/financial-express-hindi/media/media_files/33MrwqyrthQZZ9A4E6o4.jpg)
स्टॉक मार्केट में जिस तरह से स्मॉलकैप और मिडकैप बबल की बात हो रही है, उससे निवेशक अलर्ट हैं. (Pixabay)
IPO Performance in 2024: बीते 3 कारोबारी दिनों में स्टॉक मार्केट में 3 नए शेयरों की लिस्टिंग हुई है और तीनों ही अपने डेब्यू पर फेल हुए हैं. साल 2024 की शुरूआत आईपीओ मार्केट (IPO 2024) के लिहाज से बेहतरीन हुई थी. एक के बाद एक लिस्ट होने वाले शेयर निवेशकों को अच्छा रिटर्न (IPO Market Return 2024) दे रहे थे. लेकिन अचानक से आईपीओ मार्केट का माहौल बदल गया है. हाल यह है कि 2024 में नए लिस्ट होने वाले करीब 45 फीसदी स्टॉक अपने आईपीओ प्राइस से नीचे ट्रेड कर रहे हैं. जिन शेयरों की लिस्टिंग हाई प्रीमियम पर हुई थी, उनका भाव भी कम हुआ है. स्टॉक मार्केट में जिस तरह से स्मॉलकैप (Smallcap Bubble) और मिडकैप बबल (Midcap Bubble) की बात हो रही है, उससे निवेशक भी अलर्ट हुए हैं. वहीं सेबी द्वारा प्राइस बैंड और ग्रे मार्केट एक्टिविटी पर चिंता का भी असर प्राइमरी मार्केट पर दिख रहा है.
Gopal Snacks: ये शेयर भी डेब्यू के दिन हुआ फेल, पैसा लगाने वालों को लिस्टिंग पर 13% घाटा
बैक टु बैक 3 कमजोर लिस्टिंग
आज यानी 14 मार्च 2024 को स्नैक्स बेचने वाली कंपनी गोपाल स्नैक्स की स्टॉक मार्केट में कमजोर एंटी हुई. यह स्टॉक अपने इश्यू प्राइस 401 रुपये की तुलना में 13 फीसदी कमजोरी के साथ 350 रुपये पर लिस्ट हुआ. 13 माच को जेजी केमिकल्स भी अपने आईपीओ प्राइस 221 रुपये की तुलना में 16 फीसदी कमजोर होकर 185 रुपये पर लिस्ट हुआ और अभी यह उसी भाव पर है. जबकि 12 मार्च को आरके स्वामी का स्टॉक अपने इश्यू प्राइस 288 रुपये की तुलना में करीब 9 फीसदी कमजोरी के साथ 263 रुपये पर लिस्ट हुआ. अभी यह स्टॉक 231 रुपये पर आ गया, यानी इश्यू प्राइस से 20 फीसदी नीचे.
म्यूचुअल फंड शॉपिंग: किन शेयरों पर लगा रहे हैं दांव, किनमें बिकवाली, ये हैं टॉप 10 Buy
कुल 9 स्टॉक रेड जोन में
गोपाल स्नैक्स: इश्यू प्राइस से 13% नीचे
जेजी केमिकल्स: इश्यू प्राइस से 16% नीचे
आरके स्वामी: इश्यू प्राइस से 20% नीचे
GPT हेल्थकेयर: इश्यू प्राइस से 22% नीचे
एंटरो हेलथकेयर सॉल्यूशन: इश्यू प्राइस से 21% नीचे
कैपिटल एसएफबी: इश्यू प्राइस से 27% नीचे
जना एसएफबी: इश्यू प्राइस से 7% नीचे
राशि पेरिफेरल: इश्यू प्राइस से 5% नीचे
ई-पैक ड्यूरेबल: इश्यू प्राइस से 32% नीचे
5 स्टॉक में म्यूटेड या सुस्त रिटर्न
वहीं भारत हाईवेज इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट में इश्यू प्राइस से 3 फीसदी तेजी है. जबकि प्लैटिनम इंडस्ट्रीज भी अपने आईपीओ प्राइस से 3 फीसदी बढ़त पर कारोबार कर रहा है. असिस्टेंट हेल्थकेयर में आईपीओ प्राइस से 7 फीसदी तेजी है. एपीजे सुरेंद्र पार्क होटल्स में आईपीओ प्राइस की तुलना में 11 फीसदी तेजी है. जबकि जुनिपन होटल्स में इयू प्राइस से 14 फीसदी तेजी है.
ITC: ब्रिटिश अमेरिकन टोबैको के हिस्सेदारी बेचने से रॉकेट बना आईटीसी, क्या स्टॉक पर लगाना चाहिए दांव
हाई रिटर्न वाले स्टॉक
BLS E-Services के स्टॉक में ओवरआल 108 फीसदी रिटर्न मिला है. हालांकि लिस्टिंग डे पर रिटर्न 175 फीसदी था. लिस्टिंग डे पर यह 371 रुपये पर बंद हुआ था और अभी 281 रुपये पर ट्रेड कर रहा है.
ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन ने निवेशकों को इश्यू प्राइस की तुलना में 76 फीसदी रिटर्न दिया है. लिस्टिंग डे पर शेयर का रिटर्न 31 फीसदी था और लिस्टिंग डे क्लोजिंग 433 से बढ़कर यह 582 रुपये पर पहुंच गया है.
इसके अलावा विभोर स्टील ट्यूब्स का ओवरआल रिटर्न 54 फीसदी रहा है. हालांकि लिस्टिंग डे पर स्टॉक ने 193 फीसदी रिटर्न दिया था और इश्यू प्राइ151 की तुलना में 442 रुपये पर बंद हुआ था. लेकिन उसके बाद से शेयर में 442 रुपये से 232 रुपये तक की गिरावट आ चुकी है.
वहीं मुक्का प्रोटींस में आईपीओ प्राइस से 29 फीसदी, एक्सिकॉम टेलि सिस्टम ने 25 फीसदी और नोवा एग्रीटेक ने 27 फीसदी रिटर्न दिया है.