scorecardresearch

SIP Losers : एसआईपी नहीं है मुनाफे की गारंटी, ये 5 म्यूचुअल फंड लगातार करा रहे घाटा, कहीं डूबे पैसे तो कहीं एफडी से भी कम रिटर्न

SIP Negative Return : ज्यादातर म्यूचुअल फंड स्कीम में SIP करने पर निवेशकों को लंबी अवधि में बेहतर या एनुअल बेसिस पर कम से कम डबल डिजिट में रिटर्न मिल रहा है. लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि SIP मुनाफे की गारंटी है.

SIP Negative Return : ज्यादातर म्यूचुअल फंड स्कीम में SIP करने पर निवेशकों को लंबी अवधि में बेहतर या एनुअल बेसिस पर कम से कम डबल डिजिट में रिटर्न मिल रहा है. लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि SIP मुनाफे की गारंटी है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Hyundai Motor India, Hyundai Motor India IPO, Hyundai Motor India GMP, Hyundai Motor India Share Allotment, हुंडई मोटर इंडिया, आईपीओ

SIP in Mutual Funds : म्यूचुअल फंड में सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान के जरिए निवेश को लंबी अवधि में मुनाफे की गारंटी के तौर पर देखा जाता है. (Pixabay)

Mutual Fund SIP Return : म्यूचुअल फंड में सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिए निवेश को लंबी अवधि में मुनाफे की गारंटी के तौर पर देखा जाता है. वैसे ज्यादातर म्यूचुअल फंड स्कीम में SIP करने पर निवेशकों को लंबी अवधि में बेहतर या एनुअल बेसिस पर कम से कम डबल डिजिट में रिटर्न मिल रहा है. लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि SIP मुनाफे की गारंटी है और इसमें निवेशकों का नुकसान नहीं हो सकता है. बाजार में ऐसी भी कुछ म्यूचुअल फंड स्कीम हैं, जिनमें 5 साल और 10 साल के SIP का रिटर्न या तो निगेटिव रहा है या एफडी से भी कम रहा. कुछ में निवेशकों का पैसा लगातार घट रहा है. हमने यहां ऐसी 5 स्कीम की जानकारी दी है. 

NPS : एनपीएस में भी है SIP टॉप अप जैसी सुविधा, रिटायरमेंट पर 3 गुना बढ़ जाएगी पेंशन, ये है कैलकुलेशन

Nippon India ETF Hang Seng BeES

Advertisment

निप्‍पॉन इंडिया ईटीएफ हैंगसेंग बीईईएस फंड 5 साल से 10 साल की अवधि में रिटर्न देने के मामले में टॉप लूजर्स रहा है. इस फंड में 5 साल का SIP रिटर्न निगेटिव में 1 फीसदी और 10 साल का SIP रिटर्न 1 फीसदी से भी कम रहा. वहीं वनटाइम इन्‍वेस्‍ट करने वालों को 5 साल में -1.30 फीसदी और 10 साल में 2.90 फीसदी रिटर्न मिला है. यह फंड 9 मार्च 2010 में लॉन्‍च हुआ था और लॉन्‍च होने के बाद से इसका रिटर्न 5.76% रहा है.

SIP कैलकुलेशन

5 साल का रिटर्न : -1% सालाना
मंथली SIP : 10,000 रुपये
5 साल में कुल निवेश : 6,00,000 रुपये
5 साल में SIP की वैल्‍यू : 5,84,918 रुपये 

10 साल का रिटर्न : 0.84% सालाना
मंथली SIP : 10,000 रुपये
10 साल में कुल निवेश : 12,00,000 रुपये
10 साल में SIP की वैल्‍यू : 12,51,979 रुपये 

SIP Return : 21 साल पुरानी 3 म्यूचुअल फंड स्‍कीम, 18% तक एनुअलाइज्ड रिटर्न, 10 हजार एसआईपी की 1.5 से 2 करोड़ हुई वैल्‍यू

DSP World Agriculture Fund

डीएसपी वर्ल्‍ड एग्रीकल्‍चर फंड भी 5 साल और 10 साल की अवधि में रिटर्न देने के मामले में लूजर रहा है. इस फंड में 5 साल का SIP रिटर्न -0.35 फीसदी और 10 साल का SIP रिटर्न 2.48 फीसदी रहा है. वहीं वनटाइम इन्‍वेस्‍ट करने वालों को 5 साल में 3 फीसदी और 10 साल में 2.81 फीसदी रिटर्न मिला है. यह फंड 2 जनवरी 2013 में लॉन्‍च हुआ था और लॉन्‍च होने के बाद से इसका रिटर्न 4 फीसदी से कम रहा है.

