scorecardresearch

जैन रिसोर्स रीसाइक्लिंग का शेयर IPO प्राइस से 17% मजबूत, क्या लिस्टिंग गेंस के बाद करें प्रॉफिट बुक

IPO : नॉन फेरस मेटल रीसाइक्लिंग इंडस्ट्री की लीडिंग कंपनी जैन रिसोर्स रीसाइक्लिंग के लिए स्टॉक मार्केट डेब्यू बेहतर रहा है. आज कंपनी के स्टॉक बीएसई पर 265 रुपये पर लिस्ट हुए और कुछ ही देर में मजबूत होकर 277 रुपये पर पहुंच गए.

IPO : नॉन फेरस मेटल रीसाइक्लिंग इंडस्ट्री की लीडिंग कंपनी जैन रिसोर्स रीसाइक्लिंग के लिए स्टॉक मार्केट डेब्यू बेहतर रहा है. आज कंपनी के स्टॉक बीएसई पर 265 रुपये पर लिस्ट हुए और कुछ ही देर में मजबूत होकर 277 रुपये पर पहुंच गए.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Jain Resource Recycling Stock Market Listing, Jain Resource Recycling IPO, Jain Resource Recycling Stock Price, IPO, brokerage on Jain Resource Recycling

Jain Resource Recycling : जैन रिसोर्स रीसाइक्लिंग अपनी वैल्यू चेन को मजबूत करने और ग्राहक बढ़ाने के लिए कॉपर कैथोड, वायर रॉड और बसबार प्रोडक्शन शुरू कर रही है. (Pixabay)

Jain Resource Recycling Stock Market Listing : भारत की नॉन फेरस मेटल रीसाइक्लिंग इंडस्ट्री की लीडिंग कंपनी जैन रिसोर्स रीसाइक्लिंग के लिए स्टॉक मार्केट डेब्यू बेहतर रहा है. आज कंपनी के स्टॉक बीएसई पर 265 रुपये पर लिस्ट हुए और कुछ ही देर में मजबूत होकर 277 रुपये पर पहुंच गए. जबकि आईपीओ (IPO) प्राइस 232 रुपये था. इस लिहाज से शेयर ने लिस्टिंग डे (Stock Market Listing) पर निवेशकों को 17 फीसदी रिटर्न दे दिया है. इस आईपीओ को निवेशकों की ओर से भी मजबूत रिस्पांस मिला था. सवाल यह है कि क्या शेयर का भविष्य और मजबूत है या लिस्टिंग गेंस के बाद प्रॉफिट बुक कर लें. 

RBI MPC Live Updates : आरबीआई ने रेपो रेट 5.50% पर रखा बरकरार, FY26 के लिए बढ़ाया GDP ग्रोथ अनुमान

Advertisment

16.76 गुना हुआ था सब्सक्राइब 

यह आईपीओ 24 सितंबर से 26 सितंबर तक सब्‍सक्रिप्शन के लिए खुला था. 3 दिनों में यह 16.76 गुना सब्सक्राइब हुआ है. क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व हिस्सा  26.67 गुना भरा था. नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 5.59 गुना भरा था. जबकि रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व हिस्सा 3.81 गुना भरा था. 1250 करोड़ के इस इश्यू को 11,524.379 करोड़ रुपये की बोली मिली.

Tata Motors Alert : टाटा मोटर्स के स्‍टॉक पर नुवामा ने दी रिड्यूस रेटिंग, 1 साल का टारगेट 680 रुपये

कंपनी का कैसा है आउटलुक 

ब्रोकरेज हाउस आनंद राठी का कहना है कि जैन रिसोर्स रीसाइक्लिंग अपनी वैल्यू चेन को मजबूत करने और ग्राहक बढ़ाने के लिए कॉपर कैथोड, वायर रॉड और बसबार प्रोडक्शन शुरू कर रही है. कंपनी अब खास रीसाइक्लिंग सेगमेंट जैसे सोलर पैनल, गाड़ी के टायर और कॉपर-एल्यूमिनियम रेडिएटर में भी कदम रख रही है, ताकि बढ़ती मांग और सस्टेनेबिलिटी (टिकाऊपन) के मौकों का फायदा उठा सके. कंपनी अपने रीसाइक्लिंग अनुभव का इस्तेमाल करके नए सेक्टर में प्रवेश करने, विदेश में विस्तार करने और लंबे समय तक टिकाऊ विकास करने की योजना बना रही है.  

ABSL AMC, CAMS, Nuvama जैसे म्‍यूचुअल फंड स्‍टॉक पर मोतीलाल ओसवाल ने क्‍यों लगाया दांव?

कंपनी के बारे में 

Jain Resource Recycling भारत की नॉन फेरस मेटल रीसाइक्लिंग इंडस्ट्री की एक प्रमुख कंपनी है, जो कॉपर, लेड और एल्यूमिनियम स्क्रैप को टिकाऊ तरीके से प्रोसेस करने में विशेषज्ञ है. कंपनी के 3 प्लांट चेन्नई के SIPCOT इंडस्ट्रियल एस्टेट, गुम्मिडीपोंडी में हैं. यह 120 देशों से कच्चा माल लाती है और ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स और लेड-एसिड बैटरी जैसी इंडस्ट्री को सप्लाई करती है.

(Disclaimer: आईपीओ में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दिए गए हैं. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

stock market listing Ipo