scorecardresearch

IPO News : साल 2024 में आईपीओ का सुपरहिट शो जारी, अब इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल ने लिस्टिंग पर दिया 21% रिटर्न

International Gemmological Institute Listing Today : कंपनी का स्टॉक बीएसई पर 505 रुपये पर लिस्ट हुआ, जबकि आईपीओ प्राइस 417 रुपये था. इस लिहाज से निवेशकों को लिस्टिंग पर 21% या प्रति शेयर 88 रुपये रिटर्न मिल गया.

International Gemmological Institute Listing Today : कंपनी का स्टॉक बीएसई पर 505 रुपये पर लिस्ट हुआ, जबकि आईपीओ प्राइस 417 रुपये था. इस लिहाज से निवेशकों को लिस्टिंग पर 21% या प्रति शेयर 88 रुपये रिटर्न मिल गया.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Banking Sector, Banking Stocks, Financial Sector, Financial stocks, best banking stocks, banking stocks to buy

New Listing : डायमंड और ज्वैलरी को सर्टिफिकेट देने वाली कंपनी इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट के स्टॉक की आज शेयर बाजार में मजबूत लिस्टिंग हुई है. (Pixabay)

International Gemmological Listing News : डायमंड और ज्वैलरी को सर्टिफिकेट देने वाली कंपनी इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट (International Gemmological Institute India) के स्टॉक की आज शेयर बाजार में मजबूत लिस्टिंग हुई है. कंपनी का स्टॉक बीएसई पर 505 रुपये पर लिस्ट हुआ, जबकि आईपीओ प्राइस 417 रुपये था. इस लिहाज से निवेशकों को लिस्टिंग पर 21 फीसदी रिटर्न मिल गया. यह आईपीओ 13 से 17 दिसंबर 2024 तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था और इसे निवेशकों की ओर से मजबूत रिस्पांस मिला था. प्राइस बैंड 397-417 रुपये प्रति शेयर, जबकि आईपीओ का साइज 4225 करोड़ रुपये था. वहीं ग्रे मार्केट प्रीमियम भी इसकी मजबूत लिस्टिंग के संकेत दे रहा था. 

Zomato : घाटे वाला स्टॉक जोमेटो कैसे बना मल्टीबैगर, कई दिग्गज कंपनियों से आगे निकलने का पूरा सफर

International Gemmological : 35 गुना से ज्यादा हुआ था सब्सक्राइब

Advertisment

इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट के आईपीओ को निवेशकों का मजबूत रिस्पांस मिला था. यह आईपीओ ओवरआल 35.48 गुना सब्सक्राइब हुआ था. आईपीओ में रिटेल निवेशकों के लिए 10 फीसदी हिस्सा रिजर्व था और यह 11.77 गुना भरा था. एनआईआई कैटेगरी के लिए 15 फीसदी हिस्सा रिजर्व था और यह 26.09 गुना भरा था. जबकि क्यूआईबी कैटेगरी के लिए 75 फीसदी हिस्सा रिजर्व था और यह 48.11 गुना सब्सक्राइब हुआ था. 

IPO News : ममता मशीनरी का आईपीओ बन सकता है मुनाफे का सौदा, ब्रोकेज ने दी सब्‍सक्राइब रेटिंग, समझ लें कंपनी की ताकत और कमजोरियां

International Gemmological : कंपनी के बारे में 

इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट (इंडिया) लिमिटेड हीरे, रत्न और आभूषणों को प्रमाणित और ग्रेड करने वाला एक विश्व स्तर पर मान्यता प्राप्त संगठन है. यह स्वतंत्र ग्रेडिंग रिपोर्ट प्रदान करता है जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त मानकों का उपयोग करके स्टोन की विशेषताओं का विश्लेषण और प्रमाणन करता है. इसकी रिपोर्ट में स्टोन के रंग, कट, क्लैरिटी और कैरेट वेट इत्यादि की जानकारी रहती है. इसके अलावा यह जेम और ज्वैलरी से जुड़ी कोर्सेज भी मुहैया कराती है. कंपनी के पास एक रिसर्च डिपार्टमेंट है. 

International Gemmological : दुनिया भर में 31 लेबोरेटरी

कंपनी की दुनिया भर में 31 लेबोरेटरी हैं जो आभूषण, हीरों और रत्नों को ग्रेड करती हैं. IGI रत्न और आभूषण व्यापार के लिए शिक्षा पाठ्यक्रम और डिग्री योजनाएं भी प्रदान करता है और इसका एक रिसर्च डिपार्टमेंट भी है. 1 जनवरी 2024 से 30 सितंबर 2024 तक कंपनी का रेवेन्यू 619.49 करोड़ रुपये और प्रॉफिट आफ्टर टैक्स 326.06 करोड़ रुपये है. इस इश्यू से प्राप्त आय का उपयोग कंपनी प्रमोटर से IGI बेल्जियम ग्रुप और IGI नीदरलैंड ग्रुप के अधिग्रहण के लिए और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों को पूरा करने के लिए करेगी.

IPO Market Return 2024 IPO Market Ipo