scorecardresearch

Liquor Stocks : शराब कंपनियों ये 3 स्टॉक कराएंगे कमाई, जेफरीज ने दी Buy रेटिंग

liquor manufacturers : जेफरीज का कहना है कि स्पिरिट्स (शराब) इंडस्ट्री में प्रीमियमाइजेशन से तेज ग्रोथ की संभावना है. बड़ी कंपनियां डबल-डिजिट CAGR से रेवेन्यू बढ़ा सकती हैं और मार्जिन भी सुधार सकते हैं.

liquor manufacturers : जेफरीज का कहना है कि स्पिरिट्स (शराब) इंडस्ट्री में प्रीमियमाइजेशन से तेज ग्रोथ की संभावना है. बड़ी कंपनियां डबल-डिजिट CAGR से रेवेन्यू बढ़ा सकती हैं और मार्जिन भी सुधार सकते हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
alcohol stocks, Top Liquor Stock, jefferies liquor stocks, Radico Khaitan, Allied Blenders, United Spirits

Top Liquor Stock : जेफरीज की टॉप पिक्स Radico Khaitan है और शेयर के लिए 3,590 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है. (AI Image)

Spirits Stocks : ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने इंडियन एल्कोहॉलिक बीवरेज कंपनियों पर कवरेज शुरू किया है और यूनाइटेड स्पिरीट्स (United Spirits), रैडिको खेतान (Radico Khaitan) और अलाइड ब्लेंडर्स (Allied Blenders) के स्टॉक में खरीदारी की सलाह दी है. जेफरीज के मुताबिक, इस सेक्टर में प्रीमियम ब्रांड्स की मांग से तेज ग्रोथ की संभावना है, जहां कंपनियां डबल-डिजिट रेवेन्यू CAGR और मार्जिन बढ़ाने का मौका देख रही हैं.

Banking Stocks : मोतीलाल ओसवाल के टॉप 4 बैंकिंग स्टॉक, लिस्ट में SBI, HDFC Bank समेत ये नाम हैं शामिल

Radico Khaitan टॉप पिक्स 

Advertisment

जेफरीज की टॉप पिक्स Radico Khaitan है. ब्रोकरेज के अनुसार FY25–28 में इसका EPS CAGR 35% रहने का अनुमान है (सबसे ज्यादा), साथ ही RoCE में सुधार से इसकी प्रीमियम वैल्यूएशन सही ठहरती है. ब्रोकरेज ने शेयर के लिए 3,590 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है, जो करंट प्राइस से करीब 20 फीसदी अधिक है. 

Urban Company के स्टॉक ने डेब्‍यू पर दिया 56% रिटर्न, 103 रुपये आईपीओ प्राइस की तुलना में 161 रुपये पर लिस्‍ट

United Spirits 

ब्रोकरेज का कहना है कि United Spirits पर भले ही अभी महाराष्ट्र टैक्स बढ़ने से दबाव है, लेकिन हाल ही में स्टॉक में 20% गिरावट के बाद इसका रिस्क-रिवॉर्ड आकर्षक हो गया है. कंपनी का EPS CAGR 13% का अनुमान है. ब्रोकरेज ने शेयर के लिए 1,570 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है, जो करंट प्राइस से 19 फीसदी अधिक है.

Allied Blenders

जेफरीज का कहना है कि Allied Blenders इस सेक्टर का डार्क हॉर्स साबित हो सकता है. क्योंकि इसमें रिकवरी के संकेत दिख रहे हैं. लेकिन इसकी सफलता काफी हद तक कारोबार को सही ढंग से चलाने पर निर्भर करेगी. ब्रोकरेज ने कंपनी का वैल्यूएशन 44x EPS (सितंबर 2027 अनुमान) पर किया है. ब्रोकरेज ने शेयर के लिए 620 रुपये प्रति शेयर टारगेट प्राइस दिया है, जो करंट प्राइस से 10 फीसदी अधिक है. 

SIP से 5 करोड़ का कैलकुलेशन, पहला 50 लाख 7 साल में, फाइनल 50 लाख सिर्फ 8 महीने में

सेक्टर पर क्यों पॉजिटिव है ब्रोकरेज 

जेफरीज का कहना है कि स्पिरिट्स (शराब) इंडस्ट्री में प्रीमियमाइजेशन से तेज ग्रोथ की संभावना है. बड़ी कंपनियां डबल-डिजिट CAGR से रेवेन्यू बढ़ा सकती हैं और मार्जिन भी सुधार सकते हैं.

भारत का स्पिरिट्स मार्केट बहुत बड़ा है, और इसमें स्टेट-लेवल नियमों की जटिलता के कारण नई कंपनियों के लिए एंट्री मुश्किल है. यह मौजूदा खिलाड़ियों के लिए मजबूत सुरक्षा बनाता है.

पूरी इंडस्ट्री की ग्रोथ सामान्य रूप से मिड से हाई सिंगल-डिजिट रहती है, लेकिन प्रेस्टिज एंड एबव (P&A) सेगमेंट (जिस पर ज्यादातर लिस्टेड कंपनियों का फोकस है) में डबल-डिजिट ग्रोथ हो रही है. खासकर स्कॉच व्हीस्की और व्हाइट स्पिरीट्स 15–20% CAGR से तेजी से बढ़ रहे हैं.

SBI म्‍यूचुअल फंड की सबसे बड़ी स्‍कीम, 800% एब्सॉल्यूट रिटर्न के साथ 1 लाख को बना दिया 9 लाख

ब्रोकरेज का कहना है कि प्रीमियमाइजेशन से प्रॉफिटेबिलिटी भी बढ़ रही है. कई राज्यों में नियमों में सुधार हुआ है, जैसे प्रीमियम प्रोडक्ट्स पर कम टैक्स या रिटेल ट्रेड का निजीकरण. लेकिन महाराष्ट्र में हाल का टैक्स बढ़ना एक झटका माना जा रहा है.

Liquor Stocks : सेक्टर के साथ प्रमुख रिस्क फैक्टर्स 

बड़े राज्यों में रेगुलेटरी बदलाव
ग्राहक मांग में कमजोरी आने की संभावना.
इनपुट कॉस्ट्स में महंगाई.

(Disclaimer: स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दिए गए हैं. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.

Liquor Stocks United Spirits