scorecardresearch

IOB Q4 Results: इंडियन ओवरसीज बैंक का मुनाफा 30% बढ़कर 1050 करोड़ रुपये हुआ, FY26 में 5000 करोड़ जुटाने की तैयारी

IOB Q4 Results: इंडियन ओवरसीज बैंक ने मार्च तिमाही में शानदार प्रदर्शन करते हुए 30% की बढ़ोतरी के साथ 1,050 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया है. बीते साल इसी तिमाही में बैंक का मुनाफा 808 करोड़ रुपये था.

IOB Q4 Results: इंडियन ओवरसीज बैंक ने मार्च तिमाही में शानदार प्रदर्शन करते हुए 30% की बढ़ोतरी के साथ 1,050 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया है. बीते साल इसी तिमाही में बैंक का मुनाफा 808 करोड़ रुपये था.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
iob q4 results, indian overseas bank

IOB Q4 Result : इंडियन ओवरसीज बैंक का मुनाफा तेजी से बढ़ा है. (Image : Freepik)

Indian Overseas Bank (IOB) Q4 Results : इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) ने मार्च तिमाही में शानदार प्रदर्शन करते हुए 30% की बढ़ोतरी के साथ 1,050 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा (Net Profit) दर्ज किया है. बीते साल इसी तिमाही में बैंक का मुनाफा 808 करोड़ रुपये था. यह बढ़त मुख्य रूप से बैड लोन में कमी और ब्याज से होने वाली आय में इजाफे की वजह से दर्ज की गई है.

इंटरेस्ट इनकम में बढ़ोतरी

तिमाही के दौरान बैंक की कुल आय 9,215 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल इसी अवधि में 9,106 करोड़ रुपये थी. सबसे अहम बात यह रही कि बैंक की ब्याज से कमाई बढ़कर 7,634 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल 6,629 करोड़ रुपये थी. इसका मतलब है कि बैंक के कर्ज पर मिलने वाला ब्याज बढ़ा है, जिससे उसकी आमदनी में सुधार हुआ है.

Advertisment

Also read : Adani Ports पर मोतीलाल ओसवाल ने दी 'Buy' रेटिंग, 1550 रुपये रखा टार्गेट प्राइस, क्या हैं 5 बड़ी वजहें

बैड लोन कम हुए, प्रोविजनिंग घटी

बैंक की एसेट क्वॉलिटी में भी सुधार देखने को मिला है. बैंक का ग्रॉस NPA (Non Performing Asset) मार्च 2025 के अंत तक घटकर 2.14% रह गया, जो पिछले साल 3.10% था. नेट NPA भी 0.57% से घटकर 0.37% रह गया. इसके चलते बैंक को बुरे कर्ज के लिए कम राशि रिजर्व में रखनी पड़ी, जो कि इस तिमाही में घटकर 200 करोड़ रुपये रह गई, जबकि पिछले साल यह 409 करोड़ रुपये थी.

Also read : OYO IPO Delay: ओयो की आईपीओ लाने की तीसरी कोशिश भी अटकी, सॉफ्टबैंक कर रहा विरोध : रिपोर्ट

पूरे साल का प्रदर्शन और भविष्य की योजना

पूरे वित्त वर्ष 2024-25 (FY25) के दौरान IOB का नेट प्रॉफिट 26% बढ़कर 3,335 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल 2,656 करोड़ रुपये था. इस दौरान बैंक की कुल आय 33,676 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछले साल यह 29,706 करोड़ रुपये थी.

Also Read : Midcap Toppers : इन 4 मिडकैप फंड ने 3, 5 और 10 साल में बेंचमार्क को छोड़ा पीछे, रिटर्न चार्ट पर बने टॉपर

FY26 में 5,000 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी

IOB ने घोषणा की है कि वह वित्त वर्ष 2025-26 में 5,000 करोड़ रुपये तक की पूंजी जुटाने की योजना बना रहा है. इसमें से 4,000 करोड़ रुपये इक्विटी के जरिए जुटाए जाएंगे—जैसे कि फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर (FPO), राइट्स इश्यू या क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) जैसे रास्तों से. पूंजी जुटाने का यह काम एक या एक से अधिक फेज में किया जाएगा, जिसके लिए शेयरहोल्डर्स और रेगुलेटर्स की मंजूरी लेनी होगी.

Psu Banks PSU Bank Banking Sector Indian Overseas Bank