scorecardresearch

Stocks to Buy: 30 दिनों के अंदर 26% तक मिलेगा रिटर्न! ब्रेकआउट के बाद ये 4 शेयर दिखाएंगे दम

Stocks to Buy: बहुत से शेयर लंबे समय बाद कंसोलिडेशन के रेंज से बाहर निकलने में कामयाब हुए हैं. ब्रोकरेज हाउस ने भी ऐसे कुछ शेयरों की लिस्‍ट दी है, जिनमें हाल में ब्रेकआउट देखने को मिला है

Stocks to Buy: बहुत से शेयर लंबे समय बाद कंसोलिडेशन के रेंज से बाहर निकलने में कामयाब हुए हैं. ब्रोकरेज हाउस ने भी ऐसे कुछ शेयरों की लिस्‍ट दी है, जिनमें हाल में ब्रेकआउट देखने को मिला है

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Stocks to Watch Today 31 may 2024

Stock Tips: कुछ शेयर टेक्निकल चार्ट पर मजबूत दिख रहे हैं और महज 3 से 4 हफ्तों में हाई रिटर्न दे सकते हैं. (Pixabay)

Stocks Tips for Short Term: शेयर बाजार में उतार चढ़ाव बना हुआ है. आज निफ्टी अपने रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया तो सेंसेक्‍स ने 72850 का लेवल पार किया. आगे भी वोलेटिलिटी का अनुमान है और ऐसे में निवेशक के लिए समझदारी यही है कि वे सोच समझकर सिर्फ मजबूत फंडामेंटल वाले स्‍टॉक में पैसे लगाएं. बाजार में कभी भारी तेजी तो कभी भारी गिरावट देखने को मिल रही है. बाजार का वैल्युएशन हालिया रैली के बाद बढ़ गया है. हालांकि बहुत से शेयर अभी अंडरवैल्‍यूड हैं या लंबे समय बाद कंसोलिडेशन के रेंज से बाहर निकलने में कामयाब हुए हैं. ब्रोकरेज हाउस एक्सिस सिक्‍योरिटीज ने भी ऐसे कुछ शेयरों (Stocks to Buy) की लिस्‍ट दी है, जिनमें हाल फिलहाल में ब्रेकआउट देखने को मिला है. ये शेयर (Stock Tips) टेक्निकल चार्ट पर मजबूत दिख रहे हैं और महज 3 से 4 हफ्तों में 15 से 18 फीसदी रिटर्न (Short Term Investment) दे सकते हैं.

Vibhor Steel: क्‍या पहले ही दिन ये स्‍टॉक दोगुना कर देगा पैसा, एक्‍सपर्ट को भी लिस्टिंग पर बंपर रिटर्न की उम्‍मीद

Advertisment

Rain Industries

CMP: 201 रुपये
Buy Range: 198-190 रुपये
Stop loss: 175 रुपये
Upside: 20%–26%

Rain Industries ने वीकली चार्ट पर 186 के लेवल के आस पास से डिसेंडिंग ट्राएंगुलर पैटर्न का ब्रेकआउट किया है. यह शेयर में करीब 2.5 साल के कंसोलिडेशन के बाद लॉन्‍ग टर्म के लिए अपट्रेंड का संकेत है. ब्रेकआउट अच्‍छे खासे वॉल्‍यूम के साथ हुआ है जो पार्टिसिपेशन बढ़ने का संकेत है. स्टॉक 44 से 270 की रैली के 61.8% फाइबोनैचि रिट्रेसमेंट स्तर से ऊपर अपनी स्थिति बनाए हुए है. वीकली स्‍ट्रेंथ इंडीकेटर RSI बुलिश मोड में है. शेयर जल्‍द ही 232-245 रुपये का लेवल दिखा सकता है. 

रिटर्च चार्ट पर ही नहीं डिविडेंड देने में अव्‍वल रहे ये मिडकैप और स्‍मॉलकैप, निवेशकों को हुआ डबल बेनेफिट

Mphasis

CMP: 2810 रुपये
Buy Range: 2800-2744 रुपये
Stop loss: 2620 रुपये
Upside: 11% –16%

वीकली चार्ट पर Mphasis ने 2775 के लेवल के आस पास से डाउनवार्ड स्‍लोपिंग ट्रेंडलाइन का बुलिश कैंडल के साथ ब्रेकआउट किया है. यह मिड टर्म में अपट्रेंड जारी रहने का संकेत है. ब्रेकआउट अच्‍छे खासे वॉल्‍यूम के साथ हुआ है जो पार्टिसिपेशन बढ़ने का संकेत है. शेयर अपवार्ड स्‍लोपिंग चैनल के भीतर ट्रेड कर रहा है और हाल ही में इसने लोअर बैंड पर सपोर्ट हासिल करने के बाद अपर बैंड की ओर मूव कर रहा है. वीकली स्‍ट्रेंथ इंडीकेटर RSI बुलिश मोड में है. शेयर जल्‍द ही 3080-3210 रुपये का लेवल दिखा सकता है. 

Paytm में 5% अपरसर्किंट, डूब रहे शेयर में अचानक तेजी आने की क्‍या है वजह

Castrol Industries

CMP: 207 रुपये
Buy Range: 205-200 रुपये
Stop loss: 185 रुपये
Upside: 18% –21%

वीकली चार्ट पर Castrol Industries ने 180 के लेवल के आस पास से बुलिश फ्लैग पैटर्न का ब्रेकआउट किया है जो अपट्रेंड जारी रहने का संकेत है. ब्रेकआउट अच्‍छे खासे वॉल्‍यूम के साथ हुआ है जो पार्टिसिपेशन बढ़ने का संकेत है. वीकली स्‍ट्रेंथ इंडीकेटर RSI बुलिश मोड में है. शेयर डेली चार्ट पर हायर हाई लो फॉर्मेशन दिखा रहा है और मिड टर्म अपवार्ड स्‍लोपिंग ट्रेंडलाइन के पार बना हुआ है. शेयर जल्‍द ही 238-245 रुपये का लेवल दिखा सकता है. 

India Politics: सही हुई मोदी 3.0 की भविष्यवाणी तो बाजार पर क्या होगा असर; ये स्टॉक कर सकते हैं आउटपरफॉर्म

Syngene International

CMP: 762 रुपये
Buy Range:762-748 रुपये
Stop loss: 720 रुपये
Upside:9%–12%

Syngene International ने वीकली चार्ट पर डाउनवार्ड स्‍लोपिंग ट्रेंडलाइन का बुलिश कैंडल के साथ ब्रेकआउट 737 के लेवल के आस पास किया है. ब्रेकआउट अच्‍छे खासे वॉल्‍यूम के साथ हुआ है जो पार्टिसिपेशन बढ़ने का संकेत है. वीकली स्‍ट्रेंथ इंडीकेटर RSI बुलिश मोड में है. शेयर अपने की एवरेज 20, 50, 100 और 200 डेज सिंपल मूविंग एवरेज (SMA) के पार बना हुआ है जो आने वाले दिनों में तेजी का संकेत है. शेयर जल्‍द ही 825-845 रुपये का लेवल दिखा सकता है.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Stock Tips Stocks to Buy Short Term Investment