/financial-express-hindi/media/media_files/rhJBRYTlowNu7ADcGR7c.jpg)
KRN Heat Exchanger IPO Price Band : आईपीओ के लिए कंपनी ने प्राइस बैंड 209-220 रुपये प्रति शेयर फिक्स किया है. (Pixabay)
KRN Heat Exchanger GMP : केआरएन हीट एक्सचेंजर का आईपीओ आज 25 सितंबर 2024 को खुल गया है. इसे 27 सितंबर तक सब्सक्राइब किया जा सकता है. आईपीओ के पहले ही दिन इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 100 फीसदी के पार चला गया है. ऐसे में यह आईपीओ आज ट्रेंड में है. आईपीओ का साइज 341.5 करोड़ रुपये है और यह पूरी तरह से फ्रेश इक्विटी शेयर है. आईपीओ के लिए कंपनी ने प्राइस बैंड 209-220 रुपये प्रति शेयर फिक्स किया है. आईपीओ को लेकर ब्रोकरेज हाउस भी पॉजिटिव दिख रहे हैं.
GMP : 109%
केआरएन हीट एक्सचेंजर को लेकर ग्रे मार्केट में क्रेज देखने को मिल रहा है. कंपनी का अनलिस्टेड स्टॉक ग्रे मार्केट में 240 रुपये के प्रीमियम पर पहुंच गया है. अपर प्राइस बैंड 220 रुपये के लिहाज से यह प्रीमियम 109% फीसदी है. जीएमपी देखें तो लिस्टिंग डे पर हाई रिटर्न मिलने के संकेत हैं.
इसमें लॉट साइज 65 शेयरों का है. कम से कम एक लॉट खरीदना जरूरी है, जिसके लिए 14,300 रुपये निवेश करना होगा. आईपीओ में 30 सितंबर को शेयर अलॉटमेंट फाइनल होगा. वहीं 3 अक्टूबर को कंपनी का स्टॉक बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होगा.
Reliance Securities : Subscribe
ब्रोकरेज हाउस रिलायंस सिक्योरिटीज ने KRN Heat Exchanger के आईपीओ में सब्सक्राइब करने की सलाह दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी ने तांबे और एल्यूमीनियम जैसी नॉन फेरस मेटल का उपयोग करक एचवीएसी एंड आर इंडस्ट्री के लिए फिन और ट्यूब-टाइप के हीट एक्सचेंजर्स में खुद को टॉप प्लेयर्स में से एक के रूप में स्थापित किया है. क्वालिटी और इनोवेशन के लिए जाना जाने वाला केआरएन डाइकिन, श्नाइडर इलेक्ट्रिक और ब्लू स्टार जैसी लीडिंग इंडस्ट्री प्लेयर्स के साथ साझेदारी करता है और रणनीतिक रूप से अपनी ग्लोबल पहुंच का विस्तार कर रहा है, साथ ही ऑपरेशनल एफिशिएंसी बढ़ा रहा है.
ब्रोकरेज का कहना है कि हीट एक्सचेंजर्स और रेफ्रिजरेशन यूनिट के निर्माण में 19 साल से अधिक के अनुभव के साथ फर्स्ट जेनरेशन एंटरप्रेन्योर होने के नाते कंपनी को एक सिंगल प्रोडक्ट से एक मल्टी-प्रोडक्ट कंपनी में बदल दिया गया है. जिसमें प्रमुख ग्राहकों के साथ लंबे समय से व्यावसायिक संबंध हैं और रेवेन्यू में कई गुना विस्तार हुआ है. आने वाले सालों में, लगातार प्रॉफिटेबिलिटी के साथ मजबूत ग्रोथ की संभवना है.
Swastika Investmart : लंबी अवधि के लिए Subscribe
ब्रोकरेज हाउस Swastika Investmart ने भी KRN Heat Exchanger के आईपीओ में लंबी अवधि के लिए सब्सक्राइब करने की सलाह दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी इंटरनेशनल क्वालिटी स्टैंडर्ड के साथ इंडस्ट्री में लीडर है और अग्रणी ग्राहकों के साथ उसके मजबूत संबंध हैं. कंपनी ने रेवेन्यू और प्रॉफिटेबिलिटी दोनों में लगातार ग्रोथ देखी है. ब्रोकरेज के अनुसार आईपीओ का मूल्यांकन वाजिब दिख रहा है, हालांकि तुलना के लिए कोई लिस्टेड पियर्स नहीं है. ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी के मजबूत फंडामेंटल और लिस्टिंग गेंस की संभावना को देखते हुए, निवेशक लिस्टिंग गेंस के साथ-साथ लंबी अवधि के लिए इस आईपीओ को सब्सक्राइब करने पर विचार कर सकते हैं.
(Disclaimer: शेयर पर व्यू या सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)