/financial-express-hindi/media/media_files/kUpm6BYUCAaPkyV1jeBR.jpg)
Listing Gains: अगले हफ्ते 4 नई कंपनियों के स्टॉक बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होने जा रहे हैं. (pixabay)
Stock Market Listing: मार्च 2024 के पहले हफ्ते में 4 नई कंपनियों के स्टॉक बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होने जा रहे हैं. इनमें 3 के बाजार में ब्लॉकबस्टर डेब्यू के संकेत मिल रहे हैं. ग्रे मार्केट में इन 3 कंपनियों का जलवा दिख रहा है. इनमें प्लेटिनम इंडस्ट्रीज, एक्सिकॉम टेली-सिस्टम्स और देश की सबसे बड़ी फिश मील कंपनी मुक्का प्रोटीन शामिल हैं. करंट ग्रे मार्केट प्रीमियम की बात करें तो ये स्टॉक लिस्टिंग पर 120 फीसदी तक रिटर्न दे सकते हैं. इनमें 2 कंपनियों के आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुले हैं, जबकि एक कंपनी का आईपीओ 29 मार्च 2024 को खुल रहा है.
Juniper Hotels की बाजार में सुस्त एंट्री, आईपीओ प्राइस से 1 रुपये बढ़कर लिस्ट हुआ स्टॉक, क्या करें
Exicom Tele-Systems IPO: लिस्टिंग पर ही डबल होंगे पैसे
इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल्स के चार्जर बनाने वाली कंपनी एक्सिकॉम टेली-सिस्टम्स (Exicom Tele-Systems) के 430 करोड़ रुपये के आईपीओ में 29 फरवरी 2024 तक सब्सक्रिप्शन लिया जा सकता है. यह इश्यू आज 28 फरवरी को दोपहर 12:15 बजे तक 17 गुना से ज्यादा भर चुका है. आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 135-142 रुपये प्रति शेयर है.
ग्रे मार्केट में कंपनी का अनलिस्टेड स्टॉक 170 रुपये के प्रीमियम पर है. जबकि आईपीओ में अपर प्राइस बैंड 142 रुपये है. इससे संकेत मिल रहा है कि यह 312 रुपये पर लिस्ट होकर 120 फीसदी रिटर्न दे सकता है. यह शेयर 5 मार्च को लिस्ट होगा.
कंपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जर और स्मार्ट चार्जिंग सिस्टम बनाती है, जबकि पावर सॉल्यूशन्स बिजनेस में यह भारत और विदेशों में टेलिकॉम सेक्टर में पॉवर मैनेजमेंट के लिए डीसी पावर सिस्टम की डिजाइन, निर्माण, और सेवाएं प्रदान करती है.
MidCap: जेफरीज की टॉप मिडकैप पिक्स, निवेशकों को मिल सकता है हाई रिटर्न, लिस्ट में ये स्टॉक
ये 2 स्टॉक भी दे सकते हैं हाई रिटर्न
Platinum Industries IPO: एक्सिकॉम टेली-सिस्टम्स के साथ ही 27 फरवरी को लॉन्च हुए प्लैटिनल इंडस्ट्रीज के आईपीओ को लेकर भी ग्रे मार्केट में क्रेज दिख रहा है. कंपनी का अनलिस्टेड स्टॉक ग्रे मार्केट में 100 रुपये के प्रीमियम पर है. अपर प्राइस बैंड 171 रुपये के लिहाज से इसके 271 रुपये पर लिस्ट होने की संभावना है. यानी लिस्टिंग पर निवेशकों को 58 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. प्लैटिनल इंडस्ट्रीज का दोपहर 12:15 बजे तक 13 गुना से ज्यादा सब्सक्रिप्शन मिल चुका है. आईपीआ के लिए प्राइस बैंड 162-171 रुपये प्रति शेयर है. जबकि आईपीओ का साइज 216 करोड़ रुपये है. यह शेयर 5 मार्च को लिस्ट होगा.
Mukka Proteins IPO: वहीं 29 मार्च को खुलने वाले आईपीओ मुक्का प्रोटींस को लेकर भी हलचल है. ग्रे मार्केट में कंपनी का अनलिस्टेड स्टॉक 17 रुपये के प्रीमियम पर पहुंच गया है. अपर प्राइस बेंड 28 रुपये के लिहाज से इस स्टॉक के 45 रुपये पर लिस्ट होने की उम्मीद है. यानी 61 फीसदी लिस्टिंग गेंस. कंपनी का शेयर 7 मार्च को बाजार में लिस्ट होगा. आईपीओ का साइज 225 करोड़ रुपये का है. कोस्टल कर्नाटक बेस्ड कंपनी मुक्का प्रोटीन देश में फिश मील और फिश ऑइल का सबसे बड़ा मैन्युफैक्चरर है. इसी के साथ कंपनी 15 से ज्यादा देशों में फिश मील सबसे बड़ा निर्यातक भी है. आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 26-28 रुपये प्रति शेयर है.