scorecardresearch

रेखा झुनझुनवाला की पसंद के 3 स्‍टॉक दे सकते हैं 30% तक रिटर्न, लिस्‍ट में Jubilant Pharmova, Titan और Star Health

Ace Investor Portfolio : देश की मशहूर निवेशक रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो की चर्चा रिटेल निवेशकों में हमेशा होती रहती है. निवेशकों की नजर उनके पोर्टफोलियो में शामिल स्‍टॉक के प्रदर्शन पर बनी रहती है.

Ace Investor Portfolio : देश की मशहूर निवेशक रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो की चर्चा रिटेल निवेशकों में हमेशा होती रहती है. निवेशकों की नजर उनके पोर्टफोलियो में शामिल स्‍टॉक के प्रदर्शन पर बनी रहती है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
rekha jhunjhunwala, best stocks of jhunjhunwala portfolio, रेखा झुनझुनवाला पोर्टफोलियो, star health, titan company, jubilant pharmova, रेखा झुनझुनवाला

Ace investors : रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में एक से बढ़कर एक स्‍टॉक हैं, जिनके रिटर्न का ट्रैक रिकॉर्ड भी बेहद मजबूत है. (AI Image)

Rekha Jhunjhunwala Portfolio : देश की मशहूर निवेशक रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो की चर्चा रिटेल निवेशकों में हमेशा होती रहती है. निवेशकों की नजर उनके पोर्टफोलियो में शामिल स्‍टॉक के प्रदर्शन पर बनी रहती है.  रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में एक से बढ़कर एक स्‍टॉक हैं, जिनके रिटर्न का ट्रैक रिकॉर्ड भी बेहद मजबूत है. माना जाता है कि दिग्‍गज निवेशक उन्‍हीं शेयरों का चुनाव करते हैं, जिनमें आगे हाई रिटर्न मिलने के चांस रहते हैं. अगर आप भी ऐसे कुछ मजबूत शेयरों की तलाश में हैं तो अच्‍छा मौका है. ब्रोकरेज हाउस की लेटेस्‍ट रिपोर्ट के आधार पर हमने यहां 3 स्‍टॉक की जानकारी दी है, जिनमें आगे 30 फीसदी तक रिटर्न मिल सकता है. 

Also Read : PNB, Bharat Electronics समेत ये 3 स्‍टॉक दे सकते हैं 27% तक रिटर्न, मोतीलाल ओसवाल ने दी BUY रेटिंग

Advertisment

Jubilant Pharmova 

टारगेट प्राइस : 1500 रुपये 
रिटर्न अनुमान :  30%

ब्रोकरेज हाउस नुवामा ने जुबिलेंट फॉर्मोवा के शेयर में निवेश की सलाह दी है और टारगेट प्राइस 1,500 रुपये दिया है. यह करंट प्राइस 1,153 रुपये से 30 फीसदी ज्‍यादा है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी में टर्नअराउंड देखने को मिल रहार है और यह धीरे-धीरे सही दिशा में बढ़ रही है. कंपनी के प्रमुख बिजनेस सेक्टर अच्छी ग्रोथ दिखा रहे हैं और कुल कारोबार सही दिशा में आगे बढ़ रहा है.

CRDMO बिजनेस में नए क्लाइंट जुड़ने से अच्छी ग्रोथ की संभावना है. वहीं, CDMO-SI बिजनेस में भी FY26 की दूसरी छमाही में टेक्नोलॉजी ट्रांसफर से कमाई और साल के अंत तक प्लांट के कमर्शियल इस्तेमाल की उम्मीद है. इस पॉजिटिव माहौल को ध्यान में रखते हुए, ब्रोकरेज ने इन सेगमेंट्स के लिए हमारे SotP वैल्यूएशन में मल्टीपल बढ़ा दिए हैं. ब्रोकरेज का अनुमानित वैल्यूएशन FY27 के लिए EV/EBITDA का 15 गुना है. कंपनी का रेवेन्‍यू जून तिमाही में सालाना बेसिस पर 10% बढ़कर 1,900 करोड़ रुपये हो गया है. ग्रॉस मार्जिन 67.5% रहा, जो अनुमान के मुताबिक है. 

