scorecardresearch

JSW Cement IPO के लिए प्राइस बैंड 139 से 147 रुपये प्रति शेयर फिक्स, 7 अगस्त को खुलेगा 3,600 करोड़ का इश्यू

IPO Price Band : सीमेंट मैन्युफैक्चरिगं में लीडिंग कंपनी जेएसडबल्यू सीमेंट लिमिटेड ने अपने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड तय कर दिया है. कंपनी ने अपने शुरुआती पब्लिक ऑफर के लिए प्रति शेयर कीमत 139 से 147 रुपये तय की है.

IPO Price Band : सीमेंट मैन्युफैक्चरिगं में लीडिंग कंपनी जेएसडबल्यू सीमेंट लिमिटेड ने अपने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड तय कर दिया है. कंपनी ने अपने शुरुआती पब्लिक ऑफर के लिए प्रति शेयर कीमत 139 से 147 रुपये तय की है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Jain Resource Recycling Stock Market Listing, Jain Resource Recycling IPO, Jain Resource Recycling Stock Price, IPO, brokerage on Jain Resource Recycling

JSW Cement : अगर शेयर का दाम अपर प्राइस बैंड 147 रुपये पर तय होता है, तो कंपनी का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन लगभग 20,185 करोड़ रुपये होगा. (Pixabay)

JSW Cement IPO Price Band and Other Details : सीमेंट मैन्युफैक्चरिगं में लीडिंग कंपनी जेएसडबल्यू सीमेंट लिमिटेड ने अपने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड तय कर दिया है. कंपनी ने अपने शुरुआती पब्लिक ऑफर (IPO) के लिए प्रति शेयर कीमत 139 से 147 रुपये तय की है. यह IPO 7 अगस्त 2025 को खुल रहा है और 11 अगस्त 2025 तक इसे सब्सक्राइब किया जा सकता है. आईपीओ का साइज 3,600 करोड़ का है. 

IPO के बारे में

जेएसडबल्यू सीमेंट लिमिटेड का लक्ष्य आईपीओ के जरिए 3,600 करोड़ रुपये का फंड जुटाना है. इस आईपीओ में 1,600 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी होंगे (फ्रेश इश्यू). जबकि असमें 2,000 करोड़ रुपये तक के शेयर ऑफर फॉर सेल (Offer for Sale) के जरिए बेचे जाएंगे.

Advertisment

Also Read : NFO : कमाई का सुनहरा मौका, म्यूचुअल फंड की 9 नई स्कीम लॉन्च, जियोब्लैकरॉक के 5 एनएफओ भी शामिल

महत्वपूर्ण तारीख

एंकर इनवेस्टमेंट : 6 अगस्त से शुरू
IPO ओपेन डेट : 7 अगस्त 2025
IPO क्लोजिंग डेट : 11 अगस्त 2025
शेयर अलॉटमेंट : 12 अगस्त 2025
डिमैट अकाउंट में शेयर : 13 अगस्त 2025
शेयर बाजार में लिस्टिंग : 14 अगस्त 2025

Also Read : PNB, Bharat Electronics समेत ये 3 स्‍टॉक दे सकते हैं 27% तक रिटर्न, मोतीलाल ओसवाल ने दी BUY रेटिंग

कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन

यह IPO 7 अगस्त 2025 को खुल रहा है और 11 अगस्त 2025 तक इसे सब्सक्राइब किया जा सकता है. आईपीओ का साइज 3,600 करोड़ का है. IPO से मिली रकम में 800 करोड़ रुपये का  इस्तेमाल राजस्थान के नागौर में नया सीमेंट प्लांट लगाने के लिए होगा. 520 करोड़ से कंपनी पुराने कर्ज चुकाएगी या उसकी किस्तें भरेगी.

किसके लिए कितना रिजर्व 

रिटेल कोटा : अधिकतम 35%
QIB कोटा : अधिकतम 50%
NII कोटा : अधिकतम 15%

Also Read : रेखा झुनझुनवाला की पसंद के 3 स्‍टॉक दे सकते हैं 30% तक रिटर्न, लिस्‍ट में Jubilant Pharmova, Titan और Star Health

JSW Cement के बारे में 

जेएसडबल्यू सीमेंट लिमिटेड के पास अभी 7 प्लांट हैं, जिनकी ग्राइंडिंग कैपेसिटी 20.60 मिलियन मीट्रिक टन प्रति वर्ष (MMTPA) है और क्लिंकर बनाने की क्षमता 6.44 MMTPA है. कंपनी नए प्लांट (ग्रीनफील्ड) और पुराने प्लांट के विस्तार (ब्राउनफील्ड) पर काम कर रही है, जिससे वह ग्राइंडिंग कैपेसिटी को 41.85 MMTPA और क्लिंकर की क्षमता को 13.04 MMTPA तक बढ़ाना चाहती है.

JSW Cement का किससे मुकाबला?

UltraTech Cement

Shree Cement

Ambuja Cements

Dalmia Bharat

JK Cement

Also Read : श्री लोटस डेवलपर्स के IPO का निवेशकों में क्रेज, 69 गुना सब्‍सक्राइब, क्‍या ब्‍लॉक बस्‍टर लिस्टिंग की तैयारी?

IPO कौन-कौन से बैंक संभाल रहे हैं?

JSW Cement के IPO को संभालने वाले मर्चेंट बैंकर (वित्तीय सलाहकार) ये हैं:

JM Financial

Axis Capital

Citigroup Global Markets India

DAM Capital Advisors

Goldman Sachs (India) Securities

Jefferies India

Kotak Mahindra Capital Company

SBI Capital Markets

Ipo