/financial-express-hindi/media/media_files/3qVgGiOxH9isUwNwS1MQ.jpg)
BUY RIL: इस डील ने आरआईएल के बिजनेस को मजबूती मिलेगी और इसके चलते शेयर में तेजी और बढ़ेगी. (Reuters)
Reliance Industries: रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों (RIL Stock Price) में आज तेजी देखने को मिल रही है. आज शेयर करीब 1.5 फीसदी उछलकर 2958 रुपये पर पहुंच गया, जबकि बुधवार को यह 2911 रुपये पर बंद हुआ था. असल में ग्लोबल मीडिया कंपनी वॉल्ट डिज्नी (Walt Disney) और अरबपति कारोबारी मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की अगुवाई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज ने भारत में अपने मीडिया ऑपरेशन का विलय करने की घोषणा की है. इस विलय से 70,000 करोड़ रुपये की बड़ी मीडिया कंपनी अस्तित्व में आएगी. इस डील का बाजार और एक्सपर्ट ने स्वागत किया है. एक्सपर्ट का मानना है कि इस डील ने आरआईएल के बिजनेस को मजबूती मिलेगी और इसके चलते शेयर में तेजी और बढ़ेगी.
ये स्टॉक डेब्यू करते ही डबल कर सकता है पैसा, ग्रे मार्केट में टॉप पर हैं ये 3 आईपीओ
शेयर में आएगी तेजी, BUY रेटिंग
ब्रोकरेज हाउस जेएम फाइनेंशियल की ओर से इस डील को लेकर पॉजिटव व्यू आए हैं. ब्रोकरेज ने शेयर में BUY रेटिंग दी है और 3050 रुपये का टारगेट दिया है. ब्रोकरेज का कहना है कि आरआईएल, वायकॉम 18 और डिज्नी ने Viacom18 (जिसमें जियो सिनेमा भी शामिल है) और स्टार इंडिया (कलर्स, स्टारप्लस, स्टारगोल्ड, स्टार स्पोर्ट्स और स्पोर्ट्स18) के मीडिया अंडरटेकिंग्स के विलय के लिए एक ज्वॉइंट वेंचर बनाने के लिए एक बाइंडिंग समझौते की घोषणा की है. आरआईएल द्वारा अपनी ग्रोथ स्ट्रैटेजी के लिए ज्वॉइंट वेंचर में 1150 करोड़ रुपये का निवेश किया जाना है. हालांकि, लेनदेन में ज्वॉइंट वेंचर की वैल्यू 70400 करोड़ है. ज्वॉइंट वेंचर का कंट्राल आरआईएल द्वारा किया जाएगा. इसमें आरआईएल की 16.34 फीसदी हिस्सेदारी, वायकॉम18 की 46.82 फीसदी और डिज्नी की 36.84 फीसदी हिस्सेदारी होगी.
MidCap: जेफरीज की टॉप मिडकैप पिक्स, निवेशकों को मिल सकता है हाई रिटर्न, लिस्ट में ये स्टॉक
अगले 3 से 5 साल में मजबूत ग्रोथ की क्षमता
जेएम फाइनेंशियल के अनुसार यह देखते हुए कि वायकॉम 18 में आरआईएल की प्रभावी हिस्सेदारी 71 फीसदी है, ज्वॉइंट वेंचर में आरआईएल की प्रभावी हिस्सेदारी 49.6 फीसदी हो सकती है. इसलिए, आरआईएल के लिए ज्वॉइंट वेंचर से नेट वैल्यू 23400 करोड़ या 35 रुपये/शेयर हो सकता है (70400 करोड़ रुपये का 49.6% जो कि RIL द्वारा किए जाने वाले निवेश 11500 करोड़ से कम है). ब्रोकरेज का मानना है कि नेट उेट संबंधी चिंताएं हमारे पीछे हैं, और इसलिए भी कि आरआईएल के पास अगले 3-5 साल में 14-15% ईपीएस सीएजीआर को मजबूत करने के लिए बिजनेस में इंडस्ट्री लीडिंग कैपेबिलिटीज हैं.
कर्ज में धीरे-धीरे आएगी कमी
ब्रोकरेज का कहना है कि नेट डेट संबंधी चिंताएं हमारे पीछे हैं. वित्त वर्ष 2024 में आरआईएल का नेट डेट पीक पर होगा और फिर धीरे-धीरे इसमें गिरावट आएगी. क्योंकि कैपेक्स न केवल मॉडरेट होगा, बल्कि महत्वपूर्ण रूप से इंटरनल कैश जेनरेशन में क्रमिक बढ़ोतरी से भी पूरी तरह से फंडेड होगा. इसके अलावा, आरआईएल अभी भी अगले 3-5 साल में 14-15% ईपीएस सीएजीआर मजबूत कर सकता है, जबकि जियो का एआरपीयू वित्त वर्ष 2020-28 में 10% सीएजीआर तक बढ़ने की उम्मीद है. एआरपीयू इंडस्ट्री स्ट्रक्चर, भविष्य की निवेश जरूरतों को देखते हुए एक स्ट्रक्चरल अपट्रेंड पर है. रिटेल कारोबार में मजबूत ग्रोथ मोमेंटम जारी है, क्योंकि आरआईएल सभी क्षेत्रों में ओमनी-चैनल क्षमताओं को चला रहा है.
ग्लोबल ब्रोकरेज भी पॉजिटिव
ब्रोकरेज हाउस Jefferies ने भी शेयर में Buy रेटिंग दी है और 3140 रुपये का टारगेट प्राइस सेट किया है. ब्रोकरेज का कहना है कि डिज्नी-रिलायंस-वायकॉम18 ज्वॉइंट वेंचर भारत में सबसे आकर्षक क्रिकेट अधिकार प्रदान करेगा. इसमें कहा गया है कि ज्वॉइंट वेंचर के पास विज्ञापन बाजार में 40 फीसदी हिस्सेदारी होगी. ब्रोकरेज ने कहा कि यह साझेदारी न सिर्फ एडवांस ऐड इन्वेंट्री मोनेटाइजेशन के अवसर प्रदान करती है, बल्कि इसके चलते कम प्रतिस्पर्धा के कारण कंटेंट कास्ट में संभावित कटौती आएगी.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)