/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/NIY3Hjcylf9JcBc0jfEb.jpg)
Ixigo IPO Price Band : कंपनी ने इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 88 से 93 रुपये प्रति शेयर तय किया है. (Pixabay)
Ixigo IPO Review : ट्रैवल टेक प्लेटफॉर्म इक्सिगो (Ixigo) को ऑपरेट करने वाली कंपनी ले ट्रैवेन्यूज टेक्नोलॉजी (Le Travenues Technology) का आईपीओ आज 10 जून 2024 सब्सक्रिप्शन के लिए खुल चुका है. इसमें निवेशक 12 जून तक निवेश कर सकते हैं. कंपनी ने इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 88 से 93 रुपये प्रति शेयर तय किया है. कंपनी ने आईपीओ से एक दिन पहले एंकर इंस्वेस्टर्स से लगभग 333 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं. इस आईपीओ में फ्रेश इक्विटी की बिक्री और ओएफएस दोनों शामिल हैं.
Ixigo IPO GMP
Ixigo आईपीओ का आज पहला दिन है और इसे लेकर ग्रे मार्केट में हलचल देखने को मिल रही है. ग्रे मार्केट में कंपनी का अनलिस्टेड स्टॉक 25 रुपये के प्रीमियम पर है. अईपीओ के अपर प्राइस बेंड 93 रुपये के लिहाज से यह प्रीमियम 27 फीसदी है.
Budget Portfolio : मोदी 3.0 में पेश होगा ड्रीम बजट! ये स्टॉक कर सकते हैं आउटपरफॉर्म
ब्रोकरेज हाउस आनंद राठी
रेटिंग : Subscribe
ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि Ixigo एक ओटीए प्लेटफॉर्म है, जो भारतीय यात्रियों को रेल, हवाई, बसों और होटलों में अपनी यात्राओं की योजना बनाने, बुक करने और मैनेज करने के लिए एंपावर करने पर फोकस है. वित्त वर्ष 2023 में ऑपरेशन से आने वाले रेवेन्यू के मामले में यह भारत में दूसरा सबसे बड़ा ओटीए है. इसका लक्ष्य यूजर्स को बेहतर अनुभव देते हुए कस्टमर सेंट्रिक ट्रैवल कंपनी बनना है.
कंपनी अभी P/E के 154 मल्टीपल पर वैल्यूड है, जबकि मार्केट-कैप/सेल्स पर इसका वैल्यू वित्त वर्ष 2023 की अर्निंग के आधार पर अपने पियर्स की तुलना में इक्विटी शेयरों के जारी होने के बाद 7.2 गुना है. इसलिए Ixigo के पास बिजनेस में विस्तार की भरूपर गुंजाइश है. आगे कंपनी का मुनाफा भी बेहतर होने की उम्मीद है. ब्रोकरेज ने इश्यू पर 'सब्सक्राइब' रेटिंग दी है.
मोदी चलाएंगे गठबंधन की सरकार, बदले हालात में कैसे बनाएं पोर्टफोलियो
ब्रोकरेज हाउस SMIFS
रेटिंग : Subscribe
एलटीटी लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2021 और वित्त वर्ष 2023 के बीच ऑपरेशन से आने वाले रेवेन्यू में 92.29 फीसदी का उल्लेखनीय सीएजीआर हासिल किया, जो कि बढ़ती GTV से प्रेरित है. यह वित्त वर्ष 2021 में 21,532.97 मिलियन रुपये से बढ़कर वित्त वर्ष 2023 में 74,524.30 मिलियन रुपये हो गया. रेवेन्यू वित्त वर्ष 2023 में 5,012.50 मिलियन तक पहुंच गया. ट्रेनों, फ्लाइट, बसों और होटलों में एलटीटी की डाइवर्सिफाइड ऑफरिंग एक्सपेंडिंग इंडियन ऑनलाइन ट्रैवल बाजार को भुनाने के लिए अच्छी स्थिति में हैं, जिसके वित्त वर्ष 2023 में 1239 बिलियन रुपये से बढ़कर वित्त वर्ष 2028 तक 2802 बिलियन रुपये होने का अनुमान है. कंपनी का ऑर्गेनिक ग्रोथ पर फोकस करने और अपने वैल्यू ऐडेड सर्विसेज के पोर्टफोलियो का विस्तार करने से भविष्य में रेवेन्यू ग्रोथ और यूजर्स जुड़ाव में बढ़ोतरी होने की संभावना है. ब्रोकरेज ने इश्यू पर 'सब्सक्राइब' (Subscribe Ixigo IPO) रेटिंग दी है.
क्या है आईपीओ का साइज
इस आईपीओ का साइज 740.10 करोड़ रुपये है. आईपीओ में करीब 120 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी जारी किए जाएंगे. जबकि 620.10 करोड़ का ओएफएस है. यानी ओएफएस के जरिए 66,677,674 शेयरों की बिक्री प्रमोटर्स और शेयरहोल्डर्स द्वारा की जाएगी. ओएफएस के तहत, एसएआईएफ पार्टनर्स (SAIF Partners), पीक एक्सवी पार्टनर्स (Peak XV Partners), आलोक बाजपेयी, रजनीश कुमार, माइक्रोमैक्स इंफॉर्मेटिक्स (Micromax Informatics) और प्लासिड होल्डिंग्स (Placid Holdings) अपनी हिस्सेदारी का कुछ पार्ट बेचेंगे.
लॉट साइज (Ixigi IPO Lot Size)
इस आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स के लिए मिनिमम लॉट साइज 161 शेयरों का है. यानी रिटेल निवेशकों को कम से कम 14,973 रुपये निवेश करना होगा. आईपीओ से मिलने वाली रकम का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल आवश्यकताओं, टेक्नोलॉजी में निवेश, अधिग्रहण और अन्य रणनीतिक पहल और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के माध्यम से इनआर्गेनिक ग्रोथ के फाइनेंसिंग के लिए किया जाना है.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश या बिकवाली की सलाह एक्सपर्ट व ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)