scorecardresearch

बैंक की बजाए इस स्‍कीम में जमा करें पैसे, हर महीने 40 हजार रुपये होगी इनकम, मैच्‍योरिटी के बाद पूरा डिपॉजिट भी वापस

SCSS Interest Rate : सीनियर सिटीजंस सेविंग्‍स स्‍कीम की मैच्‍योरिटी अवधि 5 साल है और इस स्‍कीम पर मौजूदा ब्याज दर 8.2% सालाना है. इसमें कम से कम 1000 रुपये और सिंगल अकाउंट के जरिए 30 लाख रुपये जमा कर सकते हैं.

SCSS Interest Rate : सीनियर सिटीजंस सेविंग्‍स स्‍कीम की मैच्‍योरिटी अवधि 5 साल है और इस स्‍कीम पर मौजूदा ब्याज दर 8.2% सालाना है. इसमें कम से कम 1000 रुपये और सिंगल अकाउंट के जरिए 30 लाख रुपये जमा कर सकते हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
post office scheme SCSS

Regular Income : सीनियर सिटीजंस सेविंग्‍स स्कीम के जरिए अपने फंड को निवेश कर रेगुलर आय का जरिया बना सकते हैं. (Pixabay)

Senior Citizens Savings Scheme : रिटायरमेंट के बाद एकमुश्‍त फंड मिलता है, जिसे बहुत से सीनियर सिटीजन अपने बैंक अकाउंट में लंबे समय तक जमा रहने देते हैं. बैंक के बचते खाते में जमा इन फंड पर सालाना 3.5 फीसदी से 4 फीसदी ब्‍याज मिलता रहता है. किसी के लिए भी अपनी जीवन भर की जमा पूंजी बेहद खास होती है, इसलिए बहुत से लोग बैंक को सुरक्षित मानकर इतनी बड़ी रकम उसी में पड़ी रहने देते हैं. लेकिन यह समझदारी नहीं है. इसी रकम को बैंक से ज्‍यादा सुरक्षित पोस्‍ट ऑफिस की एक खास स्‍कीम (Post Office Small savings) में जमा करने पर आप डबल ब्‍याज के साथ हर महीने इनकम कर सकते हैं और मैच्‍योरिटी के बाद पूरा डिपॉजिट भी आपको वापस हो जाएगा. 

EPF : 20 हजार रुपये पर बेसिक सैलरी है तो रिटायरमेंट पर मिलेगा 1.50 करोड़ फंड

Advertisment

हम बात कर रहे हैं पोस्ट ऑफिस की स्माल सेविंग्स योजना, सीनियर सिटीजंस सेविंग्‍स स्‍कीम (Senior Citizens Savings Scheme) की. पोस्ट ऑफिस की स्मॉल सेविंग्स पर सरकार की सॉवरेन गारंटी होती है, इसलिए इसमें सुरक्षा और रिटर्न की कोई चिंता नहीं होती. इस स्कीम के जरिए अपने फंड को निवेश कर रेगुलर आय का जरिया बना सकते हैं. सीनियर सिटीजंस सेविंग्स स्कीम (SCSS) सरकार द्वारा समर्थित रिटायरमेंट बेनेफिट प्रोग्राम है. इस स्‍कीम में टैक्‍स बेनेफिट (Tax Efficient) के साथ रेगुलर इनकम हासिल कर सकते हैं. इस पर मिलने वाला ब्‍याज दर बचत खाते की तुलना में डबल है. 

8.2% ब्‍याज वाली जबरदस्‍त स्‍कीम

SCSS की मैच्‍योरिटी अवधि 5 साल है और इस स्‍कीम पर मौजूदा ब्याज दर 8.2% सालाना है. इसमें कम से कम 1000 रुपये और सिंगल अकाउंट के जरिए 30 लाख रुपये जमा कर सकते हैं. हस्‍बैंड और वाइफ अलग अलग अकाउंट से इसमें 60 लाख तक जमा कर सकते हैं. इस पर इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80C के तहत 1.5 लाख रुपये तक निवेश पर टैक्‍स बेनेफिट मिलता है. इस अकाउंट को आप 5 साल की मैच्योरिटी के बाद 3 साल के लिए और बढ़ा सकते हैं.

5000 रुपये मंथली बचाने वालों ने बना लिया 5 ​करोड़, आपने किसी ऐसी स्कीम में लगाया है पैसा

मंथली 40100 रुपये इनकम 

2 अलग अकाउंट से अधिकतम जमा: 60 लाख रुपये
ब्याज: 8.2 फीसदी सालाना
मैच्योरिटी पीरियड: 5 साल
मंथली ब्याज: 40,100 रुपये
तिमाही ब्याज: 1,20,300 रुपये
सालाना ब्याज: 4,81,200 रुपये
5 साल में कुल ब्याज: 24,06,000
टोटल रिटर्न: 84,06,000 लाख रुपये (60,00,000 रु + 24,06,000 रु)

Crorepati Stocks : 25 हजार निवेश को 15 लाख तक बनाने वाले शेयर, वो भी सिर्फ 10 साल में

सिंगल अकाउंट खोलने पर

अधिकतम जमा: 30 लाख रुपये
ब्याज दर: 8.2 फीसदी सालाना
मैच्योरिटी पीरियड: 5 साल
मंथली ब्याज: 20,050 रुपये
तिमाही ब्याज: 60,150 रुपये
सालाना ब्याज: 2,40,600 रुपये
5 साल में कुल ब्याज: 12,03,000
टोटल रिटर्न: 42,03,000 लाख रुपये (30,00,000 + 12,03,000)

Post Office Small Savings Senior Citizens Savings Scheme Tax Efficient