/financial-express-hindi/media/media_files/GkNY4xETB6IeHInTeibv.jpg)
Retirement Savings Scheme : नौकरीपेशा के लिए एंप्लाइज प्रॉविडेंट फंड (EPF) एक रिटायरमेंट सेविंग स्कीम है. (Pixabay)
Employees provident Fund Calculator : नौकरीपेशा के लिए एंप्लाइज प्रॉविडेंट फंड (EPF) एक रिटायरमेंट सेविंग स्कीम (Retirement Savings Scheme) है. इस अकाउंट को मैनेज करने का काम एम्पलाइज प्रॉविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन (EPFO) द्वारा किया जा रहा है. ऑर्गेनाइज्ड सेक्टर में काम करने वाले ज्यादातर कर्मचारी ईपीएफओ (Employees Provident Fund Organisation) के सदस्य हैं. ईपीएफ को कर्मचारियों के रिटायरमेंट को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है, जिससे नॉन वर्किंग ईयर्स में वित्तीय सुरक्षा मिल सके. इस अकाउंट में एम्प्लॉई यानी कर्मचारी और एम्प्लॉयर यानी जिस संस्था में कर्मचारी काम करता है, दोनों का बेसिक और डियरनेस अलाउंस (डीए) मिलाकर 24 फीसदी हिस्सा डिपॉजिट होता है. हर साल इस EPF अकाउंट में जमा राशि पर सरकार ब्याज तय करती है. अभी इस पर ब्याज दर 8.25 फीसदी सालाना है.
जरूरत न हो तो विद्ड्रॉल से बचें
इस स्कीम में अनुशासित निवेश के जरिए रिटायरमेंट के लिए एक बड़ा फंड तैयार कर सकते हैं. EPFO के नियम के अनुसार EPF अकाउंट से जरूरत पड़ने पर आंशिक निकासी की जा सकती है. लेकिन अगर EPF के पैसों को बिना समय समय पर विद्ड्रॉल किए रिटायरमेंट तक रखें तो अच्छा खासा फंड तैयार किया जा सकता है.
डिपॉजिट के नियम
ईपीएफ अकाउंट के लिए में कर्मचारी को अपनी बेसिक सैलरी और महंगाई भत्ते को मिलाकर बनी सैलरी का 12 फीसदी योगदान देना होता है. इतना ही योगदान कंपनी या इम्प्लॉयर भी अपनी ओर से करता है. कंपनी के योगदान में से 8.33 फीसदी ईपीएस (EPS) यानी पेंशन फंड में जाता है. वहीं ईपीएफ में कंपनी का योगदान केवल 3.67 फीसदी होता है.
Crorepati Stocks : 25 हजार निवेश को 15 लाख तक बनाने वाले शेयर, वो भी सिर्फ 10 साल में
कैसे जुड़ता है ब्याज (20,000 बेसिक + DA पर)
बेसिक सैलरी + महंगाई भत्ता (DA) = 20,000 रुपये
ईपीएफ में कर्मचारी का योगदान = 20,000 रुपये का 12% = 2400 रुपये
कंपनी का ईपीएफ में योगदान = 20,000 रुपये का 3.67% = 730 रुपये
कंपनी का ईपीएस में योगदान = 20,000 रुपये का 8.33% = 1666 रुपये
ईपीएफ खाते में हर महीने योगदान= 2400 + 730 = 3130 रुपये
यह राशि हर महीने ईपीएफ खाते में जमा होगी और इस पर निर्धारित ब्याज दर खाते में क्रेडिट होगा. 8.25 फीसदी की सालाना ब्याज दर के मुताबिक हर महीने 0.6875 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा लेकिन यह वित्त वर्ष के आखिरी दिन क्रेडिट होगा.
मंथली 5000 रुपये बचत, 28 साल में मिला 13 करोड़, रिटायरमेंट के लिए आपने भी कुछ ऐसा सोचा
EPF Calculator : 20 हजार रुपये बेसिक सैलरी पर
कर्मचारी की उम्र: 25 साल
रिटायरमेंट की उम्र: 60 साल
बेसिक सैलरी + DA : 20,000 रुपये
कर्मचारी की ओर से योगदान: 12%
कंपनी की ओर से योगदान: 3.67%
सालाना इंक्रीमेंट अनुमान: 5%
पीएफ पर ब्याज: 8.25% सालाना
कुल योगदान: 36,04,312 रुपये
रिटायरमेंट पर फंड: 1,44,83,861 रुपये (करीब 1.45 करोड़ रुपये)
कुल ब्याज का फायदा : 1,08,79,508 रुपये
EPF Calculator : 25 हजार रुपये बेसिक सैलरी
कर्मचारी की उम्र: 25 साल
रिटायरमेंट की उम्र: 60 साल
बेसिक सैलरी + DA : 25,000 रुपये
कर्मचारी की ओर से योगदान: 12%
कंपनी की ओर से योगदान: 3.67%
सालाना इंक्रीमेंट अनुमान: 5%
पीएफ पर ब्याज: 8.25% सालाना
कुल योगदान: 45,05,560 रुपये
रिटायरमेंट पर फंड: 1,81,04,488 रुपये (करीब 2.17 करोड़ रुपये )
कुल ब्याज का फायदा : 1,35,99,128 रुपये
EPF Calculator : 30 हजार रुपये बेसिक सैलरी
कर्मचारी की उम्र: 25 साल
रिटायरमेंट की उम्र: 60 साल
बेसिक सैलरी + DA : 30,000 रुपये
कर्मचारी की ओर से योगदान: 12%
कंपनी की ओर से योगदान: 3.67%
सालाना इंक्रीमेंट अनुमान: 5%
पीएफ पर ब्याज: 8.25% सालाना
कुल योगदान: 54,06,168 रुपये
रिटायरमेंट पर फंड: 2,17,24,737 रुपये (करीब 2.17 करोड़ रुपये)
कुल ब्याज का फायदा : 1,63,18,569 रुपये