scorecardresearch

SIP से 5 करोड़ का कैलकुलेशन, पहला 50 लाख 7 साल में, फाइनल 50 लाख सिर्फ 8 महीने में

SIP ka Power : कंपाउंडिंग की ताकत आपने कई बार सुना होगा, लेकिन कंपाउंडिंग अपना ताकत कैसे दिखाती है, ये सवाल मन में आता होगा. कंपाउंडिंग अपनी शुरूआत स्‍लो करती है, लेकिन समय के साथ इसमें तेजी आती जाती है.

SIP ka Power : कंपाउंडिंग की ताकत आपने कई बार सुना होगा, लेकिन कंपाउंडिंग अपना ताकत कैसे दिखाती है, ये सवाल मन में आता होगा. कंपाउंडिंग अपनी शुरूआत स्‍लो करती है, लेकिन समय के साथ इसमें तेजी आती जाती है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
The King of Midcap Funds, Midcap Fund King, Power of Compounding, Top performing midcap mutual fund in India 2025, Long term SIP in midcap funds for high returns, Best mutual funds to invest, midcap fund performance analysis, Midcap fund with highest CAGR in India

SIP for rs 5 Crore : जितना लंबा निवेश बनाए रखेंगे आपकी एसआईपी की जर्नी में उतना ही कंपाउंडिंग की ताकत जुड़ता जाएगा. Photograph: (Image : Pixabay)

SIP compounding snowball effect : कंपाउंडिंग की ताकत आपने कई बार सुना होगा, लेकिन कंपाउंडिंग अपना ताकत कैसे दिखाती है, ये सवाल मन में आता होगा. कंपाउंडिंग अपनी शुरूआत स्‍लो करती है, लेकिन समय के साथ इसमें तेजी आती जाती है. यह एक दम वॉरेन बफेट की दौलत बढ़ने की तरह है. वॉरेन बफेट अभी 95 साल की उम्र में 14,800 करोड़ डॉलर के मालिक हैं. लेकिन उन्‍होंने अपनी ज्‍यादातर दौलत 65 साल के बाद कमाई है. जबकि एक निवेशक के तौर पर शुरूआत 30 साल की उम्र में की थी. 

SBI म्‍यूचुअल फंड की सबसे बड़ी स्‍कीम, 800% एब्सॉल्यूट रिटर्न के साथ 1 लाख को बना दिया 9 लाख

Advertisment

SIP के पावर से समझें कंपाउंडिंग  

इसे आप एसआईपी के जरिए निवेश में मिलने वाले कंपाउंडिंग (Power of Compounding) के फायदे से भी समझ सकते हैं. 

मान लिया कि आपने 5 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्‍य 20 साल के अंदर तय किया है. आप मंथली 30,000 रुपये एसआईपी से शुरू करते हैं और अनुमानित रिटर्न 12 फीसदी सालाना मानते हैं. वहीं आप हर साल एसआईपी की रकम में 10 फीसदी टॉप अप का प्‍लान भी रखते हैं. 

ऐसे में आपका पहला 50 लाख रुपये का फंड बनने में 7 साल लग जाएंगे. अगला 50 लाख 3 साल में और इसके बाद अगला 50 लाख रुपये 2 साल में तैयार होंगे. वहीं फाइनल 50 लाख रुपये बनने में सिर्फ 8 महीने लगेंगे. ऐसे में 19 साल में आप 5 करोड़ रुपये के मालिक होंगे.  FundsIndia की रिपोर्ट में इसे 7, 3 और 2 के फॉर्मूले के जरिए समझाया गया है.  

