/financial-express-hindi/media/media_files/2025/07/01/kalpataru-stock-market-listing-2025-07-01-09-52-34.jpg)
Epack Prefab Technologies : कंपनी के पास मजबूत ऑर्डर बुक और उत्पादन क्षमता बढ़ाने की योजना है, जिससे यह आगे और विस्तार कर सके. (Image: Pixabay)
Epack Prefab Technologies IPO : ईपैक प्रीफैब का आईपीओ 24 सितंबर से 26 सितंबर 2025 तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा. आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 194 से 204 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. निवेशक कम से कम 73 शेयर और उसके मल्टीपल में आवेदन कर सकते हैं. आईपीओ का साइज 504 करोड़ रुपये है. इसमें से 300 करोड़ रुपये नए शेयरों की बिक्री से आएंगे. जबकि 204 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल (OFS) है.
29 सितंबर को शेयर अलॉट होंगे. जबकि 1 अक्टूबर को इसकी स्टॉक मार्केट में लिस्टिंग होगी. जुटाए गए पैसे का इस्तेमाल नए प्रोजेक्ट्स, क्षमता बढ़ाने, कर्ज चुकाने और सामान्य कॉर्पोरेट ज़रूरतों के लिए किया जाएगा. IPO से पहले कंपनी ने 151.2 करोड़ रुपये एंकर निवेशकों से जुटाए हैं.
Jain Resource Recycling IPO : खुल गया 1250 करोड़ का आईपीओ, क्या आपको लगाना चाहिए दांव?
IPO में हिस्सेदारी
50% हिस्सा योग्य संस्थागत खरीदारों (QIBs) के लिए.
15% हिस्सा गैर-संस्थागत निवेशकों (NIIs) के लिए.
35% हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए.
लेटेस्ट GMP
कंपनी के अनलिस्टेड स्टॉक ग्रे मार्केट में 21 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं. यह अपर प्राइस बैंड 204 रुपये के मुकाबले 10 फीसदी प्रीमियम है. यही ट्रेंड रहा तो लिस्टिंग पर निवेशकों को करीब 10% का गेंस मिल सकता है.
आनंद राठी : लंबी अवधि के लिए सब्सक्राइब करें
ब्रोकरेज के अनुसार Epack Prefab की खासियत है कि यह कम लागत में, अच्छी क्वालिटी वाले प्री-इंजीनियर्ड स्टील बिल्डिंग सॉल्यूशन देती है. कंपनी ने FY23–FY25 के दौरान करीब 2,000 ग्राहकों के लिए 4,400 से ज़्यादा प्रोजेक्ट पूरे किए हैं और इसके पास आगे के लिए 24,000 MTPA क्षमता बढ़ाने की योजना भी है.
रिपोर्ट में कहा गया है कि यह इश्यू थोड़ा महंगा लगता है, लेकिन कंपनी की नई तकनीक, प्रोसेस इनोवेशन और लागत पर नियंत्रण लंबे समय तक ग्रोथ को टिकाऊ बनाएगा.
IPO : आनंद राठी आईपीओ में सब्सक्राइब रेटिंग, ब्रोकरेज को क्यों पसंद आया 745 करोड़ का इश्यू
SBI Securities : सब्सक्राइब करें
ब्रोकरेज के अनुसार, यह इश्यू P/E मल्टीपल 34.5 गुना और EV/Ebitda मल्टीपल 15.3 गुना पर वैल्यू किया गया है. FY22–FY25 के दौरान Epack Prefab, अपने सेक्टर में रेवेन्यू और EBITDA ग्रोथ (CAGR) के लिहाज से सबसे तेज बढ़ने वाली कंपनियों में से एक रही है.
ब्रोकरेज का मानना है कि लिस्टेड पीयर्स से तुलना करें तो यह इश्यू ज्यादातर वैल्यूएशन पैरामीटर पर सही कीमत पर है. कंपनी के पास मजबूत ग्राहक आधार, 2,000 क्लाइंट्स के लिए 4,400 प्रोजेक्ट्स पूरे करने का ट्रैक रिकॉर्ड और स्पष्ट क्षमता विस्तार की योजना है.
NSDL : आईपीओ प्राइस पर 61% दे चुका है रिटर्न, क्या अब बेचने का समय, ब्रोकरेज ने दी न्यूट्रल रेटिंग
Ventura Securities : सब्सक्राइब करें
ब्रोकरेज के अनुसार Epack Prefab की ग्रोथ का मुख्य कारण है प्रोसेस इनोवेशन और लागत में प्रतिस्पर्धात्मकता है. कंपनी के पास मजबूत ऑर्डर बुक और उत्पादन क्षमता बढ़ाने की योजना है, जिससे यह आगे और विस्तार कर सके.
कंपनी का लक्ष्य देश और विदेश में बड़े मार्केट शेयर हासिल करना है. वित्तीय रूप से मजबूत होने के साथ, FY24 में कंपनी का RoE 29.12% रहा.
Stock Market Investment : शेयर बाजार से कमाना है मुनाफा? गलती से भी न करें ये गलतियां
कंपनी के बारे में
फरवरी 1999 में स्थापित, नोएडा स्थित Epack Prefab Technologies टर्नकी प्री-इंजीनियर्ड स्टील बिल्डिंग्स और प्रीफैब्रिकेटेड स्ट्रक्चर्स बनाती है. कंपनी डिजाइन, फैब्रिकेशन और इंस्टॉलेशन का काम इंडस्ट्रियल, इंस्टिट्यूशनल और कमर्शियल सेक्टर के लिए करती है. साथ ही यह EPS थर्माकोल ब्लॉक, शीट्स और पैकेजिंग प्रोडक्ट्स भी बनाती है, जो इंसुलेशन और पैकेजिंग में काम आते हैं.
वित्त वर्ष 2024-25 (31 मार्च 2025 तक) कंपनी का नेट प्रॉफिट 59.32 करोड़ रुपये और रेवेन्यू 1,140.49 करोड़ रुपये रहा. वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी का नेट प्रॉफिट 42.96 करोड़ रुपये और रेवेन्यू 906.39 करोड़ रुपये था. मौजूदा वैल्यूएशन के हिसाब से कंपनी का मार्केट कैप करीब 2,050 करोड़ रुपये है.
(Disclaimer: आईपीओ में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दिए गए हैं. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)