिटल प्रॉक्‍योरमेंट बजट से लाभ हुआ है, जो कंपनी की मार्केट पोजीशन के पक्ष में है. इजराइल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज लिमिटेड और ईएलटीए सिस्टम्स लिमिटेड जैसे ग्‍लोबल ओईएम के लिए एक पसंदीदा भारतीय ऑफसेट भागीदार के रूप में, डीसीएक्स का लक्ष्य विशेष रूप से यूरोप और मध्य पूर्व में अपने इंटरनेशनल फुटप्रिंट का विस्तार करना है.

EPF : 20 हजार रुपये पर बेसिक सैलरी है तो रिटायरमेंट पर मिलेगा 1.50 करोड़ फंड

General Insurance Corporation (GIC)

CMP : 361 रुपये

जीआईसीआरई की बिजनेस प्रोफाइल कई रीइंश्‍योरेंस सेग्‍मेंट में अच्छी तरह से डाइवर्सिफाइड है. FY23 में, इसके कुल GPW का 31 फीसदी ओवरसीज बिजनेस से प्राप्त किया गया था. FY23 में GPW के प्रमुख योगदानकर्ताओं में फायर (36%), मोटर (16%), एग्रीकल्‍चर (14%), और हेल्‍थ (13%) शामिल हैं, जो कुल प्रीमियम का लगभग 80 फीसदी बनाते हैं. कंपनी ने जानबूझकर घाटे वाली ट्रीटीज को कम कर दिया है, खासकर संपत्ति (विदेशी), मोटर (विदेशी), और एग्रीकल्‍चर (घरेलू) सेक्‍टर में. वित्त वर्ष 2022 में जीपीडब्ल्यू के 3,208 करोड़ से घटकर वित्त वर्ष 2023 में  36,592 करोड़ होने के बावजूद, इस रणनीतिक कटौती से अंडरराइटिंग प्रदर्शन में सुधार हुआ है. भारत का जनरल इंश्‍योरेंस बाजार में 2021-2026 के दौरान 9.9 फीसदी सीएजीआर ग्रोथ की उम्‍मीद है, जिसका फायदा कंपनी को होगा.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश या बिकवाली की सलाह एक्सपर्ट व ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Investment Ideas for upcoming Budget Union Budget 2024 Union Budget Expectations