Banking Stocks : मोतीलाल ओसवाल के टॉप 4 बैंकिंग स्टॉक, लिस्ट में SBI, HDFC Bank समेत ये नाम हैं शामिल

ऐसी ही है बफेट की भी जर्नी 

वॉरेन बफेट के पास 30 साल की उम्र में 1 मिलियन डॉलर था. वह पहली बार बिलेनियर 56 साल की उम्र (साल 1986) में  बने थे. , जब उनकी दौलत 1 बिलियन डॉलर यानी 100 करोड़ डॉलर पहुंची थी.  66 साल की उम्र में उनकी दौलत बढ़कर 170 करोड़ डॉलर हो गई, तो अगल डबल होने में सिर्फ 6 साल लगे और 72 की उम्र में उनकी दौलत बढ़कर 357 करोड़ डॉलर हो गई.अब 95 साल की उम्र में उनकी संपत्ति 1,48,00 करोड़ डॉलर हो गई है. 

कंपाउंडिंग ने कैसे दिखाई अपनी ताकत 

पहला फेज : 7 साल
 
मंथली SIP अमाउंट : 30,000 रुपये 
सालाना टॉप अप : 10%
निवेश की कुल अवधि : 7 साल
7 साल में कुल SIP अमाउंट : 50,00,000 रुपये

दूसरा फेज : 3 साल

मंथली SIP अमाउंट : 30,000 रुपये 
सालाना टॉप अप : 10%
निवेश की कुल अवधि : 10 साल
10 साल बाद SIP की कुल वैल्‍यू : 1 करोड़ रुपये 

तीसरा फेज : 2 साल 1 महीना

मंथली SIP अमाउंट : 30,000 रुपये
सालाना टॉप अप : 10% 
निवेश की कुल अवधि : 12 साल 1 महीना
12 साल बाद SIP की कुल वैल्‍यू : 1.50 करोड़ रुपये

Best Midcap Funds 2025 : निवेश के लिए बेस्ट 5 मिडकैप फंड, 1 लाख रुपये के निवेश को बना चुके हैं 2.68 करोड़

चौथा फेज : 1 साल 6 महीना

मंथली SIP अमाउंट : 30,000 रुपये 
सालाना टॉप अप : 10%
निवेश की कुल अवधि : 13 साल 7 महीना
13 साल 7 महीना बाद SIP की वैल्‍यू : 2.0 करोड़ रुपये 

5वां फेज : 1 साल 3 महीना

मंथली SIP अमाउंट : 30,000 रुपये
सालाना टॉप अप : 10%
निवेश की कुल अवधि : 14 साल 10 महीना
14 साल 10 महीना बाद SIP की वैल्‍यू : 2.5 करोड़ रुपये

छठां फेज : 1 साल 1 महीना

मंथली SIP अमाउंट : 30,000 रुपये
सालाना टॉप अप : 10%
निवेश की कुल अवधि : 15 साल 11 महीना
15 साल 11 महीना बाद SIP की वैल्‍यू : 3.0 करोड़ रुपये

7वां फेज : 11 महीना

मंथली SIP अमाउंट : 30,000 रुपये
सालाना टॉप अप : 10%
निवेश की कुल अवधि : 16 साल 10 महीना
16 साल 10 महीना बाद SIP की वैल्‍यू : 3.5 करोड़ रुपये

SBI, Nippon, ICICI Pru समेत ज्यादातर म्‍यूचुअल फंड को पसंद हैं ये 3 स्‍टॉक, क्या आपने भी लगाया है पैसा

8वां फेज : 9 महीना

मंथली SIP अमाउंट : 30,000 रुपये
सालाना टॉप अप : 10%
निवेश की कुल अवधि : 17 साल 7 महीना
17 साल 7 महीना बाद SIP की वैल्‍यू : 4.0 करोड़ रुपये

9वां फेज : 9 महीना

मंथली SIP अमाउंट : 30,000 रुपये
सालाना टॉप अप : 10%
निवेश की कुल अवधि : 18 साल 4 महीना
18 साल 4 महीना बाद SIP की वैल्‍यू : 4.5 करोड़ रुपये

10वां फेज : 8 महीना

मंथली SIP अमाउंट : 30,000 रुपये
सालाना टॉप अप : 10%
निवेश की कुल अवधि : 19 साल
17 साल 7 महीना बाद SIP की वैल्‍यू : 5.0 करोड़ रुपये

(Source: Ace MF, FundsIndia Research)

Power of Compounding Sip