scorecardresearch

High Return : ये मेटल स्‍टॉक दे सकता है 74% रिटर्न, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात में विस्‍तार का मिलेगा फायदा

Jindal Saw : कंपनी ने स्थानीय मांग को पूरा करने के लिए सऊदी अरब में 300 किलो टन HSAW पाइप मिल और 100 किलो टन डीआई फिनिशिंग लाइन, और यूएई में 300 किलो टन कार्बन सीमलेस पाइप मिल स्थापित करने की योजना बनाई है.

Jindal Saw : कंपनी ने स्थानीय मांग को पूरा करने के लिए सऊदी अरब में 300 किलो टन HSAW पाइप मिल और 100 किलो टन डीआई फिनिशिंग लाइन, और यूएई में 300 किलो टन कार्बन सीमलेस पाइप मिल स्थापित करने की योजना बनाई है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
cheaper stocks, stocks below rs 100, stock to buy, value stocks, stock market investment, 100 रुपये से सस्ते स्टॉक, Suzlon Energy, RBA, Burger King, NMDC

Jindal Saw Stock Price : ब्रोकरेज ने शेयर में 404 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदारी की सलाह दी है. शेयर का करंट प्राइस 233 रुपये है. (Image : Pixabay)

Buy Jindal Saw : मेटल सेक्‍टर का प्रमुख स्‍टॉक (Metal Stocks) जिंदल सॉ निवेशकों को हाई रिटर्न दे सकता है. ब्रोकरेज हाउस फिलिप कैपिटल का मानना है कि जिंदल सॉ का नया कैपेक्स फेज यानी सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात में विस्‍तार इसके लिए प्रमुख ग्रोथ इंडीकेटर साबित होने वाला है. ब्रोकरेज ने शेयर में 404 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदारी की सलाह दी है. शेयर का करंट प्राइस 233 रुपये है. इस लिहाज से इसमें 74 फीसदी के करीब अपसाइड की संभावना है. 

Also Read : Mazagon Dock, Paras Defence जैसे डिफेंस स्टॉक बने म्यूचुअल फंड के फेवरेट, इन लार्जकैप और मिडकैप पर भी बढ़ा भरोसा

सऊदी अरब और UAE में कैपेक्‍स का नया फेज 

Advertisment

ब्रोकरेज हाउस फिलिप कैपिटल का कहना है कि जिंदल सॉ मैनेजमेंट ने सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में नए कैपेक्स चरण की घोषणा की है. कंपनी ने स्थानीय मांग को पूरा करने के लिए सऊदी अरब में 300 किलो टन HSAW पाइप मिल और 100 किलो टन डीआई फिनिशिंग लाइन, और यूएई में 300 किलो टन कार्बन सीमलेस पाइप मिल स्थापित करने की योजना बनाई है. कुल नियोजित कैपेक्स 430 मिलियन डॉलर है, जिसमें 118 मिलियन डॉलर का इक्विटी निवेश शामिल है. ये तीनों योजनाएं अगले 18-24 महीनों में शुरू होने की उम्मीद है.

ब्रोकरेज का कहना है कि ये परियोजनाएं जरूरी ग्रोथ के लिए क्‍लेरिटी प्रदान करेंगी.यूएई में सीमलेस प्लांट एक सुविचारित योजना है, जो JSAW को 200 किलो टन के स्थानीय बाजार का एकमात्र उत्पादक बनाएगा और पूरे मध्य पूर्व और उत्तरी अफ्रीका क्षेत्र की मांग को पूरा करने की क्षमता भी प्रदान करेगा.

Also Read : अलर्ट : इन 3 स्टॉक्स में ब्रोकरेज ने घटाई रेटिंग और टारगेट प्राइस, क्या आपके पोर्टफोलियो में हैं शामिल

इसी तरह, सऊदी अरब में सिर्फ डक्टाइल आयरन फिनिशिंग लाइन पर मामूली कैपेक्‍स (20 मिलियन अमेरिकी डॉलर) एक और स्मार्ट स्‍ट्रैटेजी है, जो अबू धाबी DI पाइप प्लांट का अधिकतम उपयोग सुनिश्चित करेगी और सऊदी अरब के स्थानीय उत्पादक नियमों का पालन भी करेगी.