Also Read : 100 रुपये से सस्‍ता ये बैंकिंग स्‍टॉक कराएगा कमाई, 82 रुपये तक जा सकता है भाव, क्‍या है करंट प्राइस  

Star Health

टारगेट प्राइस : 520 रुपये 
रिटर्न अनुमान : 30%

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने स्‍टार हेल्‍थ के स्‍टॉक पर निवेश की सलाह दी है और 520 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है. यह करंट प्राइस से 16 फीसदी अधिक है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी की ग्रोथ और मुनाफे पर 1/n अकाउंटिंग फ्रेमवर्क का असर दिख रहा है. हालांकि, प्रीमियम दरों में बढ़ोतरी, और क्लेम की संख्या व गंभीरता में सुधार आने से बढ़ती मेडिकल महंगाई और अस्पताल में भर्ती की दर से कुछ राहत मिल सकती है. इससे अगले कुछ तिमाहियों में क्लेम रेश्यो धीरे-धीरे कम हो सकता है.

Also Read : Multibagger Stock : 3 साल में 1,850% रिटर्न देने वाले डिफेंस स्‍टॉक में कमाई का मौका, मझगांव डॉक में कितनी आएगी तेजी

बिजनेस का साइज बढ़ने से एक्‍सपेंस रेश्‍यो घट सकता है, जबकि कमीशन रेश्यो मौजूदा स्तर पर ही रहने की उम्मीद है. चूंकि अंडरराइटिंग का प्रदर्शन अनुमान के अनुसार ही है, इसलिए हमने अपने अनुमान में कोई बदलाव नहीं किया है. कंपनी के AUM (एसेट अंडर मैनेजमेंट) में इक्विटी की हिस्सेदारी मार्च 2025 में 10% से बढ़कर 15% हुई, और अब यह 17.5% तक पहुंच गई है. मैनेजमेंट को उम्मीद है कि इससे अगले 3 सालों में निवेश से बेहतर रिटर्न मिलेगा.

Titan Company

टारगेट प्राइस : 4,250 रुपये 
रिटर्न अनुमान : 23%

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने टाइटन कंपनी के स्‍टॉक पर निवेश की सलाह दी है और 4,250 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है. यह करंट प्राइस से 23 फीसदी अधिक है. ब्रोकरिेज का कहना है कि टाइटन ने मिडिल ईस्ट की जानी-मानी ज्वेलरी कंपनी Damas Jewelry की 67% हिस्सेदारी खरीदी है. यह सौदा 2,440 करोड़ रुपये में हुआ है, जो CY24 (साल 2024) के लिए 6.9 गुना EV/EBITDA और 0.7 गुना EV/Sales के हिसाब से है.

Also Read : निवेश के लिए बेस्‍ट 3 पीएसयू बैंक स्‍टॉक, करंट प्राइस पर खरीदें तो मिल सकता है बेहतर रिटर्न

Damas ने 2022 से 2024 के बीच 13% रेवेन्यू ग्रोथ और 14% EBITDA ग्रोथ (CAGR) हासिल की है. कंपनी के मिडिल ईस्‍ट के 6 देशों में 146 स्टोर हैं, और ये वहां एक मजबूत ब्रांड है. Damas की मजबूत बाजार मौजूदगी को देखते हुए, यह डील टाइटन कंपनी को मिडिल ईस्ट में लंबी अवधि की ग्रोथ का मौका देती है. यह डील टाइटन के 500 मिलियन डॉलर अंतरराष्ट्रीय रेवेन्यू के लक्ष्य को आगे बढ़ाएगी.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दिए गए हैं. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Star Health Titan Company Rekha Jhunjhunwala Rekha Jhunjhunwala Portfolio