/financial-express-hindi/media/media_files/QtAFd4H5IXAqCkcnp26l.jpg)
PSU Stocks Rocks Again : आज पीएसयू शेयरों में जोरदार तेजी रही. बीएसई पीएसयू बैंक इंडेक्स करीब 2 फीसदी मजबूत हुआ है. (Pixabay)
Stock Market on Record High : शेयर बाजार जिस अंदाज में 4 जून को गिरा था, उसी अंदाज में अब बढ़ने लगा है. लगातार 3 दिन की रिकवरी में बीएसई लिस्टेड कंपनियों के मार्केट कैप में 4 जून की गिरावट के बाद लगभग 100 फीसदी की भरपाई हो चुकी है. बाजार एक बार फिर रिकॉर्ड हाई (Stock Market on Record High) बना दिया और 3 जून का लेवल भी आज ब्रेक हो गया. आज के कारोबार में निफ्टी (Nifty) 23300 के पार निकलकर 23320 का रिकॉर्ड हाई बनाया. जबकि सेंसेक्स (Sensex on Record High) ने 76795 का रिकॉर्ड लेवल टच किया. जबकि 4 जून को सेंसेक्स 72079 पर बंद हुआ था. यानी सेंसेक्स जब आज हाइएस्ट लेवल पर पहुंचा तो 4 जून की क्लोजिंग से इसमें 4700 अंकों की तेजी आ चुकी थी.
4 जून को म्यूचुअल फंड निवेशकों के साथ क्या हुआ? यूनिट अलॉटमेंट को लेकर देरी का आरोप
3 दिन में निवेशकों ने कमाए 29 लाख करोड़
4 जून की गिरावट के बाद लगातार तीसरे दिन बाजार में तेजी आई है. 5 जून, 6 जून और 7 जून की रिकवरी में बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप करीब 29 लाख करोड़ (Investors Wealth) बढ़ गया. 4 जून को गिरावट के बाद बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 3,94,83,705.27 करोड़ रह गया था. जबकि आज यानी 7 जून को यह 4,23,56,315.62 करोड़ के करीब पहुंच गया. 5 जून को बाजार बंद होने पर यह 4,08,06,552.32 करोड़ था, जबकि 6 जून को यह बढ़कर 4,15,89,003.38 करोड़ हो गया. 3 जून को यह 4,25,91,511.54 करोड़ था.
निफ्टी पीएसयू बैंक में 1.23 फीसदी तेजी
आज निफटी पीएसयू बैंक इंडेक्स में 1.23 फीसदी तेजी देखने को मिली है. बैंक आफ इंडिया में करीब 3 फीसदी, Punjab & Sind Bank में 1.77 फीसदी, यूनियन बैंक में 1.56 फीसदी, यूको बैंक में 1.51 फीसदी, SBI में 1.51 फीसदी, सेंट्रल बैंक आफ इंडिया में 1.33 फीसदी, महाराष्ट्र बैंक में 1.29 फीसदी, PNB में 1.25 फीसदी तेजी रही है. इंडियन बैकं, केनरा बैकं, आईओबी और बैंक आफ बड़ौदा भी आधे फीसदी से ज्यादा मजबूत हुए.
बीएसई पीएसयू बैंक इंडेक्स 1.91% मजबूत
आज पीएसयू शेयरों में जोरदार तेजी रही. बीएसई पीएसयू बैंक इंडेक्स करीब 2 फीसदी (PSU Stocks Rocks) मजबूत हुआ है.
भारत डायनमिक्स : 4.41%
SAIL : 4.02%
NBCC : 3.67%
BEL : 3.43%
ONGC : 3.19%
कोचिन शिपयार्ड: 3.16%
NTPC : 3.06%
MMTC : 3.01 %
गुजरात गैस : 2.96%
पावरग्रिड : 2.95%
RCF : 2.90%
बैंक आफ इंडिया : 2.76%
EPF : 20 हजार रुपये पर बेसिक सैलरी है तो रिटायरमेंट पर मिलेगा 1.50 करोड़ फंड
बाजार में आज क्यों बढ़ी तेजी
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के हेड आफ रिसर्च, विनोद नायर का कहना है कि केंद्र में गठबंधन सरकार के भीतर स्थिरता की उम्मीद, आरबीआई द्वारा वित्त वर्ष 2025 के लिए अपने ग्रोथ पूर्वानुमान को बढ़ाकर 7.2 फीसदी करने से घरेलू बाजार में ब्रॉड बेस्ड रैली को बढ़ावा मिला. आज बाजार 3 जून के लेवल को क्रॉस कर गया और नए हाई पर पहुंच गया. हालांकि इनफ्लेशन टारगेट अभी भी मुश्किल बना हुआ है, निवेशकों को उम्मीद है कि एमपीसी ईजिंग साइकिल के एक कदम करीब होगी.
शॉर्ट टर्म में निफ्टी 23500 से 23600
एलकेपी सिक्योरिटीज के सीनियर टेक्निकल एनालिस्ट, रूपक डे का कहना है कि निफ्टी में आज खासी तेजी रही है. शॉर्ट टर्म ट्रेंड बहुत पॉजिटिव दिख रहा है क्योंकि इंडेक्स अब तक के हाइएस्ट लेवल के करीब बंद हुआ. आगे बढ़ते हुए इंडेक्स 23500-23600 की ओर बढ़ सकता है. निचले स्तर पर, मुनाफावसूली 23000 के नीचे ही हो सकती है.