ब्रोकरेज का मानना है कि कंपनी का कुल स्तर पर नेट डेट नियंत्रण में रहेगा, भले ही 36 बिलियन रुपये के कैपेक्‍स प्‍लान (10 बिलियन रुपये का इक्विटी निवेश) हो. यह इस उम्मीद पर आधारित है कि कंपनी पर्याप्त कैश फ्लो उत्पन्न करेगी. हालांकि ब्रोकरेज को और डिटेल का इंतजार है. 

UAE 300Kt सीमलेस पाइप प्लांट

कुल योजना में 430 मिलियन अमेरिकी डॉलर के कैपेक्स में से सबसे बड़ा हिस्सा 350 मिलियन अमेरिकी डॉलर यूएई में कार्बन सीमलेस पाइप प्लांट के लिए रखा गया है. इस परियोजना को पूरा करने के लिए कंपनी ने 100% स्वामित्व वाली सहायक कंपनी बनाई है. JSAW इसमें 105 मिलियन अमेरिकी डॉलर इक्विटी के रूप में निवेश करेगा. अगर कंपनी को साझेदार मिलता है, तो इक्विटी निवेश कम होकर न्यूनतम 51% तक आ सकता है, और बाकी धनराशि स्थानीय बैंकों से कर्ज के रूप में ली जाएगी. 

Also Read : अलर्ट : इन 3 स्टॉक्स में ब्रोकरेज ने घटाई रेटिंग और टारगेट प्राइस, क्या आपके पोर्टफोलियो में हैं शामिल

JSAW ने बताया कि सीमलेस पाइप की स्थानीय मांग करीब 400 किलो टन है और वर्तमान उत्पाद मिक्स (10 इंच तक) स्थानीय मांग का लगभग 200 किलो टन हिस्सा आयात के बदले पूरा कर सकेगा. जिंदल सॉ ने कहा कि यह इस क्षेत्र का पहला सीमलेस मिल होगा और स्थानीय आपूर्तिकर्ताओं को प्राथमिकता मिलने के कारण कंपनी के पास इंपोर्टेड प्‍लेयर्स की तुलना में अधिक ऑर्डर प्राप्त करने की संभावना होगी.

सऊदी अरब में SAW और DI फिनिशिंग लाइन 

कंपनी सऊदी अरब में 300 किलो टन की हेलिकल सबमर्ज्ड आर्क वेल्डेड सुविधा ज्‍वॉइंट वेंचर पार्टनर के साथ स्थापित कर रही है.इस परियोजना में 60 मिलियन डॉलर का निवेश होगा, जिसमें JSAW का इक्विटी योगदान 10 मिलियन डॉलर होगा.

Also Read : Adani Airports IPO : गौतम अडानी की एक और कंपनी बाजार में होगी लिस्‍ट! मार्च 2027 तक आ सकता है अडानी एयरपोर्ट्स का आईपीओ

दूसरा प्रोजेक्ट DI (डक्टाइल आयरन) पाइप फिनिशिंग लाइन है, जिसमें अर्ध-तैयार DI पाइप अबू धाबी और भारतीय सुविधाओं से आयात किए जाएंगे. इस पर 20 मिलियन डॉलर का कैपेक्‍स होगा. RAX यूनाइटेड इंडस्ट्रियल कंपनी इस परियोजना में 49% ज्‍वॉइंट वेंचर पार्टनर होगी. JSAW का इक्विटी योगदान 3 मिलियन डॉलर होगा. दोनों प्लांट अगले 18-24 महीनों में चालू हो जाएंगे. लोन स्थानीय स्तर पर लिया जाएगा ताकि मुद्रा विनिमय उतार-चढ़ाव का जोखिम कम हो. 

(Disclaimer: स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दिए गए हैं. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Metal Stocks