scorecardresearch

KRN Heat : एक और आईपीओ बना रिटर्न मशीन, बाजार में डेब्यू करते ही स्टॉक ने दिया 114% रिटर्न, निवेशकों का पैसा डबल

Blockbuster IPO : केआरएन हीट एक्सचेंजर का आईपीओ निवेशकों के लिए रिटर्न मशीन साबित हुआ है. आज कंपनी का स्टॉक बीएसई पर 470 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ है, जबकि आईपीओ प्राइस 220 रुपये था.

Blockbuster IPO : केआरएन हीट एक्सचेंजर का आईपीओ निवेशकों के लिए रिटर्न मशीन साबित हुआ है. आज कंपनी का स्टॉक बीएसई पर 470 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ है, जबकि आईपीओ प्राइस 220 रुपये था.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
KRN Heat Exchanger, KRN Heat Exchanger Stock Price, KRN Heat Exchanger Share Price, KRN Heat Exchanger IPO, IPO News

KRN Heat Exchanger : केआरएन हीट एक्सचेंजर के पब्लिक ऑफरिंग को 25 से 27 सितंबर के बीच 214.42 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था. (Pixabay)

KRN Heat Exchanger Stock Price : केआरएन हीट एक्सचेंजर का आईपीओ निवेशकों के लिए रिटर्न मशीन साबित हुआ है. आज कंपनी का स्टॉक बीएसई पर 470 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ है, जबकि आईपीओ प्राइस 220 रुपये था. इस लिहाज से शेयर ने अपने डेब्यू पर निवेशकों को 114 फीसदी या प्रति शेयर 250 रुपये का रिटर्न दे दिया है. यह आईपीओ 25 सितंबर 2024 से 27 सितंबर 2024 तक खुला था. वहीं इसे निवेशकों की ओर से हाई सब्सक्रिप्शन मिला था और ग्रे मार्केट से भी मजबूत लिस्टिंग के संकेत मिल रहे थे. आईपीओ का साइज 341.5 करोड़ रुपये था, जबकि प्राइस बैंड 209-220 रुपये प्रति शेयर. 

Stocks to Buy : बाजार से चाहिए फटाफट मुनाफा? 1 महीने में 15 से 17% रिटर्न पाने का मौका, ब्रेकआउट के बाद तेजी के मूड में ये 3 स्टॉक

Advertisment

KRN Heat Exchanger IPO: 214 गुना से ज्यादा सब्सक्रिप्शन

KRN हीट एक्सचेंजर के पब्लिक ऑफरिंग को 25 से 27 सितंबर के बीच 214.42 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के मुताबिक इनिशियल शेयर सेल में निवेशकों की ओर से 1.09 करोड़ शेयरों की पेशकश के मुकाबले 235.71 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिली. नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के हिस्से को 431.63 गुना जबकि क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) की कैटेगरी में 253.04 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. रिटेल व्यक्तिगत निवेशकों (RII) के हिस्से को 98.29 गुना सब्सक्राइब हुआ.

SIP Champion : SBI की इस स्‍कीम ने 5000 रुपये की एसआईपी को बना दिया 3 करोड़, हर फेज में रिटर्न देने का सॉलिड रिकॉर्ड

कैसा है कंपनी का आउटलुक

ब्रोकरेज हाउस रिलायंस सिक्‍योरिटीज का कहना है कि कंपनी ने तांबे और एल्यूमीनियम जैसी नॉन फेरस मेटल का उपयोग करक एचवीएसी एंड आर इंडस्‍ट्री के लिए फिन और ट्यूब-टाइप के हीट एक्सचेंजर्स में खुद को टॉप प्‍लेयर्स में से एक के रूप में स्थापित किया है. क्‍वालिटी और इनोवेशन के लिए जाना जाने वाला केआरएन डाइकिन, श्‍नाइडर इलेक्ट्रिक और ब्लू स्टार जैसी लीडिंग इंडस्‍ट्री प्‍लेयर्स के साथ साझेदारी करता है और रणनीतिक रूप से अपनी ग्‍लोबल पहुंच का विस्तार कर रहा है, साथ ही ऑपरेशनल एफिशिएंसी बढ़ा रहा है.

SIP Super Stars : 5 साल में सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाली 10 इक्विटी स्कीम, 40 से 50% सालाना की दर से बढ़ रहा है पैसा

हीट एक्सचेंजर्स और रेफ्रिजरेशन यूनिट के निर्माण में 19 साल से अधिक के अनुभव के साथ फर्स्‍ट जेनरेशन एंटरप्रेन्‍योर होने के नाते कंपनी को एक सिंगल प्रोडक्‍ट से एक मल्‍टी-प्रोडक्‍ट कंपनी में बदल दिया गया है. जिसमें प्रमुख ग्राहकों के साथ लंबे समय से व्यावसायिक संबंध हैं और रेवेन्‍यू में कई गुना विस्तार हुआ है. आने वाले सालों में, लगातार प्रॉफिटेबिलिटी के साथ मजबूत ग्रोथ की संभवना है. 

ब्रोकरेज हाउस Swastika Investmart का कहना है कि कंपनी इंटरनेशनल क्‍वालिटी स्‍टैंडर्ड के साथ इंडस्‍ट्री में लीडर है और अग्रणी ग्राहकों के साथ उसके मजबूत संबंध हैं. कंपनी ने रेवेन्‍यू और प्रॉफिटेबिलिटी दोनों में लगातार ग्रोथ देखी है. कंपनी के फंडामेंटल मजबूत हैं. 

(Disclaimer: शेयर पर व्यू या सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Multibagger Stock stock market listing Ipo