scorecardresearch

Infosys Q4 Results: इंफोसिस का मुनाफा 30% बढ़ा, FY24 में रिकॉर्ड 17.7 अरब डॉलर की हुईं डील, 28 रु. डिविडेंड घोषित

Infosys Q4 Results: इंफोसिस ने अपने शेयरधारकों को 20 रुपये/शेयर की दर से अंतिम लाभांश देने के अलावा 8 रुपये का स्पेशल डिविडेंड देने का भी एलान किया है.

Infosys Q4 Results: इंफोसिस ने अपने शेयरधारकों को 20 रुपये/शेयर की दर से अंतिम लाभांश देने के अलावा 8 रुपये का स्पेशल डिविडेंड देने का भी एलान किया है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Infosys Q4 Results, इंफोसिस के नतीजे

Infosys Q4 Results: देश की दिग्गज आईटी कंपनियों में शामिल इंफोसिस ने अपने फाइनेंशियल रिजल्ट घोषित कर दिए हैं. (File Photo : Reuters)

Infosys Q4 Results: देश की दिग्गज आईटी कंपनियों में शामिल इंफोसिस ने अपने फाइनेंशियल रिजल्ट घोषित कर दिए हैं. गुरुवार को घोषित नतीजों के मुताबिक मार्च 2024 में खत्म तिमाही में कंपनी का कन्सॉलिडेटेड मुनाफा (Consolidated Net Profit) सालाना आधार पर 30 फीसदी बढ़कर 7969 रुपये हो गया. पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 6,128 करोड़ रुपये रहा था.  इंफोसिस के पूरे साल के प्रदर्शन की बात करें तो मार्च 2024 में खत्म वित्त वर्ष के दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट 8.9 फीसदी बढ़कर 26,233 करोड़ रुपये हो गया, जबकि वित्त वर्ष 2022-23 में यह 24,095 करोड़ रुपये था.

वित्त वर्ष 2023-24 के लिए कंपनी ने अपने शेयरहोल्डर्स को 20 रुपये प्रति शेयर की दर से अंतिम लाभांश (final dividend) देने का एलान किया है. इसके अलावा कंपनी अपने शेयरधारकों को 8 रुपये प्रति शेयर की दर से स्पेशल डिविडेंड भी देने जा रही है. वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान कंपनी को ऑपरेशन्स से होने वाली सालाना आय (annual income from operations) 4.7 फीसदी बढ़कर 1,53,670 करोड़ रुपये हो गई, जबकि वित्त वर्ष 2022-23 में यह 1,46,767 करोड़ रुपये रही थी. 

Advertisment

Also read : HDFC Life Q4 Results: एचडीएफसी लाइफ के मुनाफे में 14% उछाल, नेट प्रीमियम आय 5% बढ़ी, 2 रुपये का डिविडेंड घोषित

FY24 में कुल 17.7 अरब डॉलर की रिकॉर्ड डील

जनवरी-मार्च 2024 के दौरान इंफोसिस ने 4.5 अरब डॉलर की डील पूरी की हैं, जिनमें से 44 फीसदी नए सौदे हैं. पूरे वित्त वर्ष 2023-24 की बात करें तो कुल डील वैल्यू 17.7 अरब डॉलर रही, जो कंपनी के लिए अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है. इंफोसिस ने कहा है कि उसकी यह उपलब्धि आने वाले दिनों में ग्रोथ का मजबूत आधार करेगी. मार्च तिमाही के दौरान कॉन्स्टेंट करेंसी टर्म्स में कंपनी की रेवेन्यू में सालाना आधार पर (YoY) कोई खास बदलाव नहीं आया है, जबकि तिमाही आधार पर (QoQ) इसमें 2.2 की गिरावट देखने को मिली है. कंपनी द्वारा रेगुलेटरी फाइलिंग में दी गई जानकारी के मुताबिक इंफोसिस की कन्सॉलिडेटेड रेवेन्यू मार्च तिमाही में 1.3 फीसदी बढ़कर 37,923 करोड़ रुपये हो गई. पिछले साल की समान अवधि में यह रकम 37,441 करोड़ रुपये थी. 

Also read : Election 2024: 21 राज्यों की 102 लोकसभा सीटों पर कल पहले दौर का मतदान, इन शहरों में बंद रहेंगे बैंक

नौकरी छोड़ने वालों की संख्या कम हुई

अपनी मर्जी से कंपनी की नौकरी छोड़ने वाले कर्मचारियों की दर (Voluntary attrition rate) मार्च तिमाही के अंत में घटकर 12.6 फीसदी रह गई, जो दिसंबर तिमाही में 12.9 फीसदी और एक साल पहले की समान तिमाही में 20.9 फीसदी रही थी. मार्च तिमाही के अंत में कंपनी के कुल कर्मचारियों की संख्या मामूली रूप से घटकर 317,240 रही. नतीजों के एलान से पहले गुरुवार को NSE पर इंफोसिस के शेयर करीब 1 फीसदी बढ़कर 1,429 रुपये पर बंद हुए.

Also read : जेल में आम खा रहे केजरीवाल, ताकि शुगर लेवल बढ़ने से मिल जाए जमानत! ED ने कोर्ट में लगाया आरोप

जर्मन कंपनी का अधिग्रहण करेगी इंफोसिस

कंपनी ने यह जानकारी भी दी है कि वो 450 मिलियन यूरो की लागत से जर्मनी की कंपनी इन-टेक (in-tech) का सौ फीसदी अधिग्रहण करने जा रही है. यह एक ऑल-कैश डील होगी. इन-टेक, एक प्रमुख इंजीनियरिंग कंपनी है, जो मुख्य तौर पर जर्मनी की ऑटोमोटिव इंडस्ट्री को आर एंड डी सर्विस मुहैया कराती है.

Infosy