/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/2025/03/11/dJOT97gLqFd76E2B3uHT.jpg)
MF Share Holding in IndusInd Bank : इंडसइंड बैंक के शेयरों में गिरावट का खामियाजा उन म्यूचुअल फंड्स को भी हुआ है, जिनके पोर्टफोलियो में बैंक के ज्यादा शेयर हैं. (Reuters)
IndusInd Bank Share Impact on Mutual Funds : इंडसइंड बैंक के शेयरों में आज गिरावट बढ़ती जा रही है. आज के कारोबार में इंडसइंड बैंक का शेयर 25 फीसदी टूटकर 667 रुपये के भाव पर आ गया है. जबकि सोमवार को यह 901 रुपये के आस पास बंद हुआ था. ऐसे में स्टॉक में निवेश करने वालों को करीब 17000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. यह नुकसान सिर्फ स्टॉक में ही नहीं, बल्कि उन म्यूचुअल फंड स्कीम्स में भी हुआ है, जिनके पोर्टफोलियो में यह स्टॉक शामिल है.
अभी म्यूचुअल फंड के पास कितने स्टॉक
ट्रेंडलाइन डॉट कॉम के मुताबिक म्यूचुअल फंड के पास अभी इंडसइंड बैंक के करीब 22.56 करोड़ स्टॉक हैं. उनके पास जनवरी 2025 में कंपनी के 224678586 स्टॉक थे. जबकि फरवरी 2025 में इसमें नेट चेंज 952,612 स्टॉक का रहा. दिसंबर 2024 में म्यूचुअल फंड के पास बैंक के 218243675 स्टॉक और नवंबर 2024 में 206259957 स्टॉक थे. फरवरी में क्वांट मिडकैप फंड ग्रोथ प्लान ने बेंक के सबसे ज्यादा 950,000 शेयर खरीदे थे. जबकि इन्वेस्को इंडिया आर्बिट्राज फंड ग्रोथ ने सबसे ज्यादा 3,466,500 शेयर बेचे थे.
करीब 5300 करोड़ का नुकसान
म्यूचुअल फंड के पास फरवरी के अंत तक इंडसइंड बैंक के 22,56,31,198 स्टॉक थे. 10 मार्च को स्टॉक प्राइस 901 रुपये के लिहाज से इनकी वैल्यू 20329,3709,398 रुपये थी. जबकि आज स्टॉक 667 रुपये पर आ गया तो इनकी वैल्यू भी घटकर 15049,6009,066 रुपये रह गई. इस लिहाज से करीब 52,79,77,00,332 रुपये यानी 5280 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ. वहीं फरवरी के अंत में शेयर प्राइस 998 रुपये के आस पास था. तबसे देखें तो यह नुकसान 6000 करोड़ रुपये के करीब है.
इन म्यूचुअल फंड के पास इंडसइंड बैंक का स्टॉक
ट्रेंडलाइन डॉट कॉम के मुताबिक जिन म्यूचुअल फंड के पोर्टफोलियो में इंडसइंड बैंक के सबसे ज्यादा स्टॉक हैं, उनमें यूटीआई म्यूचुअल फंड, बंधन म्यूचुअल फंड, क्वांट म्यूचुअल फंड, मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड, एलआईसी म्यूचुअल फंड, सुंदरम म्यूचुअल फंड, इन्वेस्को इंडिया म्यूचुअल फंड आदि शामिल हैं.
तिमाही दर तिमाही बढ़ा निवेश
म्यूचुअल फंड्स ने तिमाही दर तिमाही बेसिस पर इंडसइंड बैंक के शेयर में अपना स्टेक बढ़ाया है. ट्रेंडलाइन डॉट कॉम के मुताबिक दिसंबर तिमाही के अंत तक म्यूचुअल फंड्स की इंडसइंड बैंक में हिस्सेदारी 30.31% थी, जो एक तिमाही पहले यानी सितंबर तिमाही में 22.73% थी. जून तिमाही 2024 में उनकी हिस्सेदारी बैंक​ में 19.91%, मार्च तिमाही 2024 में 17.82% और दिसंबर तिमाही 2023 में 15.63% थी.