scorecardresearch

Zomato : घाटे वाला स्टॉक जोमेटो कैसे बना मल्टीबैगर, कई दिग्गज कंपनियों से आगे निकलने का पूरा सफर

Zomato Market Cap : मार्केट कैप के लिहाज से Zomato टॉप 30 कंपनियों में शामिल हो गया है. बीएसई के अनुसार बुधवार को बाजार बंद होने पर इसका मार्केट कैप 281693.74 करोड़ रुपये था. इस जिहाज से यह 27वीं सबसे बड़ी कंपनी हो गई.

Zomato Market Cap : मार्केट कैप के लिहाज से Zomato टॉप 30 कंपनियों में शामिल हो गया है. बीएसई के अनुसार बुधवार को बाजार बंद होने पर इसका मार्केट कैप 281693.74 करोड़ रुपये था. इस जिहाज से यह 27वीं सबसे बड़ी कंपनी हो गई.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Zomato Stock Price, Buy or Sell Zomato Stock, जोमैटो, Zomato Share Price

Zomato News : जोमैटो अपने आईपीओ प्राइस से करीब 284% मजबूत हो चुका है और निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुआ है. (Reuters)

Zomato Stock Historical Journey : फूड डिलीवरी एग्रीगेटर जोमैटो (Zomato) का शेयर अब फ्रंटलाइन स्टॉक्स में शामिल हो रहा है. 20 दिसंबर 2024 से यह सेंसेक्स 30 में शामिल होने जा रहा है. यह इंडेक्स में जेएसडबल्यू स्टीज की जगह लेगा. वैसे Zomato का लिस्ट होने के बाद से अबतक का सफर बेहद रोचक रहा है. मजबूत लिस्टिंग के बाद शेयर को लेकर सेंटीमेंट बिगड़ गए और यह आईपीओ प्राइस से 45 फीसदी से ज्यादा टूट गया. इसने अपनी जर्नी में 40 रुपये का लो देखा, लेकिन 2024 में इसमें लगातार तेजी बनी हुई है और दिसंबर 2024 में यह 300 के पार निकल गया. इसी के साथ इसका मार्केट कैप अब बढ़कर करीब 2.80 लाख करोड़ रुपये हो गया और टॉप 30 कंपनियों में शामिल हो गया है. 

IPO News : ममता मशीनरी का आईपीओ बन सकता है मुनाफे का सौदा, ब्रोकेज ने दी सब्‍सक्राइब रेटिंग, समझ लें कंपनी की ताकत और कमजोरियां

कई दिग्गज कंपनियों को किया पीछे

Advertisment

मार्केट कैप के लिहाज से Zomato टॉप 30 कंपनियों में शामिल हो गया है. बीएसई के अनुसार बुधवार को बाजार बंद होने पर इसका मार्केट कैप 281693.74 करोड़ रुपये था. इस जिहाज से यह 27वीं सबसे बड़ी कंपनी हो गई. बुधवार की क्‍लोजिंग तक Zomato जिन बड़ी कंपनियों से मार्केट कैप के मामले आगे थी, उनमें Tata Motors, Adani Ports and Special Economic Zone, Bajaj Finserv, Bajaj Auto, Coal India, JSW Stell, D-Mart, Asian Paints, Nestle, Jio Financial Services, Adani Power, IRCTC, Vedanta जैसे नाम शामिल हैं. बाजार में टॉप 10 कंपनियों में ये शामिल हैं. 

आज की ट्रेडिंग में शेयर 290 रुपये के आस पास ट्रेड कर रहा है. इसी के साथ कंपनी का मार्केट कैप 2.78 लाख करोड़ रुपये है. इस मार्केट कैप के साथ यह टॉप 27 कंपनी है.

Zomato का शेयर का इतिहास

Zomato का शेयर 24 जुलाई 2021 को स्टॉक मार्केट में लिस्ट हुआ था. आईपीओ प्राइस 76 रुपये के मुकाबले यह शेयर बीएसई पर 51.3 फीसदी प्रीमियम के साथ 115 रुपये पर लिस्ट हुआ था. वहीं उस दिन इंट्राडे में यह इश्यू प्राइस से 81 फीसदी बढ़कर 138 रुपये पर पहुंच गया. जबकि लिस्टिंग डे पर यह इश्यू प्राइस से करीब 66 फीसदी बढ़कर 125.85 रुपये पर बंद हुआ. 

हालांकि कुछ दिन बाद शेयर पर दबाव दिखने लगा. 24 जनवरी 2022 को यह पहली बार 100 रुपये के नीचे 91.35 रुपये के भाव पर आ गया. 15 फरवरी 2022 को यह वापस 76 रुपये पर आ गया. 10 मई 2022 को यह पहली बार 50 रुपये पर आ गया. जबकि 27 जुलाई 2022 को यह 41 रुपये पर आ गया.

हालांकि साल 2023 में Zomato के शेयर में रिकवरी आने लगी. 8 अगस्त 2023 को यह वापस 100 रुपये के भाव पर पहुंचा. जबकि 9 फरवरी 2024 को यह 151 रुपये पर पहुंच गया. 3 मई 2024 को इसने 200 रुपये का लेवल टच किया. हाल ही में 5 दिसंबर 2024 को यह आलटाइम हाई 304.50 रुपये के भाव पर पहुंच गया. 

आईपीओ प्राइस से 284% मजबूत हुआ स्टॉक

Zomato का शेयर जुलाई 2021 में शेयर बाजार में लिस्ट हुआ था. आईपीओ प्राइस 76 रुपये था. अभी शेयर 292 रुपये के आस पास है. यानी आईपीओ प्राइस से यह करीब 284 फीसदी मजबूत हो चुका है और निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुआ है. इस साल की बात करें तो इस शेयर में 137 फीसदी तेजी आ चुकी है.

इंडेक्स में क्यों होता है बदलाव

किसी इंडेक्स में कंपनियां अपने 6 महीने के एवरेज फ्लोट एडजस्टेड मार्केट कैप के आधार पर शामिल और हटाई जाती हैं. सेंसेक्स में अलग-अलग सेक्टर्स की 30 बड़ी और अच्छे तरीके से स्थापित कंपनियां शामिल होती हैं. 

Zomato Stock Price Buy Zomato Zomato