/financial-express-hindi/media/media_files/4P6V6C36cdzAr2yMNboJ.jpg)
Juniper Hotels Revenue: FY23 के लिए रेवेन्यू एक साल पहले के 309 करोड़ रुपये के मुकाबले 116% बढ़कर 667 करोड़ रुपये हो गया. (Pixabay)
Juniper Hotels IPO Open Today: ‘हयात’ ब्रांड के तहत होटल सीरीज चलाने वाली कंपनी जुनिपर होटल्स लिमिटेड (Juniper Hotels) का आईपीओ आज यानी 21 फरवरी को खुल गया है. कंपनी ने आईपीओ के जरिए 1800 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई है. ये ऑफर (Juniper Hotels IPO) सब्सक्रिप्शन के लिए 23 फरवरी तक खुला रहेगा. कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 342-360 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. आईपीओ के तहत 1800 करोड़ रुपये नए शेयर जारी किए जाएंगे. इसमें कोई ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल नहीं है.
Modi 1.0 & 2.0: मोदी सरकार में शेयर बाजार 200% बढ़ा, 4.5 गुना बढ़ी निवेशकों की दौलत
Ventura Securities: Subscribe
ब्रोकरेज हाउस वेंचुरा सिक्योरिटीज ने अपनी मौजूदा परिसंपत्तियों पर सुविधाओं में ग्रोथ के आधार पर आईपीओ पर 'सब्सक्राइब' रेटिंग दी है. ब्रोकारेज का कहना है कि कंपनी अपने होटलों और उपक्रमों में लागत दक्षता को अधिकतम करने पर फोकस है और मुनाफा बढ़ाने के लिए कई तरह की रणनीतिक पहल पर काम कर रही है. ऑपरेटिंग एफिशिएंसी और प्रॉफिटेबिलिटी बढ़ाने पर ध्यान देने के साथ मजबूत और अच्छी तरह से मान्यता प्राप्त पैरेंटेज और मजबूत एसेट मैनेजमेंट क्षमताओं द्वारा समर्थित कंपनी की अनूठी साझेदारी से ग्रोथ को मोमेंटम मिलने की उम्मीद है. 360 रुपये (अपर प्राइस बैंड) के आईपीओ प्राइस पर, जुनिपर होटल्स 22.6 के EV/EBITDA पर वैल्यूड है.
Stocks to Buy: 30 दिनों के अंदर 26% तक मिलेगा रिटर्न! ब्रेकआउट के बाद ये 4 शेयर दिखाएंगे दम
StoxBox: Avoid
StoxBox ने इश्यू पर Avoid रेटिंग दी है. ब्रोकरेज के अनुसार कंपनी के एसेट-हैवी बिजनेस मॉडल, बढ़ते कर्ज और निरंतर घाटे की स्थिति को देखते हुए इस इश्यू से दूर रहना चाहिए. वित्त वर्ष 2011-23 की अवधि में कंपनी का रेवेन्यू 100.20% सीएजीआर से बढ़ा, जबकि वित्त वर्ष 2023 में इसका Ebitda 271.9 करोड़ हो गया. वित्त वर्ष 2011 में इसका Ebitda निगेटिव था. ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी का घाटा FY23 में कम होकर 1.5 करोड़ रह गया जो FY21 में 19.95 करोड़ रुपये था. ब्रोकरेज का कहना है कि वह अगली कुछ तिमाहियों में निरंतर वित्तीय प्रदर्शन के बाद आगे इस शेयर के मूल्यांकन के लिए फिर से विचार करेगा.
मेहता इक्विटीज: Subscribe
ब्रोकरेज हाउस मेहता इक्विटीज ने इस आईपीओ में हाई रिस्क इन्वेस्टर्स को लंबी अवधि के लिए सब्सक्राइब करने की सलाह दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि वित्त वर्ष 2024 की एनुअल इनकम और आईपीओ के बाद फुली डाइल्यूटेड पेड अप कैपिटल के आधार पर, कंपनी के आपरेशनल मेट्रिक्स हेल्दी बने हुए हैं. लेकिन इंटरेस्ट कास्ट मुनाफे पर असर डाल रही है, जिससे घाटा हो रहा है. इसलिए बुक्स में ऐतिहासिक घाटे के साथ पीई वैल्युएशन के साथ जाना व्यावहारिक नहीं होगा.
सेकंडरी मार्केट में मोमेंटम को ध्यान में रखते हुए और हॉस्पिटैलिटी और टूरिज्म इंडस्ट्री को बढ़ावा देने के लिए इंटरिम बजट में की गई घोषणाओं का लाभ मिलेगा. आने वाले सालों में होटल सेक्टर द्वारा बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है, वहीं कर्ज कम करने का प्राथमिक उद्देश्य से ब्याज का बोझ हल्का होगा. उम्मीद है कि आने वाले सालों में मुनाफे में सुधार होगा.
आईपीओ के बारे में
जुनिपर होटल्स का IPO पूरी तरह से फ्रेश इक्विटी है. आईपीओ की लिस्टिंग 28 फरवरी को होगी. आईपीओ के लिए लॉट साइज 40 शेयर्स का है यानी आईपीओ के अपर प्राइस बैंड 360 रुपये के हिसाब से रिटेल इनवेस्टर्स को कम से कम 14400 रुपये निवेश करने होंगे. जुनिपर होटल्स के IPO के लिए रिटेल इनवेस्टर्स अधिकतम 187,200 रुपये निवेश कर सकेंगे.
आईपीओ का करीब 75 फीसदी हिस्सा क्वालिफाई इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs), 15 फीसदी हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल बीडर (NIIs) और 10 फीसदी हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व किया गया है.
जुनिपर होटल्स का फाइनेंशियल
वित्त वर्ष 2023 के लिए, परिचालन से आने वाला रेवेन्यू एक साल पहले के 309 करोड़ रुपये के मुकाबले 116 फीसदी बढ़कर 667 करोड़ रुपये हो गया. वित्त वर्ष 2023 में शुद्ध घाटा भी घटकर 1.5 करोड़ रुपये हो गया, जो वित्त वर्ष 2022 में 188.03 करोड़ रुपये था. कंपनी आईपीओ से मिलने वाली रकम का इस्तेमाल खुद और सहायक कंपनियों द्वारा लिए गए कुछ कर्ज चुकाने में करेगी. वहीं कुछ फंड का इस्तेमाल सामान्य कॉर्पोरेट के लिए करने का प्रस्ताव भी है.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)