/financial-express-hindi/media/media_files/2025/05/14/QB3JrKJpm3VYUbz5EBJy.jpg)
Brokerage on Tata Motors : भारत के पैसेंजर व्हीकल और कमर्शियल व्हीकल इंडस्ट्री में GST कटौती से H2FY26 में हाई सिंगल डिजिट ग्रोथ में मदद मिलेगी. (AI Generated)
Tata Motors Stock Price : ब्रोकरेज हाउस नुवामा ने टाटा मोटर्स के शेयर को लेकर अलर्ट किया है. शेयर में रिड्यूस रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 680 रुपये दिया है. यह करंट स्टॉक प्राइस 700 रुपये के मुकाबले नीचे है. ब्रोकरेज का कहना है कि साइबर अटैक के बाद (सितंबर 2025) JLR उत्पादन को फेज वाइज तरीके से फिर से शुरू करेगा. लेकिन JLR की मांग की स्थिति निकट भविष्य में यूरोप, चीन और अमेरिका के लिए चुनौतीपूर्ण बनी रहेगी.
ABSL AMC, CAMS, Nuvama जैसे म्यूचुअल फंड स्टॉक पर मोतीलाल ओसवाल ने क्यों लगाया दांव?
भारत के पैसेंजर व्हीकल (PV) और कमर्शियल व्हीकल (CV) इंडस्ट्री में GST कटौती से H2FY26 में हाई सिंगल डिजिट ग्रोथ में मदद मिलेगी. Iveco (पूर्व-डिफेंस) का बायआउट 2x CY24 EV/EBITDA पर अप्रैल 2026 तक पूरा होने की उम्मीद है. यह शुरू में EPS बढ़ाने वाला होगा. दो साल में सार्थक बढ़ोतरी की संभावना है. रेगुलेटरी मंजूरी मिलने के बाद, PV और CV बिजनेस की अलग लिस्टिंग अक्टूबर 2025 और नवम्बर 2025 में हो सकती है. लेकिन JLR की लिमिटेड ग्रोथ संभावनाओं को देखते हुए, ब्रोकरेज ने रिड्यूस रेटिंग बनाए रखी है.
Anand Rathi के शेयरों में ट्रेडिंग शुरू, स्टॉक मार्केट लिस्टिंग पर निवेशकों को मिला 4% रिटर्न
JLR उत्पादन फिर से शुरू करेगा
सितंबर 2025 में साइबर अटैक के कारण उत्पादन बंद होने के बाद, JLR अगले दिनों नियंत्रित और फेज वाइज उत्पादन फिर से शुरू करेगा. कंपनी साइबर सुरक्षा विशेषज्ञों, यूके सरकार के NCSC और कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ मिलकर काम कर रही है. JLR एक फॉरेंसिक अध्ययन कर रहा है ताकि पूरी तरह से प्रभावित क्षेत्र का पता लगाया जा सके.
JLR की मांग की स्थिति
निकट भविष्य में मांग चुनौतीपूर्ण बनी हुई है. यूरोप में कमजोर मांग, चीन में लग्जरी टैक्स बदलाव के बाद मंदी, अमेरिका में मांग अभी भी रेजिलेंट.
Tata Capital ने IPO के लिए 310 से 326 रुपये तय किया प्राइस बैंड, 6 अक्टूबर से निवेश का मौका
BEV (बैटरी इलेक्ट्रिक व्हीकल)
रेंज रोवर BEV का लॉन्च अगले साल योजना अनुसार है. साथ ही Jaguar की इलेक्ट्रिफिकेशन योजना पर काम जारी है.
GST कटौती से बढ़ेगी PV डिमांड
भारत के पैसेंजर व्हीकल (PV) इंडस्ट्री में GST कटौती से वाहन किफायती होंगे और H2FY26 में ग्रोथ का अनुमान 6 से 8 फीसदी है. मैनेजमेंट का अनुमान है कि कांपैक्ट SUVs, माइक्रो SUVs, हैचबैक अच्छा प्रदर्शन करेंगे. हैचबैक की मांग बढ़ेगी क्योंकि उपभोक्ता पुराने वाहनों से नए वाहनों की ओर रुख कर रहे हैं.
नया प्रोडक्ट : Sierra
Sierra का लॉन्च Q4FY26 में योजना अनुसार है. इसमें कस्टमाइज्ड वेरिएंट और प्रतिस्पर्धी कीमतें होंगी ताकि बिक्री और मॉडल मिक्स सुधरे. Sierra लॉन्च होने के बाद कंपनी भारत के लगभग 75% PV मार्केट को कवर करेगी.
Adani Group Stocks : 50% तक डिस्काउंट पर मिल रहे ये 2 अडानी ग्रुप स्टॉक, क्या निवेश का अच्छा है मौका
CAFE-3 रूल
टाटा मोटर्स के पैसेंजर व्हीकल बिजनेस में करीब 45% टॉपलाइन CNG और EVs से आती है. इससे आगामी CAFE-3 नियमों का पालन करना आसान होगा.
भारत में कमर्शियल व्हीकल की डिमांड
भारत के कमर्शियल व्हीकल (CV) इंडस्ट्री में GST कटौती से कंज्यूमर डिमांड और ट्रांसपोर्टर के लिए फ्रेट उपलब्धता बढ़ेगी. इससे H2FY26 में हाई सिंगल डिजिट ग्रोथ की संभावना है. टाटा मोटर्स कमर्शियल व्हीकल बिजनेस के साथ प्लेटफॉर्म शेयरिंग, R&D और खरीददारी में सहयोग की संभावना है.
PSU Banks : मुनाफे में न्यू नॉर्मल सेट कर रहे हैं सरकारी बैंक, ये 3 स्टॉक दे सकते हैं हाई रिटर्न
Iveco अधिग्रहण
Iveco (पूर्व-डिफेंस) बायआउट 2x CY24 EV/EBITDA और EUR 3.8 अरब के इक्विटी मूल्य पर अप्रैल 2026 तक पूरा होगा. यह शुरू में EPS बढ़ाने वाला होगा. 2 साल में सार्थक बढ़ोतरी की संभावना है.
डिमर्जर
रेगुलेटरी मंजूरी मिलने के बाद, PV और CV बिजनेस की अलग लिस्टिंग अक्टूबर 2025 और नवम्बर 2025 में हो सकती है.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश या बेचने या घटाने की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दिए गए हैं. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)