SIP कैलकुलेशन

5 साल का रिटर्न : -0.35% सालाना
मंथली SIP : 10,000 रुपये
5 साल में कुल निवेश : 6,00,000 रुपये
5 साल में SIP की वैल्‍यू : 5,94,696 रुपये 

10 साल का रिटर्न : 2.48% सालाना
मंथली SIP : 10,000 रुपये
10 साल में कुल निवेश : 12,00,000 रुपये
10 साल में SIP की वैल्‍यू : 13,60,973 रुपये 

Mutual Fund Return : 1000 रुपये मंथली SIP से बन गए 2 करोड़, एचडीएफसी म्यूचुअल फंड की स्कीम ने किया ये कमाल

PGIM India Emerging Markets Equity Fund 

पीजीआईएम इंडियार इमर्जिंग इक्विटी फंड 5 साल और 10 साल की अवधि में रिटर्न देने के मामले एफडी से भी पीछे रहा है. इस फंड में 5 साल का SIP रिटर्न 4.25 फीसदी और 10 साल का SIP रिटर्न 3.61 फीसदी रहा है. वहीं वनटाइम इन्‍वेस्‍ट करने वालों को 5 साल में 2.89 फीसदी और 10 साल में 3.20 फीसदी रिटर्न मिला है. यह फंड 1 जनवरी 2013 में लॉन्‍च हुआ था और लॉन्‍च होने के बाद से इसका रिटर्न 4.32 फीसदी रहा है.

SIP कैलकुलेशन

5 साल का रिटर्न : 4.25% सालाना
मंथली SIP : 10,000 रुपये
5 साल में कुल निवेश : 6,00,000 रुपये
5 साल में SIP की वैल्‍यू : 6,68,080 रुपये 

10 साल का रिटर्न : 3.61% सालाना
मंथली SIP : 10,000 रुपये
10 साल में कुल निवेश : 12,00,000 रुपये
10 साल में SIP की वैल्‍यू : 14,42,123 रुपये

Return : सबसे किफायती 10 म्यूचुअल फंड, रिटर्न चार्ट पर अव्वल, SIP में 24 से 30% सालाना बढ़ रहा है पैसा

Edelweiss Greater China Equity Off-shore Fund

एडेलवाइस ग्रेटर चाइना इक्विटी ऑफशोर फंड में 5 साल का SIP रिटर्न 3.76 फीसदी है, जो एफडी के आस पास है. जबकि 10 साल का SIP रिटर्न 4.89 फीसदी रहा है. वहीं वनटाइम इन्‍वेस्‍ट करने वालों को 5 साल में 4.44 फीसदी और 10 साल में 7.49 फीसदी रिटर्न मिला है. यह फंड 1 जनवरी 2013 को लॉन्‍च हुआ था और लॉन्‍च होने के बाद से इसका रिटर्न 8.59 फीसदी रहा है.

SIP कैलकुलेशन

5 साल का रिटर्न : -3.76% सालाना
मंथली SIP : 10,000 रुपये
5 साल में कुल निवेश : 6,00,000 रुपये
5 साल में SIP की वैल्‍यू : 5,45,170 रुपये 

10 साल का रिटर्न : 4.89% सालाना
मंथली SIP : 10,000 रुपये
10 साल में कुल निवेश : 12,00,000 रुपये
10 साल में SIP की वैल्‍यू : 15,40,840 रुपये

SIP in Index funds : टॉप 5 इंडेक्स फंड, हर फेज में हाई रिटर्न का ट्रैक रिकॉर्ड, लिस्ट में SBI और HDFC म्यूचुअल फंड की स्कीम भी

Franklin India Feeder - Templeton European Opportunities Fund 

फ्रैंकलिन इंडिया फीडर - टेम्‍पलेटॉन यूरोपीयन अपॉर्च्‍यूनिटीज फंड भी 5 साल और 10 साल की अवधि में रिटर्न देने में बहुत पीछे रह गया. इस फंड में 5 साल का SIP रिटर्न 7.67 फीसदी है, जो एफडी के आस पास है. जबकि 10 साल का SIP रिटर्न 4.17 फीसदी रहा है. वहीं वनटाइम इन्‍वेस्‍ट करने वालों को 5 साल में 4.38 फीसदी और 10 साल में 2.53 फीसदी रिटर्न मिला है. यह फंड 16 मई 2014 में लॉन्‍च हुआ था और लॉन्‍च होने के बाद से इसका रिटर्न 1.86 फीसदी रहा है.

SIP कैलकुलेशन

5 साल का रिटर्न : 7.67% सालाना
मंथली SIP : 10,000 रुपये
5 साल में कुल निवेश : 6,00,000 रुपये
5 साल में SIP की वैल्‍यू : 7,28,123 रुपये 

10 साल का रिटर्न : 4.17% सालाना
मंथली SIP : 10,000 रुपये
10 साल में कुल निवेश : 12,00,000 रुपये
10 साल में SIP की वैल्‍यू : 14,84,352 रुपये

(Source : value research)

Sip Sip Calculator Negative Compounding Mutual Fund