/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/wQneOo1mBv83uJXF8BIQ.jpg)
JNK India : जेएनके इंडिया का डाइवर्स कस्टमर बेस के साथ स्थापित ट्रैक रिकॉर्ड है. उत्पाद पोर्टफोलियो में विविधता है. (Pixabay)
JNK India Stock Listing Gains : महाराष्ट्र बेस्ड लीडिंग हीटिंग इक्यूपमेंट कंपनी जेएनके इंडिया लिमिटेड (JNK India IPO) ने आज लिस्टिंग डे (JNK India Listing) पर निवेशकों को खुश कर दिया है. कंपनी का स्टॉक अपने आईपीओ प्राइस 415 रुपये की तुलना में 620 रुपये पर लिस्ट हुआ, वहीं कुछ ही देर में 708 रुपये के भाव (JNK INdia Stock Price) पर पहुंच गया. यानी लिस्टिंग डे पर निवेशकों को 70 फीसदी रिटर्न मिल गया है. आईपीओ को निवेशकों की ओर से मजबूत रिस्पांस मिला था, वहीं ग्रे मार्केट में भी इसके अनलिस्टेड स्टॉक को लेकर क्रेज दिख रहा था.
28 गुना से ज्यादा हुआ था सब्सक्राइब (JNK India Subscription)
जेएनके इंडिया लिमिटेड का आईपीओ ओवरआल 28.46 गुना सब्सक्राइब हुआ था. आईपीओ में 50 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व था और यह कुल 74.40 गुना भरा. वहीं 35 फीसदी हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व था और यह 4.20 गुना भरा. जबकि 15 फीसदी हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व रखा गया था और यह 23.80 गुना भरा था.
निवेशक क्या करें?
Swastika Investmart Ltd. के हेड ऑफ वेल्थ शिवानी न्याती का कहना है कि प्रोसेस हीटिंग उपकरण के निर्माता जेएनके इंडिया लिमिटेड ने स्टॉक एक्सचेंजों पर शानदार शुरुआत की है. लिस्टिंग ने ग्रे मार्केट द्वारा अनुमानित 30 फीसदी प्रीमियम से काफी बेहतर हुई है, जो जेएनके इंडिया की भविष्य की संभावनाओं में निवेशकों के भरोसे को दिखाता है. हालांकि शुरुआती उछाल के बाद कुछ अस्थिरता हो सकती है, लेकिन मजबूत फंडामेंटल और पॉजिटिव अप्रोच लॉन्ग टर्म क्षमता का संकेत देते हैं. मौजूदा निवेशक 560 पर स्टॉपलॉस के साथ अपने शेयर रख सकते हैं और प्रदर्शन पर बारीकी से नजर रख सकते हैं.
कंपनी की ताकत
• डाइवर्स कस्टमर बेस के साथ स्थापित ट्रैक रिकॉर्ड
• प्रदर्शन के माध्यम से सेक्टर टेलविंड को पकड़ने के लिए बेहतर पोजीशन
• अलग अलग सेक्टर की जरूरतों को पूरा करने के लिए उत्पाद पोर्टफोलियो में विविधता
• मजबूत ऑर्डर-बुक को दर्शाते हुए बेहतर वित्तीय प्रदर्शन, पिछले तीन वित्त वर्ष के लिए रेवेन्यू विजिबिलिटी
• कुशल और अनुभवी प्रमोटर और मैनेजमेंट प्रबंधन टीम, मजबूत इम्प्लॉई बेस
रिस्क और चिंताएं
• वैश्विक आर्थिक गतिविधियों में सामान्य मंदी
• प्रतिकूल सरकारी नीतियां और नियम
• सेक्टोरल रेवेन्यू कांसन्ट्रेशन रिस्क
• नए व्यापार क्षेत्रों में धीमा विस्तार
• वर्किंग कैपिटल इंटेसिव आपरेशन
• प्रॉफिटेबिलिटी बनाए रखने में कठिनाई
• प्रतिकूल फॉरेक्स रेट
• बढ़ रही प्रतियोगिता
(सोर्स: च्वॉइस ब्रोकिंग)
क्या करती है कंपनी
महाराष्ट्र बेस्ड ये कंपनी हीटिंग उपकरण बनाती है, जिनका इस्तेमाल तेल रिफाइनरियों और पेट्रोकेमिकल प्लांट जैसी प्रोसेस इंडस्ट्रीज में किया जाता है. कंपनी इंटरनेशनल मार्केट में भी अपनी सर्विस देती है. कंपनी उपकरणों की डिजाइन से लेकर इंस्टॉल करने तक का काम करती है.
कंपनी के फाइनेंशियल
वित्त वर्ष 2021 में कंपनी का रेवेन्यू, खर्च और PAT 138.45 करोड़, 115.65 करोड़ और 16.48 करोड़ रहा था. यह वित्त वर्ष 2022 में 297.13 करोड़, 249.31 करोड़ और 35.98 करोड़ रुपये हो गया. वित्त वर्ष 2023 में ये आंकड़े 411.55 करोड़, 348.83 करोड़ और 46.36 करोड़ रुपये रहे. जबकि वित्त वर्ष 2024 के पहले 9 महीनों में कंपनी का रेवेन्यू, खर्च और PAT 256.76 करोड़, 196.07 करोड़ और 46.21 करोड़ रुपये रहा है. यानी कंपनी मुनाफे के मोर्चे पर बेहतर प्रदर्शन कर रही है.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश या बिकवाली की सलाह एक्सपट्र व ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)