scorecardresearch

Investors Wealth : एक झटके में निवेशकों की 13 लाख करोड़ बढ़ी दौलत

Investors Wealth in Share Market : बाजार की तेजी में निवेशकों की दौलत में जमकर इजाफा हुआ है. आज एक झटके में निवेशकों ने करीब 13 लाख करोड़ रुपये कमा लिए. आज सबसे ज्यादा जोश में पीएसयू स्टॉक दिख रहे हैं.

Investors Wealth in Share Market : बाजार की तेजी में निवेशकों की दौलत में जमकर इजाफा हुआ है. आज एक झटके में निवेशकों ने करीब 13 लाख करोड़ रुपये कमा लिए. आज सबसे ज्यादा जोश में पीएसयू स्टॉक दिख रहे हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
gst impact, auto stocks in focus, retail stocks in focus, consumer stocks in focus, consumption stocks in focus, FMCG stocks

Stock Market Set to More Rally : एग्जिट पोल के नतीजों की पुष्टि चुनाव नतीजों से होती है, तो बाजार में और बढ़त देखने को मिल सकती है. (Pixabay)

BSE Listed Companies Market Cap : ज्यादातर एग्जिट पोल ने अपने सर्वे में एक बार फिर नरेंद्र मोदी की अगुवाई में सरकार बनने की बात कही तो बाजार में जोश (Rally in Stock Market) आ गया. आज के कारोबार में सेंसेक्स ने 76739 का रिकॉर्ड हाई बनाया. सेंसेक्स में 2600 अंकों से ज्यादा तेजी रही है. वहीं आज निफ्टी ने 23339 का रिकॉर्ड लेवल टच किया. बाजार की इस तेजी में निवेशकों की दौलत में जमकर इजाफा हुआ है. आज एक झटके में निवेशकों ने करीब 13 लाख करोड़ रुपये कमा (Investors Wealth) लिए. आज सबसे ज्यादा जोश में पीएसयू स्टॉक दिख रहे हैं. उनमें जमकर रैली है.

Modi 3.0! मोदी की दमदार वापसी के संकेत, निवेशक किन स्टॉक पर करें फोकस

बीएसई कंपनियों का मार्केट कैप 13 लाख करोड़ बढ़ा

आज शेयर बाजार की जोरदार रैली में बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप (BSE Stocks Market Cap) करीब 13 लाख करोड़ रुपये बढ़ गया है. 31 मई यानी शुक्रवार को बाजार के बंद होने पर बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 4,12,12,881.14 करोड़ था. वहीं आज की रैली में यह बढ़कर 4,25,23,074.31 करोड़ हो गया. 

77000 की ओर सेंसेक्स

Advertisment

Swastika Investmart के हेड आफ रिसर्च संतोष मीना का कहना है कि पॉजिटिव एग्जिट पोल के बाद निफ्टी और सेंसेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए हैं. इस आशावाद का अधिकांश हिस्सा मौजूदा बाजार स्तरों पर पहले से ही दिखाई दे रहा है. अगर एग्जिट पोल के नतीजों की पुष्टि वास्तविक चुनाव नतीजों से होती है, तो हमें बाजार में और ज्यादा बढ़त देखने को मिल सकती है. निफ्टी अभी 23,500 की ओर बढ़ रहा है और सेंसेक्स 77,000 के करीब पहुंच सकता है. निकट अवधि में, हम निफ्टी के लिए 23,000 से 23,500 के दायरे में कंसोलिडेशन देख सकते हैं. 

जनरल इलेक्शन 2024 : मोदी सरकार ने की मजबूत वापसी तो ये 56 शेयर कर सकते हैं कमाल, फटाफट चेक करें लिस्ट

इसके बावजूद, ओवरआल ट्रेंड तेजी का बना हुआ है, और कंसोलिडेशन की अवधि के बाद आने वाले दिनों में निफ्टी के 24,000 के लेवल को पार करने की उम्मीद है. इसे लार्ज-कैप शेयरों में आकर्षक मूल्यांकन और चुनाव परिणामों के बाद भारतीय बाजार में विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) के प्रवाह में प्रत्याशित बढ़ोतरी द्वारा समर्थित किया गया है.

दिसंबर 2024 तक निफ्टी 24500! 

एमके इन्‍वेस्‍टमेंट मैनेजर्स का मानना है कि अगर एनडीए सरकार की वापसी होती है तो पॉलिसी लेवल पर निरंतरता बनी रहेगी और बाजर को मजबूत सपोर्ट मिलेगा. बाजार का आउटलुक बेहतर है. 15 फीसदी अर्निंग ग्रोथ के साथ निफ्टी दिसंबर 2024 के अंत तक 24500 का लेवल टच कर सकता है. वहीं दिसंबर 2025 तक यानी 18 महीने में यह 26500 के लेवल तक जा सकता है. 

कमाल की स्कीम : इस म्यूचुअल फंड ने 3000 रु SIP को बना दिया 9.5 करोड़, 28 साल में 23% CAGR का ट्रैक रिकॉर्ड

पॉलिसी लेवल में स्थिरता के संकेत 

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल के मुताबिक अगर सिंगल पर्टी की बहुमत वाली सरकार आती है तो अर्थव्यवस्था और कैपिटल मार्केट, सरकार के साथ नीति-निर्माण में स्थिरता और निरंतरता प्रदान करते हैं. जिससे उम्मीद होती है कि सरकार अपने अपने आर्थिक एजेंडे को आगे बढ़ाता रहेगी. इक्विटी बाजारों ने हाल ही में राजनीतिक अनिश्चितता को लेकर कुछ चिंता और घबराहट दिखाई, जिसके परिणामस्वरूप अप्रैल और मई'24 में अस्थिरता में बढ़ोतरी हुई. ब्रोकरेज के अनुसार एग्जिट पोल में क्लेरिटी दिखने से बाजार राहत की सांस लेंगे और फंडामेंटल्स/बिजनेस सामान्य स्थिति में वापस आ जाएंगे. फिलहाल मोदी सरकार के कम बैक से राजनीतिक स्थिरता और नीति-निर्माण में निरंतरता सोने पर सुहागा की तरह काम करेगी और भारत को सभी की आंखों का तारा बनाए रखेगी.

Rally in Stock Market Investors Wealth BSE Stocks Market Cap